एलन मस्‍क के एक ट्वीट से डॉगेकॉइन में 25 फीसदी का उछाल, अब टोकन से खरीद सकेंगे टेस्‍ला प्रोडक्‍ट्स

Published : Jan 14, 2022, 02:34 PM IST
एलन मस्‍क के एक ट्वीट से डॉगेकॉइन में 25 फीसदी का उछाल, अब टोकन से खरीद सकेंगे टेस्‍ला प्रोडक्‍ट्स

सार

वास्‍तव में ईवी कार निर्माता कंपनी के सुपर बॉस एलन मस्‍क (Tesla Ceo Elon Musk) ने कहा कि अगर को टेस्‍ला का कोई प्रोडक्‍ट्स खरीदता है तो डॉगेकॉइन (Dogecoin Price) को स्‍वीकार किया जाएगा।

बिजनेस डेस्‍क। भले ही दुनिया की टॉप 15 क्रिप्‍टोकरेंसी की कीमत (Cryptocurrency Price) में गिरावट देखने को मिल रही हो, लेकिन एक टोकन ऐसा भी रहा जिसमें 25 फीसदी की तेजी देखने को मिल रही है। यह डिजिटल करेंसी और कोई नहीं बल्‍कि एलन मस्‍क (Elon Musk) की सबसे पसंदीदा डॉगेकॉइन (Dogecoin Price) है। वास्‍तव में ईवी कार निर्माता कंपनी के सुपर बॉस एलन मस्‍क (Tesla Ceo Elon Musk) ने कहा कि अगर को टेस्‍ला का कोई प्रोडक्‍ट्स खरीदता है तो डॉगेकॉइन को स्‍वीकार किया जाएगा। इस ऐलान के बाद डॉगेकॉइन की कीमत में 25 फीसदी का इजाफा देखने को मिल चुकी है। डॉगेकॉइन के दाम 0.1623 डॉलर से 0.2029 डॉलर पर पहुंच गए हैं।

 

 

एक हफ्ते में 30 फीसदी का दे चुकी है रिटर्न
अगर बात बीते एक हफ्ते की बात करें तो डॉगेकॉइन 30 फीसदी से ज्‍यादा रिटर्न दे चुकी हैं। मौजूदा समय में डॉगेकॉइन 14 फीसदी की तेजी के साथ 0.1946 डॉलर पर कारोबार कर रही है। जबकि जबकि एक महीने में दो फीसदी से ज्‍यादा का रिटर्न दिया है। जबकि इस साल यानी 2022 में डॉगेकॉइन 15 फीसदी का रिटर्न दे चुका है। टेस्‍ना के बॉस हमेशा से डॉगेकॉइन को बैक करते हुए दिखाई दिए हैं। जब जब भी एलन मस्‍क ने ट्वीट किया तब-तब डॉगेकॉइन की कीमत में तेजी देखने को मिली है।

यह भी पढ़ें:- मस्‍क, बेजोस, जुकरबर्ग जैसे टॉप टेक बिलेनियर्स के एक दिन में डूबे 2.7 लाख करोड़ रुपए

बाकी क्रिप्‍टोकरेंसी में गिरावट
अगर बात दूसरी क्रिप्‍टोकरेंसी की करें तो सभी गिरावट देखने को मिल रही है। आंकड़ों के अनुसार बिटकॉइन की कीमत में 3 फीसदी से ज्‍यादा की गिरावट देखने को मिल रही है। जिसकी वजह से दाम 42515 डॉलर पर आ गए हैं। इथेरियम की बात करें तो करीब 3 फीसदी की गिरावट देखने को मिल रही है। जबकि एक्‍सआरपी, सोलाना में दो फीसदी और टेरा में 4 फीसदी की गिरावट देखने को मिल रही है। श‍िबा एनु में भी 2 फीसदी से ज्‍यादा की गिरावट देखने को मिल रही है।

PREV

Recommended Stories

8वां वेतन आयोग कब लागू होगा? जानें सरकार की तरफ से लेटेस्ट अपडेट
तत्काल टिकट कंफर्म नहीं हुआ? घबराएं नहीं, ऐसे करें उसी दिन बुकिंग