एलन मस्‍क के एक ट्वीट से डॉगेकॉइन में 25 फीसदी का उछाल, अब टोकन से खरीद सकेंगे टेस्‍ला प्रोडक्‍ट्स

वास्‍तव में ईवी कार निर्माता कंपनी के सुपर बॉस एलन मस्‍क (Tesla Ceo Elon Musk) ने कहा कि अगर को टेस्‍ला का कोई प्रोडक्‍ट्स खरीदता है तो डॉगेकॉइन (Dogecoin Price) को स्‍वीकार किया जाएगा।

Asianet News Hindi | Published : Jan 14, 2022 9:04 AM IST

बिजनेस डेस्‍क। भले ही दुनिया की टॉप 15 क्रिप्‍टोकरेंसी की कीमत (Cryptocurrency Price) में गिरावट देखने को मिल रही हो, लेकिन एक टोकन ऐसा भी रहा जिसमें 25 फीसदी की तेजी देखने को मिल रही है। यह डिजिटल करेंसी और कोई नहीं बल्‍कि एलन मस्‍क (Elon Musk) की सबसे पसंदीदा डॉगेकॉइन (Dogecoin Price) है। वास्‍तव में ईवी कार निर्माता कंपनी के सुपर बॉस एलन मस्‍क (Tesla Ceo Elon Musk) ने कहा कि अगर को टेस्‍ला का कोई प्रोडक्‍ट्स खरीदता है तो डॉगेकॉइन को स्‍वीकार किया जाएगा। इस ऐलान के बाद डॉगेकॉइन की कीमत में 25 फीसदी का इजाफा देखने को मिल चुकी है। डॉगेकॉइन के दाम 0.1623 डॉलर से 0.2029 डॉलर पर पहुंच गए हैं।

 

Latest Videos

 

एक हफ्ते में 30 फीसदी का दे चुकी है रिटर्न
अगर बात बीते एक हफ्ते की बात करें तो डॉगेकॉइन 30 फीसदी से ज्‍यादा रिटर्न दे चुकी हैं। मौजूदा समय में डॉगेकॉइन 14 फीसदी की तेजी के साथ 0.1946 डॉलर पर कारोबार कर रही है। जबकि जबकि एक महीने में दो फीसदी से ज्‍यादा का रिटर्न दिया है। जबकि इस साल यानी 2022 में डॉगेकॉइन 15 फीसदी का रिटर्न दे चुका है। टेस्‍ना के बॉस हमेशा से डॉगेकॉइन को बैक करते हुए दिखाई दिए हैं। जब जब भी एलन मस्‍क ने ट्वीट किया तब-तब डॉगेकॉइन की कीमत में तेजी देखने को मिली है।

यह भी पढ़ें:- मस्‍क, बेजोस, जुकरबर्ग जैसे टॉप टेक बिलेनियर्स के एक दिन में डूबे 2.7 लाख करोड़ रुपए

बाकी क्रिप्‍टोकरेंसी में गिरावट
अगर बात दूसरी क्रिप्‍टोकरेंसी की करें तो सभी गिरावट देखने को मिल रही है। आंकड़ों के अनुसार बिटकॉइन की कीमत में 3 फीसदी से ज्‍यादा की गिरावट देखने को मिल रही है। जिसकी वजह से दाम 42515 डॉलर पर आ गए हैं। इथेरियम की बात करें तो करीब 3 फीसदी की गिरावट देखने को मिल रही है। जबकि एक्‍सआरपी, सोलाना में दो फीसदी और टेरा में 4 फीसदी की गिरावट देखने को मिल रही है। श‍िबा एनु में भी 2 फीसदी से ज्‍यादा की गिरावट देखने को मिल रही है।

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

कोलकाता केसः डॉक्टरों के आंदोलन पर ये क्या बोल गए ममता बनर्जी के मंत्री
कौन सी चीज को देखते ही PM Modi ने खरीद डाली। PM Vishwakarma
धारा 370 पर मोदी ने खुलेआम दिया चैलेंज #Shorts
अमेरिका में किया वादा निभाने हरियाणा के करनाल पहुंचे राहुल गांधी | Haryana Election
'कुत्ते की पूंछ की तरह सपा के दरिंदे भी...' जमकर सुना गए Yogi Adityanath #shorts