
बिजनेस डेस्क। भले ही आज क्रिप्टो बिल (Crypto Bill 2021) संसद में पेश ना किया गया हो, लेकिन एक बात सरकार ने साफ कर दी है कि वो बिटकॉइन (Bitcoin) को एक करेंसी के रूप में मान्यता नहीं देगी। वहीं सरकार ने इस बात को भी स्वीकार कर लिया है कि बिटकॉइन को लेकर कोई डाटा नहीं है। वैसे भारत के क्रिप्टो एक्सचेंज में बिटकॉइन के दाम (Bitcoin Price) में 3 फीसदी की तेजी के साथ कारोबार कर रहे हैं। आइए आपको भी बताते हैं कि आखिर सरकार ओर से क्रिप्टोकरेंसी और बिटकॉइन को लेकर और क्या जानकारी दी है।
सरकार के पास नहीं है डाटा
वित्त मंत्रालय की प्रमुख निर्मला सीतारमण ने संसद में एक सवाल के जवाब में कहा कि सरकार भारत में बिटकॉइन को करेंसी के रूप में मान्यता नहीं देगी। वहीं उन्होंने यह भी साफ कर दिया है कि सरकार के पास बिटकॉइन को लेकर कोई डाटा नहीं है। खास बात तो ये है कि सरकार की ओर ये जानकारी तब दी गई है जब संसद के शीत सत्र में क्रिप्टोकरेंसी बिल लाने की तैयारी हो रही है। जिसमें प्राइवेट क्रिप्टोकरेंसी पर लगाम लगाने का प्रस्ताव है। वहीं इस बिल के माध्यम से सरकारी डिजिटल करेंसी को लाने की तैयारी की जा रही है।
क्रिप्टोकरेंसी पर बिल लाने की तैयारी में सरकार
सरकार क्रिप्टो बिल 2021 के माध्यम से आरबीआई की डिजिटल करेंसी की मजबूत नींव तैयार करेगा। बिल को देखकर अनुमान लगाए जा रहे हैं कि सरकार सभी प्राइवेट क्रिप्टोकरेंसी को बैन कर देगी। वैसे अभी तक सरकार की ओर से प्राइवेट और पब्लिक क्रिप्टोकरेंसी की परिभाषा तय नहीं की है। जब इसकों लेकर लोकसभा की ओर से नोटिफिकेशन जारी हुआ था तो बिटकॉइन समेत सभी क्रिप्टोकरेंसी की कीमत में 25 फीसदी तक दाम गिर गए थे।
यह भी पढ़ें:- Bitcoin से लेकर Shiba Inu तक एक महीने में दिखी जबरदस्त गिरावट, किस Cryptocurrency ने पहुंचाया निवेशकों को नुकसान
मौजूदा समय में बिटकॉइन के दाम
अगर बात भारत के क्रिप्टोकरेंसी एक्सचेंजों की करें तो वजीरएक्स पर बिटकॉइन के दाम साढ़े तीन फीसदी की तेजी के साथ 43.79 लाख रुपए पर कारोबार कर रहा है। जबकि सैंड क्रिेप्टोकरें में 13 फीसदी की तेजी देखने को मिल रही है। इथेरियम के दाम में 5 फीसदी का इजाफा देखने को मिल रहा है। आईओएसटी में 18 फीसदी की तेजी देखने को मिल रही है।
व्यापार समाचार: Read latest business news in Hindi, Investment News, Insurance News, Personal Finance Tips & Budget News Live Updates at Asianet Hindi News