क्रिसमस फ्लोकी X (Christmas Floki X) में करीब 750 फीसदी की तेजी देखने को मिल चुकी है। जीएक्स चेन (GXChain) बीते 24 घंटे निवेशकों को 600 फीसदी से ज्यादा का रिटर्न दे चुका है।
बिजनेस डेस्क। बीते 24 घंटे के कारोबार में कुछ क्रिप्टोकरेंसीज (Cryptocurrencies) ने निवेशकों को शानदार रिटर्न दिया है। प्रिंस फ्लोकी वी2 (Prince Floki V2) 1000 फीसदी का उछाल ले चुका है। क्रिसमस फ्लोकी X (Christmas Floki X) में करीब 750 फीसदी की तेजी देखने को मिल चुकी है। जीएक्स चेन (GXChain) बीते 24 घंटे निवेशकों को 600 फीसदी से ज्यादा का रिटर्न दे चुका है। वहीं दूसरी ओर दुनिया की 10 सबसे बड़ी क्रिप्टोकरेंसीज में सिर्फ कारडानो (Cardano) ही ऐसी करेंसी है जो 10 फीसदी की तेजी के साथ कारोबार कर रही है। वर्ना बाकी में 1 फीसदी से 2 फीसदी की ही तेजी देखने को मिल रही है। आइए आपको भी बताते हैं कि क्रिप्टोमार्केट किस तरह का कारोबार कर रहा है।
ये दे रही हैं जबरदस्त रिटर्न
कॉइन मार्केट के आंकड़ों के अनुसार आज प्रिंस फ्लोकी वी2 में 1000 फीसदी से ज्यादा का रिटर्न देखने को मिल रहा है। इस ऑल्ट कॉइन में हाल फिलहाल में अच्छी तेजी देखने को मिल रही है। मौजूदा समय में इसमें 1016 फीसदी की तेजी है और 0.0000001029 डॉलर पर कारोबार कर रहा है। वहीं दूसरी ओर क्रिसमस फ्लोकी एक्स में करीब 750 फीसदी की तेजी देखने को मिल रही है। जिसकी वजह से इसके दाम 0.00000001738 डॉलर पर आ गए हैं। वहीं तीसरी करेंसी का नाम है जीएक्स चेन, जिसमें 600 फीसदी से ज्यादा की तेजी का माहौल बना हुआ है। और मौजूदा समय में 4.38 डॉलर पर कारोबार कर रही है। ताज्जु बात तो ये है कि 2 दिसंबर को इस कॉइन की कीमत एक डॉलर से भी कम थी। लेकिन दो दिनों में इसमें जबरदस्त इजाफा देखने को मिला है।
दुनिया की टॉप टेन करेंसी का हाल
वहीं बात दुनिया की टॉप टेन करेंसी की करें तो बिटकॉइन से लेकर डॉगेकॉइन कुछ ही ऐसी करेंसी है जो अच्छी तेजी दिखा रही हैं, वर्ना सभी फ्लैट लेवल पर कारोबार कर रही हैं। टॉप टेन में 6वें पायदान पर मौजूदा कारडानो में करीब 10 फीसदी की तेजी देखने को मिल रही है। जबकि सोलाना में 2.56 फीसदी और डॉगेकॉइन 1.68 फीसदी और पोल्का डॉट में एक फीसदी का इजाफा देखने को मिल रहा है। बिटकॉइन, इथेरियम, बायनैंस, टीथर, एक्सआरपी, यूएसडी कॉइन में एक फीसदी से कम का रिटर्न देखने को मिल रहा है।
यह भी पढ़ें:- Euro Shiba Inu ने निवेशकों पर की पैसों की बारिश, 24 घंटे में दिया 25 हजार फीसदी का रिटर्न
भारत में इनमें देखने को मिल रही है तेजी
वहीं बात भारत के एक्सचेंजों की करें तो कई करेंसी में तेजी देखने को मिल रही है। डब्ल्यूआरएक्स की कीमत में 37 फीसदी की तेजी देखने को मिल रही है। वहीं बिटकॉइन के दाम में 4 फीसदी इजाफा देखने को मिल रहा है। शिबा इनु में 11 फीसदी और मैटिक में 32 फीसदी की तेजी देखने को मिल रही है। डॉगेकॉइन में 8 फीसदी की तेजी देखने को मिल रही है।