Dogecoin से खरीद पाएंगे Tesla की गाड़ी, Elon Musk ने कुछ ऐसी दी जानकारी

Published : Dec 14, 2021, 06:03 PM IST
Dogecoin से खरीद पाएंगे Tesla की गाड़ी, Elon Musk ने कुछ ऐसी दी जानकारी

सार

ग्‍लोबल रेगुलेटर्स को चिंता है कि प्राइवेट करेंसीज (Private Cryptocurrencies) में तेजी फाइनेंश‍ियल वित्तीय और मॉनेटरी सिस्‍टम के उनके नियंत्रण को कमजोर कर सकती है, सिस्‍टमैटिक रिस्‍क को बढ़ा सकती है, फाइनेंश‍ियल क्राइम को बढ़ावा दे सकती है। साथ ही निवेशकों को मोटा नुकसान पहुंचा सकती है।

बिजनेस डेस्‍क। टेस्ला के संस्थापक और अरबपति एलन मस्क (Tesla CEO) ने मंगलवार को कहा कि इलेक्ट्रिक कार निर्माता टेस्टिंग के आधार पर मर्चेंडाइज के लिए डिजिटल करेंसी डॉगकोइन (Dogecoin) स्वीकार करेगा। इस बयान के बाद डॉगेकॉइन में 46 फीसदी से ज्‍यादा तेजी देखने को मिल चुकी है। मौजूदा समय में इस करेंसी में 30 फीसदी से ज्‍यादा तेजी देखने को मिल रही है। आपको बता दें क‍ि क्रिप्टोकरेंसी मार्केट (Cryptocurrency Market) में अक्सर मस्क के ट्वीट के बाद इस साल बड़े उतार-चढ़ाव देखे गए हैं ।

मस्‍क ने कियाा ट्वीट
मस्क ने ट्विटर पर लिखा, "टेस्ला डोगे के साथ कुछ मर्चेंट को खरीदने योग्य बनाएगी और देखें कि यह कैसा चल रहा है। क्रिप्टोकरेंसी ने दुनिया भर के रेगुलेटर्स का गुस्‍सा देखा है। उसके बाद भी यह क्रिप्‍टोकरेंसी रिकॉर्ड हाई पर क‍ारोबार करने में कामयाब रही है। ग्‍लोबल रेगुलेटर्स को चिंता है कि प्राइवेट करेंसीज में तेजी फाइनेंश‍ियल वित्तीय और मॉनेटरी सिस्‍टम के उनके नियंत्रण को कमजोर कर सकती है, सिस्‍टमैटिक रिस्‍क को बढ़ा सकती है, फाइनेंश‍ियल क्राइम को बढ़ावा दे सकती है। साथ ही निवेशकों को मोटा नुकसान पहुंचा सकती है।

डॉगेकॉइन में आया बड़ा उछाल
डॉगेकॉइन को लेकर किए गए ट्वीट के बाद इसमें 46 फीसदी से ज्‍यादा की तेजी देखने को मिल चुकी है। 24 घंटे के पहले डॉगेकॉइन के दाम 0.15 डॉलर पर थे। जो कारोबारी सत्र के दौरान 0.22 डॉलर पर पहुंच गए। मौजूदा समय शाम 5 बजकर 30 मिनट पर डॉगेकॉइन के दाम 30 फीसदी से ज्‍यादा की तेजी के साथ 0.21 डॉलर पर कारोबार कर रहा था। जबकि दुनिया की बाकी क्रिप्‍टोकरेंसी में गिरावट का माहौल बना हुआ है।  

यह भी पढ़ें:- लगातार पांचवे हफ्ते Bitcoin में गिरावट, ऑल टाइम हाई से 30 फीसदी नीचे

रेगुलेटरी फाइलिंग में दी जानकारी  
सोमवार को मस्‍क ने अपनी रेगुलेटरी फाइलिंग में कहा कि टेस्ला में अपनी हिस्सेदारी का हिस्सा बेच रहा है, कंपनी के अपने सबसे हालिया लेनदेन में 906.5 मिलियन डॉलर के शेयर बेच रहा है। नवंबर की शुरुआत में मस्क ने ट्विटर पर अपनी 10 फीसदी हिस्सेदारी का निपटान करने का वादा करने के बाद से टेस्ला के शेयरों में 21 फीसदी की गिरावट आ चुकी है।

PREV

Recommended Stories

IndiGo Owner: 28 की उम्र में सबकुछ खोने वाला लड़का कैसे बना No.1 एयरलाइन का बॉस?
Train Ticket Discount: ट्रेन टिकट पर पाएं जबरदस्त छूट, जानें ऑफर