बिटकॉइन (Bitcoin Price) औैर इथेरियम (Ethereum Price) की करें तो दोनों ने बीते हफ्ते में करीब 15 फीसदी का रिटर्न दिया है। जबकि टेरा (Terra Price) का यही रिटर्न 70 फीसदी का देखने को मिला है।
बिजनेस डेस्क। बीते एक हफ्ते में ही नहीं बल्कि एक महीने में कुछ क्रिप्टोकरेंसी मार्केट (Cryptocurrency Market) काफी अच्छा परफॉर्म कर रहा है। कछ करेंसी में एवरेज प्रदर्शन किया है तो कुछ का रिटर्न काफी शानदार रहा है। अगर बात बिटकॉइन (Bitcoin Price) औैर इथेरियम (Ethereum Price) की करें तो दोनों ने बीते हफ्ते में करीब 15 फीसदी का रिटर्न दिया है। जबकि टेरा (Terra Price) का यही रिटर्न 70 फीसदी का देखने को मिला है। पिछले एक महीने में टेरा की कीमत दोगुनी से अधिक हो गई है। बीते एक महीने में टेरा के दाम 44 डॉलर से 115 फीसदी बढ़कर 95 डॉलर पर कारोबार कर रहा है। टेरा एक डिसेंट्रीलाइज फानेंस पेमेंट नेटवर्क है जो ब्लॉकचेन पर ट्रेडिशनल पेमेंट स्टैक को रि-बिल्ड करता है।
2022 में 12 फीसदी से ज्यादा की तेजी
ष्टशद्बठ्ठद्दद्गष्द्मश के अनुसार, दिसंबर 2020 तक, नेटवर्क ने 2 मिलियन से अधिक यूजर्स के लिए अनुमानित 299 बिलियन डॉलर का ट्रांजेक्शन किया है। टेरा अब तक 2022 में 12फीसदी से ज्यादा की तेजी देख चुका है। इसके मुकाबले सबसे लोकप्रिय क्रिप्टो बिटकॉइन उइस दौरान लगभग 4 फीसदी की गिरावट के साथ कारोबार कर रहा है। टेरा अपने आलटाइम हाई 103 डॉलर से करीब आठ फीसदी दूर है।
यह भी पढ़ेंः- Sovereign Gold Bond पर मिल रही हैै 2000 रुपए की छूट, क्या आपने किया हैै निवेश?
बीते सात दिन में इन करेंसी में तेजी
वहीं दूसरी ओरबीते सात दिन में बाकी करेंसी में भी तेजी देखने को मिल चुकी है। आंकड़ों के अनुसार इथेरियम में एक हफ्ते में 10 फीसदी का रिटर्न दे चुका है। जबकि बायनेंस कॉइन में आठ फीसदी की तेजी देखने को मिल चुकी है। सोलाना ने भी 7 दिन में 13 फीसदी का रिटर्न दिया है। वहीं दूसरी ओर शिबा इनु और डॉगेकॉइन में बीते एक हफ्ते में एक फीसदी की गिरावट देखने को मिली है।
यह भी पढ़ेंः- SBI Tax Saving Fixed Deposit Scheme के माध्यम से इस तरह से बचा सकते हैं Income Tax
जियो पॉलिटिकल टेंशन की वजह से अस्थिरता
रूस-यूक्रेन संकट के कारण बढ़ते जियो पॉलिटिकल टेंशन के बीच व्यापक बाजार बिकवाली से क्रिप्टोकरेंसी में हालिया अस्थिरता आई है। अस्थिरता की एक वजह और भी है। फेड की ओर से साफ संकेत दे दिए हैं कि वो इस साल ब्याज दरों में करीब सात गुना का इजाफा कर सकता है। जानकारों की मानें तो फेड अगर ब्याज दरों में इजाफा करता है तो महंगाई से निपटने में काफी मदद मिल सकती है।