Ukraine Russia Tension ने बढ़ाई क्रिप्‍टोकरेंसी इंवेस्‍टर्स की मुसीबत, बिटकॉइन समेत कई करेंसी क्रैश

Ukraine Russia Tension के बीच क्रिप्‍टोकरेंसी इंवेस्‍टर्स (Cryptocurrency Investors) के सामने बड़ी मुसीबत खड़ी हो गई है। बिटकॉइन (Bitcoin), इथेरियम (Ethereum) और दुनिया की बाकी करेंसी की ओर बढ़ गई है। इनमें मंगलवार को 5 से 17 फीसदी की गिरावट देखने को मिल रही है।

Ukraine Russia Tensions बढ़ने से क्रिप्‍टोकरेंसी इंवेस्‍टर्स (Cryptocurrency Investors) की चुनौतियां भी बढती जा रही है। क्रिप्‍टोकरेंसी मार्केट (Cryptocurrency Market) बड़े क्रैश की ओर बढ़ रहा है। मंगलवार को बिटकॉइन (Bitcoin), इथेरियम (Ethereum) समेत तमाम बड़ी करेंसी में 5 फीसदी से लेकर 17 फीसदी तक की गिरावट देखने को मिल रही है। जानकारों की मानें तो संकट गहराने से क्रिप्‍टोकरेंसी मार्केट में और भी गिरावट देखने को मिल सकती है। वहीं दूसरी ओर इंवेस्‍टर्स सेफ हैवन यानी गोल्‍ड और सिल्‍वर इंवेस्‍टमेंट की ओर बढ़ रहे हैं। क्रिप्‍टोकरेंसी से पैसा निकालकर गोल्‍ड, सिल्‍वर और क्रूड ऑयल में इंवेस्‍ट कर रहे हैं। आइए आपको भी बताते हैं कि इंटनेशनल मार्केट और भारतीय बाजारों में क्रिप्‍टोकरेंसी के दाम क्‍या हो गए हैं।

बिटकॉइन 37000 डॉलर से नीचे
दुनिया की सबसे बड़ी क्रिप्‍टोकरेंसी बिटकॉइन की कीमत 37 हजार डॉलर से नीचे आ गई है। दुनिया की सबसे बड़ी और सबसे लोकप्रिय क्रिप्टोकरेंसी 6 फीसदी गिरकर 36,674 हो गई। बिटकॉइन अब तक 2022 में लगभग 20 फीसदी नीचे है, जबकि यह अभी भी नवंबर 2021 में अपने रिकॉर्ड हाई 69,000 डॉलर से 47 फीसदी से अधिक दूर है। अगर बात ग्‍लोबल क्रिप्‍टो मार्केट की करें तो करीब 7 फीसदी नीचे आ चुका है और 1.65 ट्रिलियन डॉलर का नुकसान हो चुका है।

Latest Videos

यह भी पढ़ें:- Gold Silver Price, 22 Feb 2022: युक्रेन संकट के बीच दिल्‍ली समेत एक दर्जन शहरों में कितने हुए सोना और चांदी के दाम

बाकी करेंसी के दाम भी गिरे
दुनिया की दूसरी सबसे बड़ी क्रिप्‍टोकरेंसी इथेरियम भी 7 फीसदी से ज्‍यादा गिरकर  2,560 हो गई। इस बीच, डॉगकोइन की कीमत 10  से अधिक गिरकर 0.12 डॉलर हो गई, जबकि शीबा इनु भी लगभग 13 फीसदी गिरकर 0.000023 डॉलर हो गई। अन्य सिक्कों का प्रदर्शन भी सोलाना, एक्सआरपी, टेरा, हिमस्खलन, तारकीय, कार्डानो, पॉलीगॉन, पोलकाडॉट की कीमतों में 5-17 फीसदी की कटौती के साथ कारोबार कर रहा था।

यह भी पढ़ें:- Petrol Diesel Price Today, 22 Feb 2022: Crude Oil सातवें आसमान पर, जानें 11 शहरों में कितने हैं Fuel Price

भारत में बिटकॉइन 30 लाख से नीचे
वहीं दूसरी ओर बिटकॉइन के दाम 30 लाख से नीचे आ गए हैं। आज बिटकॉइन 4 फीसदी से ज्‍यादा की गिरावट के साथ 29.60 रुपए पर है। जबकि इथेरियम की कीमत करीब 5 फीसदी की गिरावट के साथ 2 लाख रुपए से कुछ ज्‍यादा है। कार्डानो की कीमत में 11 फीसदी से ज्‍यादा की गिरावट देखने को मिल रही है। जिसके दाम 68 रुपए पर आ गए हैं। बायनेंस कॉइन करीब 8 फीसदी की गिरावट के साथ 28500 रुपए पर कारोबार कर रहा है। एक्‍सआरपी 11 फीसदी से ज्‍यादा की गिरावट के साथ करीब 56 रुपए पर कारोबार कर रही है। पोल्‍काडॉट के दाम 7 फीसदी तक गिर गए हैं और दाम 1287 रुपए से नीचे आ गए हैं। डॉगेकॉइन 7 फीसदी से ज्‍यादा की गिरावट के साथ 10 रुपए पर कारोबार कर रहा है।

 

Share this article
click me!

Latest Videos

LIVE 🔴: रविशंकर प्रसाद ने भाजपा मुख्यालय में एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित किया | Baba Saheb |
Pushpa 2 Reel Vs Real: अल्लू अर्जुन से फिर पूछताछ, क्या चाहती है सरकार? । Allu Arjun
हिंदुओं पर हमले से लेकर शेख हसीना तक, क्यों भारत के साथ टकराव के मूड में बांग्लादेश?
LIVE 🔴: कैथोलिक बिशप्स कॉन्फ्रेंस ऑफ इंडिया द्वारा आयोजित क्रिसमस समारोह में पीएम मोदी का भाषण
ऐसा क्या बोले राजनाथ सिंह सभा में लगने लगे 'योगी बाबा' के नारे #Shorts #rajnathsingh