मोटरसाइकिल बिक्री के लिहाज से अच्छा नहीं रहा दिसंबर, रॉयल एनफील्ड की बिक्री 13 प्रतिशत घटी

Published : Jan 02, 2020, 06:04 PM IST
मोटरसाइकिल बिक्री के लिहाज से अच्छा नहीं रहा दिसंबर, रॉयल एनफील्ड की बिक्री 13 प्रतिशत घटी

सार

रॉयल एनफील्ड की कुल बिक्री दिसंबर महीने में 13 प्रतिशत गिरकर 50,416 इकाइयों पर रही। एक साल पहले की इसी महीने में उसने 58,278 गाड़ियों की बिक्री की थी  

नई दिल्ली:  रॉयल एनफील्ड की कुल बिक्री दिसंबर महीने में 13 प्रतिशत गिरकर 50,416 इकाइयों पर रही। एक साल पहले की इसी महीने में उसने 58,278 गाड़ियों की बिक्री की थी। कंपनी ने बृहस्पतिवार को बयान में कहा दिसंबर में उसकी घरेलू बाजार में बिक्री 13 प्रतिशत गिरकर 48,489 इकाइयों पर रही, जो कि एक साल पहले इसी महीने 56,026 इकाई पर थी।

इस दौरान, निर्यात 14 प्रतिशत गिरकर 1,927 इकाइयों पर रहा। एक साल पहले दिसंबर में 2,252 गाड़ियों का निर्यात किया गया था।

टीवीएस की भी घटी बिक्री

टीवीएस मोटर कंपनी की बिक्री दिसंबर महीने में 14.67 प्रतिशत घटकर 2,31,571 इकाई रह गई। कंपनी ने बृहस्पतिवार को जारी बयान में यह जानकारी दी। इससे पिछले साल के समान महीने में कंपनी ने 2,71,395 वाहन बेचे थे।

दिसंबर में कंपनी की दोपहिया बिक्री 16.65 प्रतिशत घटकर 2,15,619 इकाई रह गई, जो दिसंबर, 2018 में 2,58,709 इकाई रही थी। घरेलू बाजार में कंपनी की दोपहिया बिक्री 25 प्रतिशत घटकर 1,57,244 इकाई रह गई, जो दिसंबर, 2018 में 2,09,906 इकाई रही थी।

कंपनी की मोटरसाइकिल बिक्री घटकर 93,697 इकाई रह गई, जो एक साल पहले समान महीने में 1,07,189 इकाई रही थी। इसी तरह कंपनी की स्कूटर बिक्री भी घटकर 74,716 इकाई रह गई, जो दिसंबर, 2018 में 91,480 इकाई रही थी। कंपनी की तिपहिया बिक्री 26 प्रतिशत बढ़कर 15,952 इकाई रही, जो एक साल पहले समान महीने में 12,686 इकाई थी।

कंपनी ने कहा कि दिसंबर में उसका कुल निर्यात 22 प्रतिशत बढ़कर 73,512 इकाई रहा, जो एक साल पहले समान महीने में 60,262 इकाई रहा था।

(फाइल फोटो)
 

PREV

व्यापार समाचार: Read latest business news in Hindi, Investment News, Insurance News, Personal Finance Tips & Budget News Live Updates at Asianet Hindi News

Recommended Stories

10X10 के कमरे से शुरू करें ये 5 बिजनेस, Day-1 से होगी खूब कमाई!
ALERT! सिर्फ एक कॉल और सालों की कमाई साफ, जानें इंश्योरेंस स्कैम से कैसे बचें