
मुंबई: नए साल के पहले दिन रुपया बढ़त के साथ खुला और बुधवार को शुरुआती कारोबार में अमेरिकी मुद्रा के मुकाबले सात पैसे चढ़कर 71.29 रुपये प्रति डॉलर पर पहुंच गया। अमेरिका - चीन व्यापार समझौते को लेकर सकारात्मक रुख से निवेशकों की धारणा मजबूत हुई। मुद्रा कारोबारियों ने कहा कि कच्चे तेल की कीमतों में नरमी और घरेलू शेयर बाजार की अच्छी शुरुआत से भी रुपये को समर्थन मिला।
अंतरबैंक विदेशी मुद्रा बाजार में , रुपया अमेरिकी मुद्रा की तुलना में बढ़त के साथ 71.30 रुपये प्रति डॉलर पर खुला और शुरुआती कारोबार में बढ़कर 71.29 रुपये पर पहुंच गया। यह पिछले कारोबार दिन के बंद से सात पैसे बढ़कर चल रहा था।
अमेरिका - चीन व्यापार समझौते से मिली रुपये को मजबूती-
रुपया मंगलवार को 71.36 रुपये प्रति डॉलर पर बंद हुआ था। कारोबारियों ने कहा कि अमेरिका - चीन व्यापार समझौते पर सकारात्मक रुख से रुपया को मजबूती मिली। अमेरिका और चीन के बीच एक नए आंशिक व्यापार समझौते पर अगले महीने के मध्य में हस्ताक्षर किए जाएंगे। अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने मंगवालर को यह बात कही।
कच्चा तेल का भाव 1 प्रतिशत गिरा-
अंतरराष्ट्रीय खनिज तेल बाजार में ब्रेंट कच्चा तेल का वायदा भाव 1 प्रतिशत गिरकर 66 डॉलर प्रति बैरल पर चल रहा था। शेयर बाजार के पास मौजूद आरंभिक आंकड़ों के मुताबिक , विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों ने मंगलवार को शुद्ध रूप से 1,265.10 करोड़ रुपये के शेयर बेचे।
(यह खबर समाचार एजेंसी भाषा की है, एशियानेट हिंदी टीम ने सिर्फ हेडलाइन में बदलाव किया है।)
व्यापार समाचार: Read latest business news in Hindi, Investment News, Insurance News, Personal Finance Tips & Budget News Live Updates at Asianet Hindi News