मोटरसाइकिल बिक्री के लिहाज से अच्छा नहीं रहा दिसंबर, रॉयल एनफील्ड की बिक्री 13 प्रतिशत घटी

रॉयल एनफील्ड की कुल बिक्री दिसंबर महीने में 13 प्रतिशत गिरकर 50,416 इकाइयों पर रही। एक साल पहले की इसी महीने में उसने 58,278 गाड़ियों की बिक्री की थी
 

नई दिल्ली:  रॉयल एनफील्ड की कुल बिक्री दिसंबर महीने में 13 प्रतिशत गिरकर 50,416 इकाइयों पर रही। एक साल पहले की इसी महीने में उसने 58,278 गाड़ियों की बिक्री की थी। कंपनी ने बृहस्पतिवार को बयान में कहा दिसंबर में उसकी घरेलू बाजार में बिक्री 13 प्रतिशत गिरकर 48,489 इकाइयों पर रही, जो कि एक साल पहले इसी महीने 56,026 इकाई पर थी।

इस दौरान, निर्यात 14 प्रतिशत गिरकर 1,927 इकाइयों पर रहा। एक साल पहले दिसंबर में 2,252 गाड़ियों का निर्यात किया गया था।

Latest Videos

टीवीएस की भी घटी बिक्री

टीवीएस मोटर कंपनी की बिक्री दिसंबर महीने में 14.67 प्रतिशत घटकर 2,31,571 इकाई रह गई। कंपनी ने बृहस्पतिवार को जारी बयान में यह जानकारी दी। इससे पिछले साल के समान महीने में कंपनी ने 2,71,395 वाहन बेचे थे।

दिसंबर में कंपनी की दोपहिया बिक्री 16.65 प्रतिशत घटकर 2,15,619 इकाई रह गई, जो दिसंबर, 2018 में 2,58,709 इकाई रही थी। घरेलू बाजार में कंपनी की दोपहिया बिक्री 25 प्रतिशत घटकर 1,57,244 इकाई रह गई, जो दिसंबर, 2018 में 2,09,906 इकाई रही थी।

कंपनी की मोटरसाइकिल बिक्री घटकर 93,697 इकाई रह गई, जो एक साल पहले समान महीने में 1,07,189 इकाई रही थी। इसी तरह कंपनी की स्कूटर बिक्री भी घटकर 74,716 इकाई रह गई, जो दिसंबर, 2018 में 91,480 इकाई रही थी। कंपनी की तिपहिया बिक्री 26 प्रतिशत बढ़कर 15,952 इकाई रही, जो एक साल पहले समान महीने में 12,686 इकाई थी।

कंपनी ने कहा कि दिसंबर में उसका कुल निर्यात 22 प्रतिशत बढ़कर 73,512 इकाई रहा, जो एक साल पहले समान महीने में 60,262 इकाई रहा था।

(फाइल फोटो)
 

Share this article
click me!

Latest Videos

तो क्या खत्म हुआ एकनाथ शिंदे का युग? फडणवीस सरकार में कैसे घटा पूर्व CM का कद? । Eknath Shinde
कुवैत के लिए रवाना हुए मोदी, 43 साल के बाद पहली बार यहां जा रहे भारतीय PM
जयपुर हादसे में सबसे बड़ा खुलासा: सच हिलाकर रख देगा, पुलिस भी हो गई शॉक्ड
चुनाव से पहले केजरीवाल ने खेला दलित कार्ड, लॉन्च की अंबेडकर स्कॉलरशिप योजना
Christmas Tradition: लाल कपड़े ही क्यों पहनते हैं सांता क्लॉज? । Santa Claus । 25 December