DDA Housing Scheme: दिल्ली में घर लेना हुआ आसान, 10 लाख इनकम वाले भी कर सकेंगे डीडीए फ्लैट के लिए अप्लाय

DDA फ्लैट लेने का दायरा अब बढ़ गया है। इसका मतलब यह कि अगर आप भी दिल्ली में घर लेना चाहते हैं, तो यह आपके लिए खुशखबरी है। दिल्ली विकास प्राधिकरण ने इसे काफी आसान बना दिया है। 

बिजनेस डेस्कः दिल्ली में फ्लैट/घर लेने की ख्वाहिश हर किसी की होती है। अगर आप भी दिल्ली में घर लेना चाहते हैं, तो दिल्ली विकास प्राधिकरण के फ्लैट खरीद सकते हैं। विभाग ने इसको लेकर एक राहत भरी खबर दी है। इसके तहत अब सालाना 10 लाख की आय वाले परिवार भी दिल्ली विकास प्राधिकरण (Delhi Development Authority- DDA) के ईडब्ल्यूएस फ्लैट ले सकेंगे। बुधवार को उप राज्यपाल वीके सक्सेना की अध्यक्षता में डीडीए की बोर्ड बैठक हुई। इसमें ही निर्णय लिया गया कि ईडब्ल्यूएस फ्लैट की खरीद के लिए तीन लाख रुपये तक की आय का पैमाना अबसे लागू नहीं होगा। 

DDA Flat के आवंटन की प्रक्रिया होगी आसान
जानकारी दें कि डीडीए अब ईडब्ल्यूएस श्रेणी के घरों के आवंटन को और आसान बनाने जा रहा है। इससे आवेदकों को काफी सुविधा होगी। अथॉरिटी ने तीन लाख रुपये से कम की वार्षिक व्यक्तिगत आय (Annual Personal Income) की जरूरत को समाप्त कर दिया है। अभी तक ईडब्ल्यूएस के तहत आवंटन की मांग करने वाले आवेदकों को दो दस्तावेज जमा करने की आवश्यकता होती थी। इससे यह प्रमाण देना होता था कि आवेदन देने वाले की सालाना इनकम 3 लाख रुपए से कम है। इसके साथ ही आवेदनकर्ता यह जानकारी देते थे कि उनकी पारिवारिक इनकम 10 लाख रुपये से कम है। इससे लोगों को प्रमाण पत्र प्राप्त करने में काफी कठिनाई होती थी। क्योंकि उनमें से अधिकांश ऐसे लोग होते थे, जो आईटीआर रिटर्न नहीं फाइल करते थे। 

Latest Videos

देश के लोगों को होगा फायदा
ऐसे लोग जो आईटीआर के दायरे में नहीं आते थे, उनके लिए फॉर्म 16 लेकर अपनी आय को दिखाना काफी मुश्किल भरा काम होता था। लोगों की व्यक्तिगत आय को प्रमाणित करने वाले और दूसरे कोई उपाय भी नहीं होते थे। इसलिए अब  ईडब्ल्यूएस फ्लैट 10 लाख रुपये से कम वार्षिक पारिवारिक आय के आधार पर आवंटित किए जाएंगे। 

यह भी पढ़ें- Petrol Diesel Price: आम लोगों को महंगाई से राहत दे सकती है सरकार, पेट्रोल और डीजल होगा 5 रुपए तक सस्ता

Share this article
click me!

Latest Videos

जेल से बाहर क्यों है Adani? Rahul Gandhi ने सवाल का दे दिया जवाब #Shorts
'मणिपुर को तबाह करने में मोदी साझेदार' कांग्रेस ने पूछा क्यों फूल रहे पीएम और अमित शाह के हाथ-पांव?
UP bypoll Election 2024: 3 सीटें जहां BJP के अपनों ने बढ़ाई टेंशन, होने जा रहा बड़ा नुकसान!
'गौतम अडानी गिरफ्तार हों' Rahul Gandhi ने PM Modi पर लगाया एक और बड़ा आरोप
Congress LIVE: राहुल गांधी द्वारा कांग्रेस पार्टी की ब्रीफिंग