रक्षा बंधन के मौके पर 11 अगस्त को दिल्ली का थोक बाजार बंद, खुली रहेंगी खुदरा दुकानें

दिल्ली में रक्षा बंधन के मौके पर थोक दुकानें 11 अगस्त को बंद रखी जाएंगी। इस बारे में व्यापारी संघ ने कहा है कि रक्षा बंधन दो दिन होने के कारण दुकानदार संशय में थे कि कब दुकान खुली रखनी है और कब बंद। 

बिजनेस डेस्कः रक्षाबंधन (Raksha Bandhan 2022) के मौके पर 11 अगस्त को दिल्ली के थोक बाजार बंद रहेंगे। व्यापारियों के एक संगठन ने बुधवार को इस बात का ऐलान किया है। व्यापारी संगठन ने कहा है कि चूंकि रक्षा बंधन दो दिन 11 और 12 अगस्त को मनाया जा रहा है। इस कारण व्यापारी समझ नहीं पा रहे थे कि दुकान किस दिन बंद रखना है और किस दिन खुला रखना है। इस ऐलान के बाद व्यापारियों ने 11 अगस्त को अपने थोक दुकानों को बंद रखा है। 

व्यापारी संघ से हुई बातचीत
चैंबर ऑफ ट्रेड एंड इंडस्ट्री (सीटीआई) के अध्यक्ष बृजेश गोयल ने एक बयान में कहा कि रक्षा बंधन के मौके पर गुरुवार को दिल्ली के थोक बाजार बंद रहेंगे। लेकिन खुदरा बाजार दोनों दिन खुले रहेंगे। उन्होंने आगे कहा कि रक्षा बंधन के मौके पर दिल्ली के थोक बाजारों में हमेशा छुट्टी रहती है। लेकिन इस बार रक्षा बंधन दो दिन होने के कारण व्यापारियों में संशय था कि दुकानों को किस दिन बंद रखना है। उन्होंने कहा कि सीटीआई ने सभी बड़े बाजार संघों के सदस्यों से बात की थी। इसको लेकर बातचीत के बाद सहमति बनी कि 11 अगस्त को दुकानों को बंद रखा जाएगा। 

Latest Videos

इन जगहों पर दुकानें रहेंगी बंद
उन्होंने कहा है कि कश्मीरी गेट, गांधी नगर, चांदनी चौक कुचा महाजनी मार्केट, भगीरथ प्लेस इलेक्ट्रिक मार्केट, चावड़ी बाजार स्टील मार्केट, नया बाजार, खारी बावली समेत अन्य थोक बाजार 11 अगस्त को बंद रहेंगे। जबकि चांदनी चौक और सदर बाजार में मुख्य सड़क पर खुदरा दुकानों को खुला रखा जाएगा। सीटीआई ने आगे कहा कि कमला नगर, कनॉट प्लेस, सरोजिनी नगर, राजौरी गार्डन, लाजपत नगर, साउथ एक्सटेंशन, रोहिणी, पीतमपुरा, नेताजी सुभाष प्लेस, करोल बाग सहित दिल्ली के खुदरा बाजार को दोनों दिन खुला रखा जाएगा। 

यह भी पढ़ें- मुकेश अंबानी की बेटी ईशा अंबानी के पीछे पड़े रहते हैं कैमरामैन, देखें उनकी 10 बेहद खूबसूरत तस्वीरें

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

Rescue Video: आफत में फंसे भालू के लिए देवदूत बने जवान, दिल को छू जाएगा यह वीडियो
कानूनी प्रक्रिया: अमेरिकी न्याय विभाग से गिरफ्तारी का वारंट, अब अडानी केस में आगे क्या होगा?
'गौतम अडानी गिरफ्तार हों' Rahul Gandhi ने PM Modi पर लगाया एक और बड़ा आरोप
महज चंद घंटे में Gautam Adani की संपत्ति से 1 लाख Cr रुपए हुए स्वाहा, लगा एक और झटका
जेल से बाहर क्यों है Adani? Rahul Gandhi ने सवाल का दे दिया जवाब #Shorts