अगले हफ्ते आने वाला Delhivery Ipo, यहां जानिए इसकी आईपीओ की खास बातें

Delhivery Ipo सब्सक्रिप्शन के लिए 11 मई 2022 को खुलेगा और यह 13 मई 2022 तक बोली के लिए खुला रहेगा। लॉजिस्टिक्स सेवा कंपनी ने अपना प्राइस बैंड 462 से 487 रुपए प्रति इक्विटी शेयर तय किया है और इसका लक्ष्य अपने पब्लिक इश्यू से 5,235 रुपए करोड़ जुटाना है

Delhivery Ipo अगले हफ्ते प्राइमरी मार्केट में दस्तक देने जा रहा है। बीएसई की वेबसाइट पर उपलब्ध जानकारी के अनुसार, डेल्हीवरी आईपीओ सब्सक्रिप्शन के लिए 11 मई 2022 को खुलेगा और यह 13 मई 2022 तक बोली के लिए खुला रहेगा। लॉजिस्टिक्स सेवा कंपनी ने अपना प्राइस बैंड 462 से 487 रुपए प्रति इक्विटी शेयर तय किया है और इसका लक्ष्य अपने पब्लिक इश्यू से 5,235 रुपए करोड़ जुटाना है, जिसमें से 4,000 रुपए नए इश्यू से और 1,235 करोड़ रुपए बिक्री के लिए प्रस्ताव (ओएफएस) से आने की उम्मीद है।

Delhivery Ipo की खास बातें
1- Delhivery Ipo GMP: डेल्हीवरी के शेयरों ने ग्रे मार्केट में पदार्पण किया है और उनका ग्रे मार्केट प्रीमियम (जीएमपी) अब उपलब्ध है। बाजार जानकारों के अनुसार, डेल्हीवरी आईपीओ जीएमपी आज 16 रुपए है, जो कल के ग्रे मार्केट प्रीमियम 25 रुपए से 9 रुपए कम है।

Latest Videos

2- Delhivery Ipo Date: पब्लिक इश्यू के लिए सब्सक्रिप्शन 11 मई 2022 को खुलेगा और यह 13 मई 2022 तक बिडिंग के लिए खुला रहेगा।

3- Delhivery Ipo Price: लॉजिस्टिक्स सेवा कंपनी ने पब्लिक इश्यू का प्राइस बैंड 462 से 487 रुपए प्रति इक्विटी शेयर तय किया है।

4- Delhivery Ipo Size: कंपनी का लक्ष्य अपने पब्लिक इश्यू से 5,235 करोड़ रुपए जुटाने का है, जिसमें से 4,000 करोड़ रुपए नए इश्यू के माध्यम से और 1,235 करोड़ रुपए ओएफएस के माध्यम से प्राप्त होने की उम्मीद है।

5- Delhivery Ipo Lot Size: एक बोलीदाता लॉट में आवेदन कर सकेगा और एक लॉट में कंपनी के 30 शेयर शामिल होंगे।

6- Delhivery Ipo Application Limit: एक बोलीदाता न्यूनतम एक लॉट और अधिकतम 13 लॉट के लिए आवेदन कर सकेगा।

7- Delhivery Ipo Investment Limit: चूंकि एक बोलीदाता को 1-13 लॉट से आवेदन करने की अनुमति है, एक बोली लगाने वाले को न्यूनतम 14,610 रुपए (487 रुपए x 30) की आवश्यकता होगी और एक बोलीदाता अधिकतम 1,89,930 रुपए [(487 रुपए x 30) x 13 निवेश कर सकता है।].

8- Delhivery Ipo Allotment Date: शेयर आवंटन की घोषणा की संभावित तिथि 19 मई 2022 है।

9- Delhivery Ipo Listing: आईपीओ को बीएसई और एनएसई में लिस्टिंग करने का प्रस्ताव है और डेल्हीवरी आईपीओ लिस्टिंग की संभावित तारीख 24 मई 2022 है।

10- Delhivery Ipo Registrar: लिंक इनटाइम इंडिया प्राइवेट लिमिटेड को पब्लिक इश्यू का आधिकारिक रजिस्ट्रार नियुक्त किया गया है।

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

अब एयरपोर्ट पर लें सस्ती चाय और कॉफी का मजा, राघव चड्ढा ने संसद में उठाया था मुद्दा
बांग्लादेश ने भारत पर लगाया सबसे गंभीर आरोप, मोहम्मद यूनुस सरकार ने पार की सभी हदें । Bangladesh
सचिन तेंदुलकर ने बॉलिंग करती लड़की का वीडियो शेयर किया, बताया भविष्य का जहीर खान #shorts
जयपुर अग्निकांड: एक दिन बाद भी नहीं थमा मौत का सिलसिला, मुर्दाघर में लग रही भीड़
कुवैत में भारतीय कामगारों से मिले पीएम मोदी, साथ किया नाश्ता, देखें Photos । PM Modi Kuwait Visit