स्वदेशी ब्रांड पतंजलि कर सकती है विदेश में व्यापार, फ्रांस की इस कंपनी ने जताई थी इच्छा

पतंजलि अपना विस्तार अब विदेश में भी करने की सोच रही है। तीन विदेशी कंपनियों ने साझा व्यापार करने का ऑफर दिया। पिछले तिमाहियों में कंपनी के कोर बिजनेस में गिरावट दर्ज हुई है।
 

Asianet News Hindi | Published : Nov 11, 2019 2:28 PM IST

नई दिल्ली. स्वदेशी सामान अपनाने पर जोर देने वाली पतंजलि अब विदेशी कंपनी के साथ व्यापार करने पर विचार कर रही है। इस बात का संकेत कंपनी के प्रमुख आचार्य बालकृष्ण ने दिया है।

विदेशी कंपनियों ने जताई इच्छा

Latest Videos

आचार्य बालकृष्ण ने किसी भी कंपनी का नाम न बताते हुए कहा  कि "हां, पतंजलि को तीन से चार विदेशी कंपनियों ने साझा व्यापार करने की इच्छा जताई है, लेकिन हम अभी इस पर विचार कर रहे हैं, क्योंकि हम अपने मुल्यों से समझौता नही कर सकतें।" 

पिछले दिनों फ्रांस की दिग्गज लग्जरी कंपनी एलएमवीएच ने पतजंलि के साथ साझा व्यापार करने बात कही थी। 

देश में स्वदेशी ब्रांड के दम पर कंपनी ने दशक से भी कम समय में एक बड़ी कंपनी के रूप में उभरी है। जिसका मार्केट में नमक सहित कई खाद्य पदार्थों का निर्माण करती है। हाल के दिनों में पतंजलि को नुकसान उठाना पड़ा है।

कोर बिजनेस में गिरावट

 डेटा रिसर्च करने वाला नेल्सन ने हाल ही में इस बात का खुलासा किया है कि पतंजलि को मार्केट में डिटर्जेंट, साबुन और नुडल्स जैसे उत्पादों की मांग में भारी गिरावट दर्ज हुई है। हालाकि आचार्य बालकृष्ण का कहना है कि जीएसटी के वजह से उत्पादों की मांग में कमी आई है। 

 FMCG सेक्टर में मंदी

नेल्सन के रिसर्च के मुताबिक FMCG सेक्टर में इस तिमाही 7.3 फीसदी बढ़ोतरी हुई है, जो पिछले साल 16.2 फीसद के मुकाबले कम है। रिपोर्ट के मुताबिक ग्रामीण भारत में FMCG सेक्टर पिछले सात साल के निचले स्तर पर है।

बता दें कि पतंजलि का भारत में दिग्गज एचयूएल और नेस्ले से कड़ी टक्कर है। 
 

Share this article
click me!

Latest Videos

Rahul Gandhi LIVE: राहुल गांधी का हरियाणा के महेंद्रगढ़ में जनता को संबोधन।
इजरायल ने हमास सरकार के चीफ सहित 3 टॉप लीडर्स को किया ढेर
हरियाणा इलेक्शन 2024 के 20 VIP फेस, इनपर टिकी हैं देश की निगाहें
'हिम्मत कैसे हुई पूछने की' भरी अदालत में वकील पर क्यों भड़के CJI चंद्रचूड़
इन 7 देशों ने चौतरफा दुश्मनों से घिरे दोस्त इजराइल का साथ बीच मझधार में छोड़ा । Israel Iran Conflict