अमेरिका- ईरान में टेंशन के बीच डीजल 17 पैसे, पेट्रोल 15 पैसे महंगा, कच्चा तेल 70 डॉलर के ऊपर

वैश्विक बाजार में कच्चे तेल की कीमतों में उछाल के बीच भारत में तेल वितरण कंपनियों ने सोमवार को पेट्रोल और डीजल के दाम प्रति लीटर कमश: 15 पैसे और 17 पैसे बढ़ा दिए

Asianet News Hindi | Published : Jan 6, 2020 11:56 AM IST / Updated: Jan 06 2020, 05:29 PM IST

नई दिल्ली: वैश्विक बाजार में कच्चे तेल की कीमतों में उछाल के बीच भारत में तेल वितरण कंपनियों ने सोमवार को पेट्रोल और डीजल के दाम प्रति लीटर कमश: 15 पैसे और 17 पैसे बढ़ा दिए। अमेरिका और ईरान के बीच नए तनाव के बाद कच्चे तेल का बाजार उफान पर है और इसका भाव 70 डॉलर प्रति बैरल से ऊपर पहुंच गया है।

सरकारी तेल कंपनियों की मूल्य वृद्धि की ताजा घोषणाओं के अनुसार दिल्ली में पेट्रोल 75.69 रुपये प्रति लीटर पर पहुंच गया है। नवंबर, 2018 के बाद यह पेट्रोल की सबसे ऊंची दर है। इसी तरह राजधानी में डीजल भी 68.68 रुपये लीटर पर पहुंच गया है।

Latest Videos

खाड़ी क्षेत्र में तनाव भरा वातावरण

कंपनियां लगातार पांच दिन से डीजल, पेट्रोल का दाम बढ़ा रही हैं। बगदाद हवाई अड्डे पर अमेरिकी ड्रोन हमले में ईरान के एक सैन्य अधिकारी के मारे जाने के बाद खाड़ी क्षेत्र में तनाव और अस्थिरता का वातावरण है। मानक ब्रेंट कच्चा तेल न्यूयॉर्क बाजार में 2.14 डॉलर प्रति बैरल यानी 3.1 प्रतिशत उछलकर 70.74 डॉलर प्रति बैरल पर चल रहा था।

इससे पहले कच्चे तेल का भाव इस स्तर पर सितंबर, 2019 में था। उस समय सऊदी अरब के तेल शोधन संयंत्र पर हमले से कच्चे तेल की वैश्विक आपूर्ति पांच प्रतिशत गिर गयी थी। खाड़ी क्षेत्र में तनाव से वैश्विक शेयर बजारों में भी उथल पुथल मची हुई है। शेयर गिर रहे हैं और निवेशक सुरक्षा के लिए सोने की ओर झुक गए हैं।

(यह खबर समाचार एजेंसी भाषा की है, एशियानेट हिंदी टीम ने सिर्फ हेडलाइन में बदलाव किया है।)

(प्रतीकात्मक फोटो)
 

Share this article
click me!

Latest Videos

Bengaluru Mahalaxmi केस का क्या है ओडिशा कनेक्शन? नए एंगल ने पलट दी थ्योरी
OMG! 53 दवाइयां क्वालिटी टेस्ट में फेल, एक तो है Paracetamol
IQ Test: 4 मजेदार सवाल, जानिए कितने स्मार्ट हैं आप #Shorts
फिरोजाबादः चिता की लकड़ियों को छोड़ लाश लेकर क्यों भागे घरवाले?
'बहुत टॉर्चर करती थी महालक्ष्मी', आरोपी मुक्ति रंजन का चौंकाने वाला सुसाइड नोट