
Railways Diwali Special Trains List: दिवाली और छठ पर रेलवे हर साल स्पेशल ट्रेनें चलाता है, ताकि अपने घरों से दूर रहने वाले लोगों को ट्रेनों में लंबी वेटिंग से राहत मिल सके। इस बार भी रेलवे ने यात्रियों की सुविधा के लिए अलग-अलग राज्यों में विभिन्न रूट्स पर स्पेशल ट्रेनें चलाने का फैसला किया है। इस बात की जानकारी रेलवे जोन के ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट पर भी शेयर की गई है।
कब से कब तक चलेंगी स्पेशल ट्रेनें?
यात्रियों की सुविधा के लिए उत्तर रेलवे ने उत्तर प्रदेश, दिल्ली, उत्तराखंड, जम्मू-कश्मीर, बिहार, झारखंड, पश्चिम बंगाल समेत अलग-अलग राज्यों के लिए चलाई जाने वाली ट्रेनों की लिस्ट जारी की है। इसमें ट्रेन नंबर के साथ गाड़ियों के आने-जाने के समय की जानकारी भी दी गई है। इसके साथ ही ये भी बताया गया है कि ये फेस्टिवल स्पेशल ट्रेनें कब से शुरू होकर कब तक चलेंगी। उत्तर रेलवे द्वारा हाल ही में स्पेशल ट्रेनों की लिस्ट जारी की गई है, जो 3 अक्टूबर से 14 नवंबर के बीच चलाई जा रही हैं। हालांकि, इसके अलावा भी कई स्पेशल ट्रेनें हैं, जो इस त्योहारी सीजन के लिए चलाई जा रही हैं।
17-18 अक्टूबर से होगी इन ट्रेनों में बुकिंग :
इसके अलावा पश्चिम रेलवे ने उन स्पेशल ट्रेनों की जानकारी भी दी है, जिनके लिए 17 और 18 अक्टूबर से बुकिंग की जा सकती है। ट्रेन नंबर 09415, 09416, 09207 और 09208 की बुकिंग 17 अक्टूबर से, जबकि ट्रेन नंबर 09093 और 09129 की बुकिंग 18 अक्टूबर से PRS काउंटरों और IRCTC की वेबसाइट पर शुरू होगी।
रीवा से रानी कमलापति के बीच दिवाली स्पेशल ट्रेन :
जबलपुर रेल मंडल ने दिवाली पर रीवा से रानी कमलापति के बीच स्पेशल ट्रेन चलाने का फैसला किया है। जबलपुर रेल मंडल के सीनियर डीसीएम विश्वरंजन के मुताबिक, गाड़ी नंबर 02177/02190 रानी कमलापति-रीवा-रानी कमलापति के बीच दिवाली स्पेशल ट्रेन एक-एक ट्रिप चलाने का फैसला किया है। रेलवे ने इस ट्रेन में रिजर्वेशन शुरू कर दिया है। 02177 रानी कमलापति-रीवा सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन 30 अक्टूबर को रानी कमलापति स्टेशन से 05:45 बजे निकलेगी और दोपहर 3 बजे रीवा पहुंचेगी। वहीं गाड़ी संख्या 02190 रीवा-रानी कमलापति सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन 30 अक्टूबर को रीवा से 6:50 शाम को छूटेगी और सुबह साढ़े 4 बजे रानी कमलापति पहुंचेगी। दोनों ट्रेन सतना कटनी से सागर, भोपाल होते हुए कमलापति तक जाएंगी।
यहां से डाउनलोड करें ट्रेनों की पूरी लिस्ट..
ये भी देखें :
व्यापार समाचार: Read latest business news in Hindi, Investment News, Insurance News, Personal Finance Tips & Budget News Live Updates at Asianet Hindi News