मुकेश अंबानी, रतन टाटा और अदानी के अलावा इन कंपनियों ने भी कोरोना से जंग में दिया योगदान

टाटा सन्स के चेयरमैन रतन टाटा और अडानी ग्रुप के संस्थापक गौतम अडानी भी आगे आए हैं। इन सभी बिजनेसमैन ने दिल खोल कर दान किया है लेकिन इनके अलावा इन बिजनेसमैन ने भी इस मुसीबत के समय अपनी दरियादिली दिखाई है

Asianet News Hindi | Published : Mar 29, 2020 3:10 PM IST

बिजनेस डेस्क: दुनिया के 199 देशों पर कोरोना का कहर जारी है। भारत में भी लगातार इसके मामले बढ़ रहे हैं। पूरा देश कोरोना के खिलाफ लड़ाई में एकजुट होता नजर आ रहा है। जनता, नेताओं से लेकर उद्योगपति तक सभी आर्थिक मदद कर रहे हैं। टाटा सन्स के चेयरमैन रतन टाटा और अडानी ग्रुप के संस्थापक गौतम अडानी भी आगे आए हैं। इन सभी बिजनेसमैन ने दिल खोल कर दान किया है। लेकिन इनके अलावा इन बिजनेसमैन ने भी इस मुसीबत के समय अपनी दरियादिली दिखाई है-

डीएलएफ फाउंडेशन ने दान किए पांच करोड़ रुपये 

रीयल एस्टेट कंपनी डीएलएफ की सीएसआर इकाई डीएलएफ फाउंडेशन ने हरियाणा के मुख्यमंत्री राहत कोष में पांच करोड़ रुपये की राशि दी है। कोरोना वायरस महामारी की वजह से देशभर में 21 दिन का लॉकडाउन है। कंपनी इस बंदी से प्रभावित प्रवासी श्रमिकों को राशन का सामान, तैयार भोजन, फेस मास्क और सैनिटाइजर भी उपलब्ध करा रही है। 

डीएलएफ फाउंडेशन ने बताया कि जिला प्रशासन के सहयोग से वह गुरुग्राम और मानेसर में 60,000 से अधिक प्रवासी श्रमिकों को भोजन उपलब्ध करा रही है। प्रवासी श्रमिकों को तैयार भोजन उपलब्ध कराने के लिए अक्षय पात्रा की सेवाएं ली हैं। फाउंडेशन ने गुरुग्राम और मानेसर के 15,000 से अधिक परिवारों को राशन का सामान उपलब्ध कराया है। राशन के सामान में पांच किलो आटा, दो किलो चावल के अलावा दालें, मसाला, नमक और खाद्य तेल शामिल है।

जेएसडब्ल्यू समूह देगा 100 करोड़ रुपये 

जेएसडब्ल्यू समूह ने रविवार को कहा कि वह कोरोना वायरस महामारी का मुकाबला करने के लिए 100 करोड़ रुपये की सहायता देगा। सज्जन जिंदल की अगुवाई वाला समूह इस वित्तीय सहायता के अलावा स्वास्थ्यकर्मियों के लिए जरूरी उपकरण भी मुहैया कराएगा और इसके कर्मचारी वायरस के प्रसार को रोकने के लिए एक दिन का वेतन दान करेंगे।

हार्पिक बनाने वाली आरबी 3.2 करोड़ पाउंड देगी

स्वास्थ्य और साफ-सफाई से संबंधित उत्पाद बनाने वाली कंपनी रेकिट बेंकिजर (आरबी) ने ‘आरबी फाइट फॉर एक्सेस कोष’ शुरू किया है, जिसका उद्देश्य सभी को स्वास्थ्य, साफ-सफाई और पोषण उपलब्ध कराना है।

कंपनी ने बयान में कहा कि इस कोष में 3.2 करोड़ पाउंड की अतिरिक्त राशि उपलब्ध कराई गई है ताकि कोविड-19 की तेजी से फैलती महामारी की चेन को तोड़ा जा सके। कंपनी ने इसके अलावा स्वास्थ्य कर्मियों को 35 लाख एन-95 मास्क और 10 लाख लीटर संक्रमण से बचाव वाले उत्पाद देने की घोषणा की है।

कल्याण ज्वेलर्स 10 करोड़ रुपये देगी

कल्याण ज्वलेर्स ने कोविड-19 के खिलाफ लड़ाई में 10 करोड़ रुपये खर्च करने की घोषणा की है। कल्याण ज्वेलर्स ने बयान में कहा कि कंपनी स्थानीय और सरकारी निकायों के साथ भागीदारी करेगी ताकि इस कोष का आवंटन सही तरीके से किया जा सके। कंपनी ने कहा कि इस कोष के जरिये वह समाज के कमजोर तबके को भोजन और अन्य आवश्यक सामग्री उपलब्ध कराएगी।

(यह खबर समाचार एजेंसी भाषा की है, एशियानेट हिंदी टीम ने सिर्फ हेडलाइन में बदलाव किया है।)

(फाइल फोटो)

Share this article
click me!