20 साल के हाई पर पहुंचा डॉलर, दो महीने में सोना हुआ 4500 रुपए सस्ता

एमसीएक्स पर सोना वायदा गिरकर 51,325 रुपए प्रति 10 ग्राम पर था, जबकि चांदी गिरकर 62,518 रुपए प्रति किलोग्राम पर आ गई। मार्च की शुरुआत में 56,000 रुपए के स्तर के करीब पहुंचने के बाद, अमेरिकी डॉलर में मजबूती और अमेरिकी बॉन्ड रिटर्न के बीच सोना दबाव में रहा है।

बिजनेस डेस्क। नरम वैश्विक दरों को देखते हुए आज भारतीय बाजारों में सोने और चांदी की कीमतों में गिरावट दर्ज की गई। एमसीएक्स पर सोना वायदा गिरकर 51,325 रुपए प्रति 10 ग्राम पर था, जबकि चांदी गिरकर 62,518 रुपए प्रति किलोग्राम पर आ गई। मार्च की शुरुआत में 56,000 रुपए के स्तर के करीब पहुंचने के बाद, अमेरिकी डॉलर में मजबूती और अमेरिकी बॉन्ड रिटर्न के बीच सोना दबाव में रहा है। इसका मतलब है कि बीते दो महीने में सोने की कीमत में 4500 रुपए की गिरावट देखने को मिल चुकी है। आइए आपको भी बताते हैं कि मौजूदा समय में भारतीय वायदा बाजार और विदेशी बाजारों में सोने के दाम कितने हो गए हैं।

डॉलर इंडेक्स 20 साल के हाई पर
डॉलर इंडेक्स दो दशक के हाई पर पहुंच गया है, जिससे अन्य मुद्रा धारकों के लिए ग्रीनबैक की कीमत वाले बुलियन कम आकर्षक हो गए हैं। इस बीच, अमेरिकी ट्रेजरी की बढ़ी हुई यील्ड , जो तीन साल के हाई के करीब है, ने कीमतों पर और असर डाला। हाजिर सोना आज 0.6 फीसदी की गिरावट के साथ 1,871.96 डॉलर प्रति औंस पर था। धीमी वैश्विक आर्थिक वृद्धि और बढ़ती ब्याज दरों पर बढ़ती चिंताओं ने अमेरिकी डॉलर को मजबूत किया है।

Latest Videos

विदेशी बाजारों में सोना और चांदी के दाम
पहले बात विदेशी बाजारों की बात करें तो सोने के दाम में गिरावट देखने को मिल रही है। न्यूयॉर्क के कॉमेक्स बाजार में सोना 11.70 डॉलर की गिरावट के बाद 1871.10 डॉलर प्रति ओंस पर आ गए हैं। जबकि गोल्ड स्पॉट के दाम 12.70 डॉलर प्रति ओंस की गिरावट के साथ 1871.11 डॉलर प्रति ओंस पर कारोबार कर रहा है। जबकि चांदी के दाम में भी एक फीसदी से ज्यादा की गिरावट देखने को मिल रही है। कॉमेक्स पर सिल्वर के दाम एक फीसदी की गिरावट के साथ 22.14 डॉलर प्रति ओंस पर कारोबार कर रही है। सिल्वर स्पॉट के दाम 0.95 फीसदी की गिरावट के बाद दाम 22.15 डॉलर प्रति ओंस पर कारोबार कर रहा है।

भारतीय वायदा बाजारों में भी गिरावट
मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज पर सोना के दाम में गिरावट देखने को मिल रही है। आंकड़ों के अनुसार दोपहर 12 बजकर 30 मिनट पर सोना 78 रुपए की गिरावट के साथ 51265 रुपए प्रति दस ग्राम पर कारोबार कर रहा है। जबकि आज सोना 51259 रुपए प्रति दस ग्राम पर ओपन हुआ था, कारोबारी सत्र के दौरान सोने की कीमत में 51215 रुपए प्रति दस ग्राम के साथ दिन निचले स्तर पर पहुंचा। जबकि चांदी के दाम में 311 रुपए प्रति किलोग्राम की गिरावट देखने को मिल रही है। जिसके बाद दाम 62237 रुपए प्रति किलोग्राम पर कारोबार कर रही है। जबकि चांदी आज 62450 रुपए प्रति किलोग्राम पर ओपन हुई थी। कारोबारी सत्र के दौरान चांदी आज 62234 रुपए प्रति किलोग्राम के साथ दिन निचले स्तर पहुंची। 

Share this article
click me!

Latest Videos

राजस्थान में बोरवेल में गिरी 3 साल की मासूम, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी । Kotputli Borewell News । Chetna
LIVE 🔴: रविशंकर प्रसाद ने भाजपा मुख्यालय में एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित किया | Baba Saheb |
Delhi Election 2025 से पहले Kejriwal ने दिया BJP की साजिश का एक और सबूत #Shorts
समंदर किनारे खड़ी थी एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा, पति जहीर का कारनामा हो गया वायरल #Shorts
पहले गई सीरिया की सत्ता, अब पत्नी छोड़ रही Bashar Al Assad का साथ, जानें क्यों है नाराज । Syria News