Citibank का फेस्टिव ऑफर, मिलेगा दोगुना रिवॉर्ड्स पॉइंट्स और होम लोन पर 6.75 फीसदी ब्याज

सिटी बैंक (Citibank) अपने कस्टमर्स को डाइनिंग, ट्रैवल, लाइफस्टाइल, इलेक्ट्रॉनिक्स, होम डेकोर, फुटवियर, मेडिकल कन्सल्टिंग, ग्रॉसरी समेत कई चीजों पर फेस्टिव ऑफर (Festive Offer) दे रहा है।
 

बिजनेस डेस्क। सिटी बैंक (Citibank) अपने कस्टमर्स को डाइनिंग, ट्रैवल, लाइफस्टाइल, इलेक्ट्रॉनिक्स, होम डेकोर, फुटवियर, मेडिकल कन्सल्टिंग, ग्रॉसरी समेत कई चीजों पर फेस्टिव ऑफर (Festive Offer) दे रहा है। यह ऑफर सिटी बैंक का डेबिट कार्ड (Debit Card) और क्रेडिट कार्ड (Credit Card) रखने वाले कस्टमर्स को दिया जा रहा है। यह ऑफर ऑनलाइन और ऑफलाइन, दोनों तरीकों से उपलब्ध है। ऑफर पीरियड के दौरान सिटी बैंक के डेबिट-क्रेडिट कार्ड रखने वाले कस्टमर्स को हर एक रुपया खर्च करने पर दोगुना रिवॉर्ड पॉइंट मिलेगा। इनमें से कई ऑफर 31 दिसंबर, 2020 तक वैलिड हैं। 

किन चीजों पर है ऑफर
सिटी बैंक अपने कस्टमर्स को डाइनिंग, ट्रैवल, लाइफस्टाइल, इलेक्ट्रॉनिक्स, होम डेकोर, फुटवियर, मेडिकल कन्सल्टिंग और ग्रॉसरी समेत कई चीजों पर ऑफर दे रहा है। बैंक के मैनेजमेंट का कहना है कि कस्टमर्स को उनकी जरूरत के मुताबिक ऑफर दिया जा रहा है।

Latest Videos

इन ब्रांड्स पर मिल रहा है बंपर ऑफर
अलग-अलग तरह के ब्रांड की बात करें तो एलजी (LG), शॉपर स्टॉप (Shopper Stop), जोमैटो (Zomato), होमसेंटर (Homecentre), एथॉस वॉचेस (Ethos Watches) प्रैक्टो (Practo, गैस जीन्स (Gas Jeans), मदरकेयर (Mothercare), मेट्रो शूज (Metro Shoes), ब्लूमबर्ग क्विंट (Bloomberg Quint), क्लियर टैक्स (Clear Tax), आईजीपी (IGP), वंडरशेफ (Wonderchef), मर्फी  रिचर्ड्स (Morphy Richards), क्लार्क्स (Clarks), फर्न्स एंड पेटल्स (Ferns and Petals), फीनिक्स मॉल्स (Phoenix Malls), अमेजन बिलपे (Amazon Billpay) और फ्लिपकार्ट (Flipkart) पर सिटी बैंक के कार्ड का इस्तेमाल करने पर कई ऑफर मिल रहे हैं।

6.75 फीसदी इंटरेस्ट पर होम लोन
सिटी बैंक अपने कस्टमर्स को 6.75 फीसदी इंटरेस्ट पर होम लोन भी उपलब्ध करवा रहा है। होम लोन पर 31 दिसंबर तक कोई प्रॉसेसिंग फीस नहीं लगेगी। इसके अलावा इंस्टेंट पर्सनल लोन और 'बाय नाउ एंड पे लेटर' का भी ऑप्शन दिया गया है। सिटी बैंक के क्रेडिट कार्ड पर लोन इंटरेस्ट रेट 11 पर्सेंट से शुरू होता है।

Share this article
click me!

Latest Videos

पहली बार सामने आया SDM थप्पड़ कांड का सच, जानें उस दोपहर क्या हुआ था । Naresh Meena । Deoli-Uniara
क्या है Arvind Kejriwal का मूड? कांग्रेस के खिलाफ फिर कर दिया एक खेल । Rahul Gandhi
Dehradun Car Accident CCTV Video: हादसे से पहले कैमरे में कैद हुई इनोवा | ONGC Chowk
Dev Diwali 2024: देव दिवाली आज, जानें पूजा का शुभ मुहूर्त और सबसे खास उपाय
'मुझे लव लेटर दिया... वाह मेरी महबूबा' ओवैसी का भाषण सुन छूटी हंसी #Shorts