वर्ष 2025 तक USD 200B का होगा E-Commerce Market, Digital Infra को USD 23B की जरूरत

Published : Jan 24, 2022, 12:13 PM ISTUpdated : Jan 24, 2022, 12:27 PM IST
वर्ष 2025 तक USD 200B का होगा E-Commerce Market, Digital Infra को USD 23B की जरूरत

सार

डिजिटल इंफ्रास्ट्रक्चर प्रोवाइडर्स एसोसिएशन (DIPA) के सहयोग से हाल ही में जारी ईवाई ज्‍वाइंट रिपोर्ट (EY Joint Report) ने 2025 तक लोगों को ऑनलाइन जोड़ने के लिए महत्वपूर्ण भौतिक डिजिटल बुनियादी ढांचे में आवश्यक निवेश के लिए डेटा प्रोजेक्‍शन शेयर किया है।

बिजनेस डेस्‍क। डिजिटल सर्विस की बढ़ती मांग और बढ़ते ऑनलाइन ट्रैफिक को सपोर्ट करने के लिए डिजिटल इंफ्रास्ट्रक्चर सेक्टर (Digital Infrastructure Sector) को 2025 तक 23 अरब डॉलर तक के निवेश की जरूरत है। डिजिटल इंफ्रास्ट्रक्चर प्रोवाइडर्स एसोसिएशन (DIPA) के सहयोग से हाल ही में जारी ईवाई ज्‍वाइंट रिपोर्ट (EY Joint Report) ने 2025 तक लोगों को ऑनलाइन जोड़ने के लिए महत्वपूर्ण भौतिक डिजिटल बुनियादी ढांचे में आवश्यक निवेश के लिए डेटा प्रोजेक्‍शन शेयर किया है।

200 अरब डॉलर का ईसी मार्केट
ईवाई इमर्जिंग मार्केट्स टीएमटी लीडर प्रशांत सिंघल ने कहा कि भले ही हेल्थ टेक, एडुटेक, कंज्यूमर टेक इंडिया सबसे आगे है। वर्ष 2025 तक‍ देश का ई-कॉमर्स मार्केट 200 अरब डॉलर देखने को मिलेगा। वहीं दूसरी ओर तब तक एडुटेक मार्केट 12 अरब डॉलर का हो जाएगा।

20 बिलियन डॉलर की जरुरत
सिंघल के अनुसार भारत डिजिटल पर लगातार इनोवेशन कर रहा है। इस क्रांति के लिए, हमें डिजिटल बुनियादी ढांचे की आवश्यकता है। टॉवर कंपनियां खुद को डिजिटल इंफ्रास्ट्रक्चर कंपनियों में बदल रही हैं। इसके लिए अगले 3 से 5 वर्षों में लगभग 20 बिलियन डॉलर के निवेश की आवश्यकता होगी।

330 मिलियन लोग 5G का उपयोग करेंगे
EY-DIPA की संयुक्त रिपोर्ट के अनुसार, लगभग 330 मिलियन लोग 5G का उपयोग करेंगे और ई-कॉमर्स, शिक्षा, स्वास्थ्य सेवा जैसे क्षेत्रों में ऑनलाइन उपस्थिति बढ़ेगी। EY का अनुमान है कि 2025 तक इस सेगमेंट में 17-23 बिलियन डॉलर के निवेश की आवश्यकता होगी।

यह भी पढ़ें

बिना इंटरनेट होगा यूपीआई ट्रांजेक्‍शन, सरकार कर रही है टेस्टिंग, जानिए क्‍या होगा पूरा प्रोसेस

Bank Holiday in February: फरवरी में 12 दिन बंद रहने वाले हैं बैंक, यहां चेक करें बैंक हॉलिडे लिस्‍ट

Share Market Crash: पांच दिनों में शेयर बाजार निवेशकों को हुआ करीब 16 लाख करोड़ रुपए नुकसान, जानिए कैसे  

PREV

व्यापार समाचार: Read latest business news in Hindi, Investment News, Insurance News, Personal Finance Tips & Budget News Live Updates at Asianet Hindi News

Recommended Stories

10X10 के कमरे से शुरू करें ये 5 बिजनेस, Day-1 से होगी खूब कमाई!
ALERT! सिर्फ एक कॉल और सालों की कमाई साफ, जानें इंश्योरेंस स्कैम से कैसे बचें