अब आप घर बैठे आसानी से 80 हजार रुपए कमा सकते हैं। एसबीआई के एटीएम की फ्रेंचाइजी लेकर आप आसानी से कमाई कर सकते हैं। इसके लिए हम आपको बता रहे हैं कि आपको क्या डॉक्यूमेंट देने होंगे और इसके लिए जरूर नियम क्या हैं।
बिजनेस डेस्कः कोरोना के वक्त कई लोगों ने अपनी नौकरी गंवाई है। कईयों का बिजनेस ठप हो गया है। इन लोगों में आप भी शामिल हैं, तो यह खबर आपके काम की है। अब आप घर बैठे आसानी से 90 हजार रुपए कमा सकते हैं। सुन कर हैरानी जरूर होगी लेकिन यह सच है। यह मौका आपको एसबीआई दे रहा है। एसबीआई की एटीएम फ्रेंचाइजी (SBI ATM Franchise business) लेकर आप आसानी से कमाई कर सकते हैं। पहले आप यह जान लीजिए कि एटीएम कभी भी बैंक की तरफ से नहीं लगाया जाता है। बल्कि इसके लिए अलग कंपनी बैंक के लिए यह काम करती है। बैंक की तरफ से इसका कॉन्ट्रैक्ट दिया जाता है।
एसबीआई एटीएम फ्रेंचाइजी लेने की शर्तें
एसबीआई एटीएम फ्रेंचाइजी के लिए डॉक्यूमेंट्स
एसबीआई एटीएम फ्रेचाइजी के लिए कैसे करें आवेदन
सबसे पहले आफको यह जानना है कि कौन-कौन सी कंपनी है जो एसबीआई एटीएम के लिए कौन सी कंपनी फ्रेंचाइजी देती है। बता दें कि टाटा इंडीकैश, मुथुट एटीएम और इंडिया वन एटीएम इसका कॉन्ट्रेक्ट लेती है। अगर आपको एटीएम लगवाना है तो इसके अधिकारिक वेबसाइट पर जाएं और ऑनलाइन लॉगइन करके एटीएम के लिए आवेदन कर दें। Tata Indicash का www.indicash.co.in , Muthoot ATM का www.muthootatm.com/suggest-atm.html , India One ATM – india1atm.in/rent-your-space ऑफिशियल वेबसाइट है।
एसबीआई एटीएम फ्रेंचाइजी से कितनी होगी कमाई
फ्रेंचाइजी देनेवाली कंपनी में टाटा इंडिकैश सबसे बड़ी और पुरानी कंपनी है। यह 2 लाख के सिक्यॉरिटी डिपॉजिट पर फ्रेंचाइजी देती है। यह राशि रिफंडेबल होती है। इसके अलावा आपको 3 लाख रुपये वर्किंग कैपिटल के रूप में जमा करने होंगे। इस तरह इसमें आपको कुल निवेश 5 लाख रुपये का होगा। अब इसकी कमाई जान लीजिए। हर कैश ट्रांजैक्शन पर 8 रुपये और नॉन कैश ट्रांजैक्शन पर 2 रुपये इसमें मिलते हैं। यानी सालाना आधार पर रिटर्न ऑन इन्वेस्टमेंट 33-50 फीसदी तक है।
समझने के लिए अगर आपके एटीएम के जरिए हर रोज 250 ट्रांजैक्शन होते हैं, जिसमें 65 फीसदी कैश ट्रांजैक्शन और 35 फीसदी नॉन कैश ट्रांजैक्शन हो, तो आपकी मंथली इनकम 45 हजार रुपये के करीब होगी। वहीं, 500 ट्रांजैक्शन होने पर करीब 80-90 हजार का कमीशन होगा। यानी एक बार के निवेश के बाद जबरदस्त मुनाफा मिलता है।
यह भी पढ़ें- महंगाई में राहत भरी खबरः 10 रुपए सस्ती होंगी खाने के तेल की कीमतें, सरकार ने जारी किया आदेश