CII SURVEY : विकास दर 10 फीसदी से अधिक होने की उम्मीद, लेकिन ओमीक्रोन का खतरा बरकरार, डाल सकता है बुरा असर

सर्वे (CII Survey) में शामिल 56 प्रतिशत सीईओ ने चालू वित्त वर्ष में विकास दर के 9 से 10 फीसदी तक रहने का अनुमान जताया है, जबकि 10 प्रतिशत ने तो इसके 10 फीसदी के पार पहुंचने की बात कही है। 

नई दिल्ली। देश के अधिकतर मुख्य कार्यकारी अधिकारियों (CEO) ने चालू वित्त वर्ष में आर्थिक विकास दर  10 फीसदी तक रहने का अनुमान जताया है। हालांकि, इसमें चीन से आयात में भारी कमी आने के साथ ही कोरोना के नए वेरिएंट ओमीक्रॉन (Covid 19 New variant) से आर्थिक गतिविधियों के प्रभावित होने की भी बात कही गई है। उद्योग संगठन भारतीय उद्योग परिसंघ (CII) द्वारा सीआईआई नेशनल काउंसिल के सदस्यों के बीच किय गए सर्वे में यह बात सामने आई है। इस काउंसिल में कंपनियों में CEO सदस्य होते हैं। सर्वेक्षण में शामिल 56 प्रतिशत सीईओ ने चालू वित्त वर्ष में विकास दर के 9 से 10 फीसदी तक रहने का अनुमान जताया है, जबकि 10 प्रतिशत ने तो इसके 10 फीसदी के पार पहुंचने की बात कही है। 

ओमीक्रोन का पड़ सकता है बुरा असर
लद्दाख में चीनी सेना के साथ भारतीय सैनिकों की झड़प के बाद पड़ोसी देश के साथ कई तरह के आयात सीमित कर दिए गए थे। इसका असर अब भी दिख रहा है, क्योंकि सर्वे में शामिल 73 फीसदी सीईओ ने चीन से 10 फीसदी से भी कम आयात की बात कही है। इसमें 22 फीसदी सीईओ ने कहा कि चीन से उनका आयात 10 से 25 फीसदी के बीच में है। कोरोना के नए वेरिएंट ओमीक्रोन से आर्थिक गतिविधियों के प्रभावित होने के बारे में पूछे जाने पर इसमें शामिल 55 प्रतिशत से कहा कि इससे सेवा क्षेत्र पर बहुत ही बुरा असर पड़ सकता है, जबकि 34 फीसद ने कहा कि विनिर्माण गतिविधियां भी प्रभावित हो सकती हैं।

कोविड के पहले की तुलना में बढ़ेगा राजस्व
सर्वे में शामिल सीईओ में से 35 फीसदी ने चालू वित्त वर्ष में राजस्व में कोविड से पहले के वर्ष 2019-20 की तुलना में 10 से 20 फीसदी की बढोतरी की संभावना जताई है, जबकि 33 फीसदी ने तो इसमें 20 फीसद से भी अधिक की बात कही है। इसमें शामिल 35 प्रतिशत सीईओ ने सकल लाभ के भी चालू वित्त वर्ष में कोरोना से पहले के वित्त वर्ष की तुलना में 20 फीसदी से अधिक की बढोतरी की उम्मीद जताई है। 17 प्रतिशत ने इसके 10 से 20 फीसद के बीच रहने की बात कही है। करीब 70 फीसदी सीईओ ने आपूर्ति की बाधाओं के बावजूद विभिन्न पैरा मीटरों को लेकर आशावान दिखे हैं।

यह भी पढ़ें
Sacrilege in Golden Temple: CM चरणजीत ने की गुरु ग्रंथ साहिब की बेअदबी की निंदा, दिया जांच के आदेश

गोल्डन टेंपल में युवक ने श्री गुरु ग्रंथ साहिब का किया अपमान, तो लोगों ने वहीं पीट-पीटकर मार डाला

Latest Videos

Share this article
click me!

Latest Videos

43 साल बाद कुवैत पहुंचे भारतीय पीएम, जमकर लगे मोदी-मोदी के नारे
20वां अंतरराष्ट्रीय अवॉर्ड, कुवैत में 'द ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर' से सम्मानित हुए पीएम मोदी
जयपुर हादसे में सबसे बड़ा खुलासा: सच हिलाकर रख देगा, पुलिस भी हो गई शॉक्ड
सचिन तेंदुलकर ने बॉलिंग करती लड़की का वीडियो शेयर किया, बताया भविष्य का जहीर खान #shorts
चुनाव से पहले केजरीवाल ने खेला दलित कार्ड, लॉन्च की अंबेडकर स्कॉलरशिप योजना