अगले हफ्ते शेयर बाजार (Share Market) लिस्ट होने वाले आईपीओ (IPO) में श्रीराम प्रॉपर्टीज (Shriram Properties IPO), मैपमायइंडिया (MapmyIndia IPO), मेट्रो ब्रांड्स (Metro Brands IPO), मेडप्लस हेल्थ सर्विसेज (MedPlus Health Services IPO) और डेटा पैटर्न (Data Patterns India IPO) शामिल हैं।
बिजनेस डेस्क। दलाल स्ट्रीट बीते कुछ हफ्तों से काफी बिजी है। कोई ना कोई कंपनी हर दूसरे दिन लिस्ट हो रही है। कई निवेशकों की किस्मत बदल रही है। कई कंपनियों की वैल्यू में इजाफा हो रहा है। साल खत्म होने वाला है, उसके बाद भी कंपनियों की लिस्टिंग का सिलसिला जारी है। कई कंपनियों के आईपीओ (IPO) खुले हुए हैं। जिनकी लिस्टिंग होनी बाकी है। 20 दिसंबर से शुरू होने वाला सप्ताह इसी तरह से बिजी रहने वाला है। एक दो या तीन नहीं बल्कि पांच कंपनियां लिस्ट होने वाली हैं। साथ ही तीन आईपीओ भी 20 दिसंबर से 21 दिसंबर के बीच खुलने वाले हैं। इनमें वीवो कोलैबोरेशन सॉल्यूशंस लिमिटेड आईपीओ, सीएमएस इंफो सिस्टम्स लिमिटेड आईपीओ और ब्रैंडबकेट मीडिया एंड टेक्नोलॉजी लिमिटेड आईपीओ शामिल हैं।
अगले हफ्ते शेयर बाजार (Share Market) में लिस्टिंग होने वाले आईपीओ में श्रीराम प्रॉपर्टीज (Shriram Properties IPO), मैपमायइंडिया (MapmyIndia IPO), मेट्रो ब्रांड्स (Metro Brands IPO), मेडप्लस हेल्थ सर्विसेज (MedPlus Health Services IPO) और डेटा पैटर्न (Data Patterns India IPO) शामिल हैं। इन सभी कंपनियों ने इस महीने की शुरुआत में अपना पब्लिक इश्यू जारी किया था और बोली लगाने वालों से उन्हें कड़ी प्रतिक्रिया मिली है। आइए आपको भी बताते हैं उन पांचों कंपनियों के बारे में, जो अगले सप्ताह बाजार में लिस्ट होने वाली हैं।
मैपमाईइंडिया आईपीओ
सीई इंफोसिस्टम आईपीओ, जिसे मैपमाईइंडिया आईपीओ के नाम से जाना जाता है, 9 दिसंबर से 13 दिसंबर तक खुला और 22 दिसंबर, बुधवार को लिस्ट होने के लिए तैयार है। उन्नत डिजिटल मैप मानचित्रों, जियोस्पाशियल सॉफ़्टवेयर और लोकेशन बेस्ड IoT टेक्नोलॉजी प्रोवाइडर के पहले आईपीओ को अच्छा रिस्पांस मिला है। इसे 155 गुना सब्सक्राइब किया गया। मैपमाईइंडिया आईपीओ के नॉन लिस्टेड शेयर ग्रे मार्केट में 950 रुपए पर कारोबार कर रहे थे, जो इसके 1,000 रुपए से 1,033 रुपए के इश्यू प्राइस से 91 फीसदी अधिक है।
श्रीराम प्रॉपर्टीज आईपीओ
श्रीराम प्रॉपर्टीज के आईपीओ को इसके इश्यू साइज का 4.6 गुना सब्सक्राइब किया गया है, लेकिन ऑफर का ग्रे मार्केट प्रीमियम बोली लगाने वालों के लिए अच्छा नहीं रहा। श्रीराम प्रॉपर्टीज का शेयर ग्रे मार्केट में 15 रुपए का प्रीमियम ले रहा था, जो 113-118 रुपये के इश्यू प्राइस से सिर्फ 12 फीसदी ज्यादा है। 8 से 10 दिसंबर के बीच खुला आईपीओ 20 दिसंबर सोमवार को बाजार में लिस्ट होगा।
मेट्रो ब्रांड्स आईपीओ
दिग्गज निवेशक राकेश झुनझुनवाला द्वारा समर्थित मेट्रो ब्रांड्स लिमिटेड 10 दिसंबर से 14 दिसंबर के बीच जनता के लिए खुलने के बाद 22 दिसंबर को शेयर बाजार में अपनी शुरुआत करने के लिए तैयार है। इश्यू का मूल्य बैंड 485 रुपए-500 प्रति इक्विटी शेयर तय किया गया था, जबकि ग्रे मार्केट में नॉन-लिस्टेड शेयर 535 रुपए पर कारोबार कर रहे थे। यह प्राइस बैंड के ऊपरी छोर पर 35 रुपए या 7 प्रतिशत का प्रीमियम था। मेट्रो ब्रांड्स के आईपीओ से 1,367 करोड़ रुपए जुटाने की उम्मीद है। बिडर्स ने इश्यू को 3.64 गुना ओवरसब्सक्राइब किया था।
मेडप्लस हेल्थ सर्विसेज आईपीओ
भारत में दूसरी सबसे बड़ी फॉर्मेसी रिटेलर मेडप्लस हेल्थ सर्विसेज लिमिटेड ने 13 दिसंबर से 15 दिसंबर के बीच अपना आईपीओ खोला था। इस इश्यू को बोलीदाताओं द्वारा 52.6 बार बुक किया गया था। क्यूआईबी हिस्से को 111.9 गुना बुक किया गया था, जबकि गैर संस्थागत खरीदारों और खुदरा निवेशकों ने 85.33 गुना और उनके लिए निर्धारित हिस्से का 5.2 गुना बुक किया था। मेडप्लस आईपीओ जीएमपी 250 रुपए प्रति शेयर पर खड़ा था, जो कि 780-796 रुपए प्रति इक्विटी शेयर के निर्गम मूल्य से 31 फीसदी अधिक है। शेयर 23 दिसंबर, गुरुवार को शेयर बाजार में लिस्ट होने वाले हैं।
यह भी पढ़ें:- Central Board के सामने RBI का Cryptocurrency पर सख्त रुख, पूर्ण प्रतिबंध का किया समर्थन
डाटा पैटर्न इंडिया आईपीओ
डाटा पैटर्न आईपीओ अगले सप्ताह बीएसई और एनएसई में सूचीबद्ध होने से पहले एक उच्च ग्रे मार्केट प्रीमियम प्राप्त कर रहा था। स्टॉक, जिसे इसके कुल इश्यू साइज के 119 गुना से अधिक बुक किया गया था, को बोलीदाताओं से शानदार प्रतिक्रिया मिली। डाटा पैटर्न आईपीओ जीएमपी 450 रुपए पर खड़ा था, जो इसके इश्यू मूल्य 555-585 रुपए प्रति इक्विटी शेयर से 77 फीसदी अधिक था। ये शेयर 24 दिसंबर गुरुवार को लिस्ट होने वाले हैं।