पहले 5 लाख विदेशी टूरिस्ट के लिए सरकार ने निकाला फ्री ऑफर, जानें वित्त मंत्री ने टूरिस्ट फील्ड को और क्या दिया

वित्त मंत्री द्वारा राहत पैकेज में कहा गया है कि 11 रजिस्टर्ड टूरिस्ट गाइड/ट्रेवल टूरिज्म स्टेकहोल्डर्स को वित्तीय मदद दी जाएगी। इसमें लाइसेंस वाले टूरिस्ट गाइड को 1 लाख रुपए और टूरिस्ट एजेंसी को 10 लाख रुपए का लोन दिया जाएगा।

Asianet News Hindi | Published : Jun 28, 2021 10:54 AM IST / Updated: Jun 28 2021, 04:52 PM IST

नई दिल्ली. केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कोरोना की दूसरी लहर से प्रभावित सेक्टर्स के लिए आर्थिक राहत की घोषणा की। वित्त मंत्री ने 1.5 लाख करोड़ रुपए की अतिरिक्त आपात ऋण सुविधा गारंटी योजना की घोषणा की। इसके साथ ही टूरिस्ट गाइड को लेकर भी उन्होंने राहत पैकेज की घोषणा की है। वित्त मंत्री ने घोषणा करते हुए कहा कि 5 लाख विदेशी टूरिस्ट वीजा मुफ्त जारी किए जाएंगे। 

राहत में टूरिस्ट गाइड के लिए क्या
वित्त मंत्री द्वारा राहत पैकेज में कहा गया है कि 11 रजिस्टर्ड टूरिस्ट गाइड/ट्रेवल टूरिज्म स्टेकहोल्डर्स को वित्तीय मदद दी जाएगी। इसमें लाइसेंस वाले टूरिस्ट गाइड को 1 लाख रुपए और टूरिस्ट एजेंसी को 10 लाख रुपए का लोन दिया जाएगा। इस लोन को 100% गारंटी दी जाएगी इसके साथ ही लोन पर कोई प्रोसेसिंग चार्ज नहीं होगा।

Latest Videos

फ्री टूरिस्ट वीजा
वित्त मंत्री ने घोषणा करते हुए कहा- 5 लाख विदेशी टूरिस्ट वीजा मुफ्त जारी किए जाएंगे। इस प्लान का लाभ 31 मार्च 2022 तक ही मिलेगा। इसके लिए 100 करोड़ रुपए की वित्तीय सहायता दी जाएगी। एक टूरिस्ट को केवल एक बार स्कीम का लाभ मिलेगा। विदेशी टूरिस्टों को वीजा की अनुमति मिलते ही इस स्कीम का लाभ मिलेगा।

बिना गारंटी मिलेगा कर्ज
वित्त मंत्री ने कहा कि आपात ऋण सुविधा गारंटी योजना का दायरा बढ़ाया जा रहा है, इस योजना के तहत एमएसएमई (सूक्ष्म, लघु एवं मझोले उद्यम), अन्य क्षेत्रों को बिना किसी गारंटी के कर्ज उपलब्ध कराया गया है। वित्त मंत्री ने 25 लाख छोटे कर्ज लेनदारों को निचली ब्याज दरों पर लोन उपलब्ध कराने के लिए नई योजना की घोषणा की। इसके तहत 1.25 लाख रुपए तक का कर्ज दिया जाएगा। 

Share this article
click me!

Latest Videos

Rahul Gandhi LIVE: राहुल गांधी ने जम्मू, जम्मू-कश्मीर में जनता को संबोधित किया
Navratri 2024 : ये हैं मां दुर्गा के 108 नाम, नवरात्रि में 9 दिन करें इनका जाप
Pitra Paksha में महिलाओं को नहीं करने चाहिए 6 काम
कौन है संजय शिदें? बदलापुर कांड के आरोपी को दी मौत, दाऊद के भाई को किया था अरेस्ट । Badlapur
कृषि कानून वाले बयान पर कंगना ने लिया यू-टर्न, क्या अब कम होगी बीजेपी की टेंशन? । Kangana Ranaut