दूसरी तिमाही में Economy ने पकड़ी रफ्तार, GDP में 8.4 फीसदी का इजाफा

पहली तिमाही में इंड‍ियन इकोनॉमी (Indian Economy) में 20 फीसदी से ज्‍यादा तेजी देखने को मिली थी, जबकि दूसरी  तिमाही के आंकड़ें भी सकारात्‍मक देखने को मिले हैं। पिछले साल की दूसरी त‍िमाही के मुकाबले जबरदस्‍त तेजी आई है।

बिजनेस डेस्‍क। वित्त वर्ष 2021-22 की दूसरी तिमाही में भारत का सकल घरेलू उत्पाद यानी जीडीपी (India GDP) 8.4 फीसदी की दर से बढ़ी है। जबकि पिछले वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में कोवि‍ड-19 की वजह से जीडीपी में 7.4 फीसदी की गिरावट देखने को मिली थी।  यह आंकड़ें सांख्यिकी और कार्यक्रम कार्यान्वयन मंत्रालय (Ministry of Statistics and Program Implementation) की ओर से जारी किए गए हैं।

कितनी रुपए की हो गई जीडीनी
मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार वित्‍त वर्ष 2021-22 की दूसरी त‍िमाही में लगातार (2011-12) कीमतों पर जीडीपी 35.73 लाख करोड़ रुपए होने का अनुमान है, जबकि 2020-21 की दूसरी तिमाही में 32.97 लाख करोड़ रुपए देखने को मिली थी। जो 2020 दूसरी तिमाही  में 7.4 फीसदी की गिरावट की तुलना में वित्‍त वर्ष 2021 की दूसरी ति‍माही में 8.4 फीसदी की तेजी देखने को मिली है। वित्‍त वर्ष 2022 की पिछली तिमाही में, भारतीय अर्थव्यवस्था 20.1 फीसदी की रिकॉर्ड गति से बढ़ी थी।

Latest Videos

जीवीए में भी इजाफा
दूसरी तिमाही में ग्रॉस वैल्यू एडेड (जीवीए) में 8.5 प्रतिशत की वृद्धि हुई है, जबकि पिछले साल की इसी तिमाही में 7.3 प्रतिशत की गिरावट आई थी। वित्‍त वर्ष 2022 की पहली तिमाही में, ग्रॉस वैल्यू एडेड में 18.8 प्रतिशत की तीव्र वृद्धि हुई थी। जुलाई-सितंबर तिमाही में निजी अंतिम उपभोग व्यय (पीएफसीई) दूसरी तिमाही में सालाना आधार पर 8.61 प्रतिशत बढ़ा, लेकिन पहली तिमाही में 19.35 प्रतिशत की वृद्धि से कम है।

अनुमान के अनुसार रही जीडीनी

Share this article
click me!

Latest Videos

वोटिंग के बीच नरेश मीणा ने SDM को ही मार दिया थप्पड़, जानें वायरल वीडियो का पूरा सच
टीम डोनाल्ड ट्रंप में एलन मस्क और भारतवंशी रामास्वामी को मौका, जानें कौन सा विभाग करेंगे लीड
UP CM Yogi Adityanath ने दिया अल्टीमेटम, भूलकर भी न करें ये गलती #Shorts
'Rahul Gandhi की चौथी पीढ़ी भी धारा 370...' Amit Shah ने भरी हुंकार, टेंशन में आ गई कांग्रेस
देव दिवाली पर कब जलाएं दीपक? क्या है शुभ मुहूर्त । Dev Deepawali 2024 Muhurat