Good News: रेलवे स्टेशनों पर चार्ज होगी इलेक्ट्रिक कार, जानें सबसे पहले कब और किन शहरों में मिलेगी ये सुविधा

Published : Oct 11, 2022, 05:42 PM IST
 Good News: रेलवे स्टेशनों पर चार्ज होगी इलेक्ट्रिक कार, जानें सबसे पहले कब और किन शहरों में मिलेगी ये सुविधा

सार

देशभर में धीरे-धीरे इलेक्ट्रिक कारों (Electric Car) का चलन तेजी से बढ़ रहा है। हालांकि, अब भी सबसे बड़ी समस्या सफर के दौरान इन गाड़ियों को चार्ज करने की होती है। अगर आपके पास भी इलेक्ट्रिक कार है तो आपके लिए एक अच्छी खबर है।

Electric Car Charging Points At Railway Stations: देशभर में धीरे-धीरे इलेक्ट्रिक कारों (Electric Car) का चलन तेजी से बढ़ रहा है। हालांकि, अब भी सबसे बड़ी समस्या सफर के दौरान इन गाड़ियों को चार्ज करने की होती है। अगर आपके पास भी इलेक्ट्रिक कार है तो आपके लिए एक अच्छी खबर है। इलेक्ट्रिक कारों के लिए चार्जिंग स्टेशन (Charging Stations) बनाने की मदद के लिए अब भारतीय रेलवे (Indian Railway) ने एक मास्टर प्लान तैयार किया है। 

अगले 3 साल में मिलेगी सुविधा : 
रिपोर्ट के मुताबिक, रेलवे अगले तीन साल में देश के बड़े-बड़े स्टेशनों पर चार्जिंग प्वाइंट लगाने की तैयारी कर चुका है। इससे अगले 3 साल में देश के बड़े-बड़े स्टेशनों पर इलेक्ट्रिक व्हीकल चार्जिंग स्टेशन (EV Charging Stations) बनकर तैयार हो जाएंगे। यहां चार्जिंग प्वाइंट की मदद से लोग आसानी से अपने इलेक्ट्रिक वाहन चार्ज कर सकेंगे। 

शुरुआत में इन स्टेशनों पर लगेंगे चार्जिंग प्वाइंट : 
रिपोर्ट में कहा गया है कि शुरुआती दौर में मुंबई, दिल्ली, बेंगलुरु, हैदराबाद, अहमदाबाद, चेन्नई, कोलकाता, पुणे और सूरत में चार्जिंग प्वाइंट लगाए जाएंगे। इन्हें दिसंबर, 2024 तक पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है। इंडियन रेलवे के मास्टर प्लान के मुताबिक, दूसरे चरण में उन शहरों के रेलवे स्टेशनों पर चार्जिंग प्वाइंट्स लगाने का काम किया जाएगा, जहां की आबादी 10 लाख से अधिक है। इसे दिसंबर, 2025 से शुरू किया जा सकता है। 

ऐसे काम करेगा सिस्टम : 
रिपोर्ट के मुताबिक, इस काम के लिए जोनल रेलवे स्टेशनों को रिपोर्ट तैयार करने और उसे शेयर करने के लिए कहा गया है। इस प्लान को क्रियान्वित करने के लिए चार्ज पॉइंट ऑपरेटर चुने जाएंगे, जो रेलवे को लाइसेंस रेंट पेमेंट करेंगे और अपने हिसाब से चार्जिंग स्टेशन बनाकर उससे कमाई कर सकेंगे। 

ये भी देखें : 

Tatkal Booking Trick: तत्काल में कर रहे बुकिंग तो अपनाएं ये तरीका, पक्का मिलेगी कन्फर्म टिकट

PREV

Recommended Stories

8वां वेतन आयोग कब लागू होगा? जानें सरकार की तरफ से लेटेस्ट अपडेट
तत्काल टिकट कंफर्म नहीं हुआ? घबराएं नहीं, ऐसे करें उसी दिन बुकिंग