Report : दिसंबर 2020 में इलेक्ट्रॉनिक गुड्स का हुआ रिकॉर्ड एक्सपोर्ट, जानें कितना बढ़ा व्यापार

भारत ने इलेक्ट्रॉनिक्स गुड्स के एक्सपोर्ट में बड़ी कामयाबी हासिल की है। इंडिया सेल्यूलर एंड इलेक्ट्रॉनिक्स एसोसिएशन (ICEA) की रिपोर्ट में बताया गया है कि इलेक्ट्रॉनिक गुड्स का एक्सपोर्ट दिसंबर 2020 में बढ़कर एब तक के सबसे ऊंचे स्तर 8,806 करोड़ रुपए पर पहुंच गया। इसमें मोबाइल हैंडसेट का हिस्सा 35 फीसदी है।

Asianet News Hindi | Published : Mar 3, 2021 9:50 AM IST

बिजनेस डेस्क। भारत ने इलेक्ट्रॉनिक्स गुड्स के एक्सपोर्ट में बड़ी कामयाबी हासिल की है। इंडिया सेल्यूलर एंड इलेक्ट्रॉनिक्स एसोसिएशन (ICEA) की रिपोर्ट में बताया गया है कि इलेक्ट्रॉनिक गुड्स का एक्सपोर्ट दिसंबर 2020 में बढ़कर अब तक के सबसे ऊंचे स्तर 8,806 करोड़ रुपए पर पहुंच गया। इसमें मोबाइल हैंडसेट का हिस्सा 35 फीसदी है। सेल्यूलर एंड इलेक्ट्रॉनिक्स एसोसिएशन (ICEA) के मुताबिक, दिसंबर 2019 की तुलना में 50 फीसदी से ज्यादा मोबाइल निर्यात किए गए। इस संगठन के मुताबिक, इलेक्ट्रॉनिक्स गुड्स के निर्यात में सबसे बड़ा हिस्सा मोबाइल फोन का ही रहा है।

कोविड-19 महामारी के बावजूद बढ़ा निर्यात
कोविड-19 महामारी और 45 दिन तक लगातार उत्पादन बंद रहने के बावजूद चालू वित्त वर्ष में इलेक्ट्रॉनिक गुड्स,का निर्यात 50 हजार करोड़ रुपए को पार कर गया है। मोबाइल हैंडसेट इंडस्ट्री ने महामारी के दौरान निर्यात और घरेलू मांग को पूरा करने के साथ दिसंबर 2020 तक 14 हजार करोड़ रुपए से ज्यादा का एक्सपोर्ट किया।

Latest Videos

पीएलआई स्कीम रही कारगर
केंद्र सरकार ने जुलाई 2020 में मोबाइल फोन सेक्टर के लिए प्रोडक्शन लिंक्ड इन्सेंटिव (PLI) स्कीम शुरू की थी। इसमें एप्पल के कॉन्ट्रैक्ट मैन्युफैक्चरर फॉक्सकॉन और विन्स्ट्रॉन, सैमसंग, लावा और डिक्शन जैसी कंपनियों ने भागीदारी की थी। इस स्कीम में 11 हजार करोड़ रुपए के कुल निवेश प्रस्ताव आए।

2025 तक घरेलू बाजार कितना बढ़ेगा
सेल्यूलर एंड इलेक्ट्रॉनिक्स एसोसिएशन (ICEA) के मुताबिक, देश का इलेक्ट्रॉनिक बाजार 65 अरब डॉलर (करीब 4.7 लाख करोड़ रुपए) पर पहुंच गया है। इसमें बड़ा हिस्सा मोबाइल फोन का ही है। बता दें कि राष्ट्रीय इलेक्ट्रॉनिक्स नीति के लक्ष्य को हासिल करने के लिए 230 अरब डॉलर (करीब 16.77 लाख करोड़ रुपए) का निर्यात करना होगा। 


 

Share this article
click me!

Latest Videos

ईरान के किस नेता को अब मौत की नींद सुलाने जा रहा इजराइल, ये है वो नाम
लटकती तोंद हफ्तों में हो जाएगी अंदर, करें ये आसान उपाय #Shorts #GreenCoffee
दुश्मनों पर काल बनकर क्यों कहर बरपा रहा इजराइल, ये हैं वो 15 वजह
LIVE: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम 2024 में भाग लिया
मुजफ्फरपुर में पानी के बीच एयरफोर्स का हेलीकॉप्टर क्रैश, देखें हादसे के बाद का पहला वीडियो