एलन मस्क ने दान किए 40 हजार करोड़ रुपए के टेस्ला शेयर, नाम का नहीं किया खुलासा

सिक्योरिटीज एंड एक्सचेंज कमीशन फाइलिंग के अनुसार, मस्क ने 5,044,000 टेस्ला शेयरों (Tesla Share) को नवंबर में 10 दिनों के दौरान ट्रांसफर किया है, जिनकी कीमत उस समय 5.4 बिलियन डॉलर से अधिक थी।

 

बिजनेस डेस्‍क। फोर्ब्स रिपोर्ट (Forbes Report) के अनुसार दुनिया के सबसे अमीर आदमी अरबपति एलन मस्क (Elon Musk) ने नवंबर 2021 में टेस्ला के 5 बिलियन डॉलर से अधिक के शेयरों को एक अपस्‍पेसिफाइड चैरिटी (Unspecified Charity) को दान कर दिया है। सिक्योरिटीज एंड एक्सचेंज कमीशन फाइलिंग के अनुसार, मस्क ने 5,044,000 टेस्ला शेयरों (Tesla Share) को नवंबर में 10 दिनों के दौरान ट्रांसफर किया है, जिनकी कीमत उस समय 5.4 बिलियन डॉलर यानी 40 हजार करोड़ रुपए से अधिक थी।

किसको दिए दान नहीं है जानकारी
फोर्ब्‍स की सोमवार की रिपोर्ट के अनुसार फाइलिंग ने ट्रांसफर को चैरिटी के लिए एक "सच्चा उपहार" कहा, लेकिन यह नहीं बताया कि किस चैरिटी को शेयर मिले। यह स्पष्ट नहीं है कि मस्क ने अपने शेयर किसको दान किए, लेकिन एक महीने पहले, मस्क ने संयुक्त राष्ट्र के विश्व खाद्य कार्यक्रम (डब्ल्यूईएफ) के बारे में एक लेख का जवाब देते हुए ट्वीट किया कि वह संगठन को बेचे गए टेस्ला स्टॉक के माध्यम से 6 बिलियन का दान देंगे यदि यह समझा सकता है कि कैसे उसका पैसा दुनिया की भूख मिटा देगा। वर्ल्‍ड फूड प्रोग्राम के कार्यकारी निदेशक डेविड बेस्ली ने ट्विटर पर एक योजना की रूपरेखा तैयार की और मस्क को एक अनस्‍पेसिफाइड चैरिटी को शेयर दान करने से कुछ दिन पहले टैग किया। मस्क और टेस्ला ने टिप्पणी के लिए फोर्ब्स के अनुरोधों का तुरंत जवाब नहीं दिया।

Latest Videos

यह भी पढ़ें:- Gold Silver Price, 16 Feb 2022: चांदी की कीमत में 800 रुपए की गिरावट, जानि‍ए सोना कितना हुआ महंगा

नवंबर में बेचे थे शेयर
नवंबर में, मस्क ने एक पोल ट्वीट कर अपने फॉलोअर्स से पूछा कि क्या उन्हें टैक्स से बचने के आरोपों का मुकाबला करने के प्रयास में टेस्ला में अपना 10 प्रतिशत स्टॉक बेचना चाहिए, जिस पर 35 लाख मतदाताओं में से लगभग 58 प्रतिशत ने "हां" कहा।  फोर्ब्स ने अनुमान लगाया कि मस्क को इस लक्ष्य तक पहुंचने के लिए लगभग 17 मिलियन शेयर बेचने की आवश्यकता होगी - जिसका मूल्य सोमवार के करीब 15 बिलियन डॉलर था - और उन्होंने नवंबर में 9 मिलियन से अधिक शेयर बेचे।

यह भी पढ़ें:- Petrol Diesel Price Today, 16 Feb 2022: 3 फीसदी से ज्‍यादा टूटा क्रूड ऑयल, जानिए आपके शहर में कितने फ्यूल प्राइस

मंगलवार को 8 बिलियन डॉलर की संपत्‍त‍ि का इजाफा
मंगलवार को शेयर बाजार में तेजी की वजह से एलन मस्‍क की नेटवर्थ में जबरदस्‍त तेजी देखने को मिली। ब्‍लूमबर्ग बिलेनियर्स इंडेक्‍स के अनुसार एलन मस्‍क की नेटवर्थ में 8 बिलियन डॉलर यानी 60 हजार करोड़ रुपए से ज्‍यादा का इजाफा देखने को मिला है। जबकि इस साल उनकी नेटवर्थ से करीब 35 बिलियन डॉलर यानी 2.60 लाख करोड़ रुपए से ज्‍यादा कम हो चुके हैं। जबकि नवंबर के पहले सप्‍ताह में एलन मस्‍क के पास कुल नेटवर्थ 340 अरब डॉलर थी जो करीब 100 अरब डॉलर कम होकर 235 अरब डॉलर हो चुकी है।

 

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

तो क्या खत्म हुआ एकनाथ शिंदे का युग? फडणवीस सरकार में कैसे घटा पूर्व CM का कद? । Eknath Shinde
ठिकाने आई Bangladesh की अक्ल! यूनुस सरकार ने India के सामने फैलाए हाथ । Narendra Modi
Hanuman Ashtami: कब है हनुमान अष्टमी? 9 छोटे-छोटे मंत्र जो दूर कर देंगे बड़ी परेशानी
अब एयरपोर्ट पर लें सस्ती चाय और कॉफी का मजा, राघव चड्ढा ने संसद में उठाया था मुद्दा
बांग्लादेश ने भारत पर लगाया सबसे गंभीर आरोप, मोहम्मद यूनुस सरकार ने पार की सभी हदें । Bangladesh