Time Person Of The Year Award मिलने से पहले 40 दिन में बदल गई Elon Musk की Economy

4 नवंबर के बाद से एलन मस्‍क नेटवर्थ (Elon Musk Net worth) से लेकर कंपनी के शेयरों की कीमत में बड़ा बदलाव देखने को मिला है। नेटवर्थ 25 फीसदी कम हो गई है। टेस्ला के शेयरों (Tesla Share Price) में 21 फीसदी से ज्‍यादा गिरावट है। यहां तक कि बिटकॉइन होल्डिंग वैल्‍यू 68.63 करोड़ डॉलर कम हो गई है।

बिजनेस डेस्‍क। एक दिन पहले एलन मस्‍क (Elon Musk) के लिए बड़ा दिन था। उन्‍हें टाइम मैग्‍जीन ने पर्सन ऑफ द ईयर (Elon Musk Person of the year)  के अवॉर्ड से नवाजा गया है। इस बारे में काफी बात हो चुकी है। हम बाते करेंगे अवॉर्ड मिलने से पहले 40 दिनों की। जिसमें एलन मस्‍क की इकोनॉमी में काफी बदलाव देखने को मिला है। मस्‍क की नेटवर्थ (Elon Musk Net worth) में 25 फीसदी की गिरावट आ चुकी है। वहीं कंपनी टेस्‍ला के शेयर प्राइस (Tesla Share Price) 21 फीसदी से ज्‍यादा की गिर गई है। यहां तक बिटकॉइन होल्डिंग वैल्‍यू में आई है। आइए आपको भी बताते हैं कि आख‍िर एलन मस्‍क की इकोनॉमी से जुड़े आंकड़ें क्‍या बयां कर रहे है।

Net Worth 25 फीसदी कम
बीते 40 दिनों में एलन मस्‍क की नेटवर्थ में 25 फीसदी की गिरावट देखने को मिल चुकी है। ब्‍लूमबर्ग के आंकड़ों के अनुसार 4 नवंबर को एलन मस्‍क की नेटवर्थ 340 अरब डॉलर थी, जो आज 254 अरब डॉलर पर आ चुकी है। इसका मतलब है कि इस दौरान मस्‍क की नेटवर्थ में 25 फीसदी की गिरावट देखने को मिल चुकी है। जोकि एक बड़ी गिरावट है। टॉप टेन अरबपतियों में किसी की संपत्‍त‍ि में 40 दिनों में इतनी गिरावट देखने को नहीं मिली है।

Latest Videos

संपत्‍त‍ि में 6.52 लाख करोड़ की गिरावट
नेटवर्थ में 25 फीसदी की गिरावट आने से मस्‍क की नेटवर्थ में 86 अरब डॉलर की गिरावट  आ चुकी है। अगर इसे भारतीय करेंसी में समझने का प्रयास करें तो करीब 6.52 लाख करोड़ रुपए वैल्‍यू बनेगी। जोकि एक बड़ी रकम है। क्‍योंकि इतनी बड़ी रकम तो दुनिया के 488 अरबपतियों के पास कुल संपत्‍त‍ि नहीं है। मुकेश अंबानी की कुल संपत्‍त‍ि 90 अरब डॉलर है तो गौतम अडानी की कुल संपत्‍ति‍ 77 अरब डॉलर है। इससे ज्‍यादा तो एलन मस्‍क अपनी कुल संपत्‍त‍ि में से गंवा चुके हैं।

Tesla Share में 21.42 फीसदी की गिरावट
बीते 40 दिनों में टेस्‍ला के शेयरों में 21 फीसदी से ज्‍यादा की गिरावट देखने को मिल चुकी है। 4 नवंबर को कंपनी के शेयरों की कीमत 1229.91 डॉलर थी। जो 13 दिसंबर को 966.41 डॉलर पर आ चुकी है। जबकि 6 महीने में टेस्‍ला के शेयरों में 56 फीसदी की तेजी देखने को मिल चुकी है। जबकि इस साल 32 फीसदी और बीते एक साल में कंपनी के शेयरों में 51 फीसदी की तेजी देखने को मिल चुकी है।

यह भी पढ़ें:- Tesla and SpaceX Ceo Elon Musk बने टाइम पर्सन ऑफ द ईयर, पृथ्‍वी के बाहर भी है प्रभाव

बिटकॉइन हॉल्डिंग की वैल्‍यू में गिरावट
विदेशी मीडिया रिपोर्ट के अनुसार एलन मस्‍क के पास 42902 बिटकॉइन है। 4 नवंबर को उनकी वैल्‍यू 62942.90 डॉलर प्रत‍ि कॉइन यानी 47,78,971.15 रुपए के हिसाब से 2700376295.8 डॉलर यानी 2,05,04,90,23,457.13 रुपए थी। बीते 40 दिन में बिटकॉइन के दाम में करीब 16000 डॉलर यानी 12,14,808 रुपए कम हो गए हैं। जिसकी वजह से एलन मस्‍क की बिटकॉइन हॉल्डिंग की वैल्‍यू में 68.63 करोड़ डॉलर यानी 52,11,11,78,104.40 कम हो गई है।

Share this article
click me!

Latest Videos

43 साल बाद कुवैत पहुंचे भारतीय पीएम, जमकर लगे मोदी-मोदी के नारे
20वां अंतरराष्ट्रीय अवॉर्ड, कुवैत में 'द ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर' से सम्मानित हुए पीएम मोदी
जयपुर हादसे में सबसे बड़ा खुलासा: सच हिलाकर रख देगा, पुलिस भी हो गई शॉक्ड
सचिन तेंदुलकर ने बॉलिंग करती लड़की का वीडियो शेयर किया, बताया भविष्य का जहीर खान #shorts
चुनाव से पहले केजरीवाल ने खेला दलित कार्ड, लॉन्च की अंबेडकर स्कॉलरशिप योजना