Elon Musk का बड़ा ऐलान- अगले 3 महीने में टेस्ला 10 फीसदी कर्मचारियों को निकालेगी, इंप्लॉई की बढ़ी परेशानी

Published : Jun 22, 2022, 02:19 PM IST
Elon Musk का बड़ा ऐलान- अगले 3 महीने में टेस्ला 10 फीसदी कर्मचारियों को निकालेगी, इंप्लॉई की बढ़ी परेशानी

सार

टेस्ला अगले तीन महीने में अपने 10% कर्मचारियों का निकालेगी। एलन मस्क ने इसको लेकर बड़ा ऐलान किया है। एलन मस्क ने कहा है कि यह एक मुश्किलों भरा वक्त है। इधर कर्मचारियों में आक्रोष है।

नई दिल्लीः टेस्ला (Tesla) के कर्मचारियों की मुश्किलें बढ़ गई हैं। एलोन मस्क (Elon Musk) ने कहा है कि कंपनी सैलरीड कर्मचारियों की संख्या में 10 फीसदी की कटौती कर सकती है। उन्होंने कहा है कि इलेक्ट्रिक कार बनानेवाली कंपनी अगले तीन महीने में 10 फीसदी की कटौती करने जा रही है। इसकी मुख्य वजह ग्लोबल मैक्रो इकोनॉमिक स्थितियों में बदलाव है। इसके कारण ही टेस्ला अपने कुल कर्मचारियों की संख्या में कटौती करने जा रही है। 

इससे पहले भी हो चुकी है छटनी
बता दें कि टेस्ला 1 लाख से अधिक लोगों को रोजगार देता है। पिछले साल कंपनी में 40 फीसदी से ज्यादा कर्मचारियों की ज्वाइनिंग हुई। बता दें कि टेस्ला ने इससे पहले भी कर्मचारियों की छंटनी की थी। इसमें काफी सारे लोगों को अपनी नौकरी से हाथ धोना पड़ा था। इसमें सिर्फ सैलरी वाले कर्मचारी ही नहीं थे, बल्कि प्रति घंटा के हिसाब से काम करनेवाले कर्मचारी भी शामिल थे। 

मुश्कलि के वक्त हो रही है छंटनी
एक रिपोर्ट के अनुसार उत्तरी अमेरिका में टेस्ला ने अपनी सेल्स और डिलीवरी टीम में छंटनी भी शुरू कर दी है। कंपनी के इंप्लॉई कता कहना है कि यह छंटनी एक मुश्किल समय में की जा रही है। टेस्ला जून में खत्म होने वाली तिमाही में मुश्किलों का सामना कर रही है। टेस्ला के सीईओ एलन मस्क ने खुद कहा है कि यह मुश्किल से भरा वक्त है। 

कर्मचारियों ने टेस्ला पर किया केस
इस महीने की शुरुआत में मस्क ने टेस्ला के अधिकारियों को ईमेल में बताया कि इकोनॉमी की स्थिति को देखते हुए कर्मचारियों की संख्या में 10 फीसदी की कटौती करने की आवश्यकता है। यहां तक की कंपनी ने नई भर्तियों को रोकने को भी कहा है। इस कारण कई कर्मचारियों ने टेस्ला पर केस भी कर दिया है। 

यह भी पढ़ें- Elon musk की ट्रांसजेंडर बेटी पहुंची कोर्टः नया नाम और नए पहचान की रखी मांग, कहा- पिता से नहीं रखना कोई रिश्ता

PREV

Recommended Stories

सड़क के मामूली पत्थर को लड़के ने 5 हजार में बेचा, पैसा कमाने का यूनिक आइडिया वायरल!
हफ्ते के पहले दिन ही दहला शेयर बाजार, जानें सेंसेक्स-निफ्टी में गिरावट के 5 बड़े फैक्टर्स