एलन मस्क बने अब दुनिया के सबसे अमीर शख्स, अमेजन के Jeff Bezos को छोड़ा पीछे

टेस्ला (Tesla) और स्पेसएक्स (SpaceX) के फाउंडर एलन मस्क (Elon Musk) अब दुनिया के सबसे बड़े अमीर शख्स बन गए हैं। उन्होंने अमेजन (Amazon) के फाउंडर जेफ बेजोस (Jeff Bezos) को पीछे छोड़ दिया है।

Asianet News Hindi | Published : Jan 8, 2021 2:40 AM IST

बिजनेस डेस्क। टेस्ला (Tesla) और स्पेसएक्स (SpaceX) के फाउंडर एलन मस्क (Elon Musk) अब दुनिया के सबसे बड़े अमीर शख्स बन गए हैं। उन्होंने अमेजन (Amazon) के फाउंडर जेफ बेजोस (Jeff Bezos) को पीछे छोड़ दिया है। ब्लूमबर्ग बिलियनेयर्स इंडेक्स (Bloomberg Billionaires Index) के मुताबिक, संपत्ति के मामले में अमेजन के फाउंडर और सीईओ जेफ बेजोस अब दूसरे नंबर पर आ गए हैं। बता दें कि जेफ बेजोस साल 2017 से ही दुनिया के सबसे अमीर शख्स के तौर पर इस इंडेक्स में शामिल थे। 

टेस्ला के शेयर में 4.8 फीसदी की उछाल
एलन मस्क की कंपनी टेस्ला (Tesla) के शेयर में गुरुवार को 4.8 फीसदी की उछाल दर्ज की गई। इसके बाद एलन मस्क की नेट वर्थ (Net worth) 188.5 अरब डॉलर पर पहुंच गई, जो जेफ बेजोस की कुल संपत्ति से 1.5 अरब डॉलर ज्यादा है। बता दें कि एलन मस्क की नेट वर्थ बुधवार को 184.5 अरब डॉलर पहुंच गई थी।

कैसे होती है रैंकिंग
दुनियाभर के सबसे अमीर लोगों की संपत्ति में रोज के हिसाब से होने वाली बढ़ोत्तरी के आधार पर ब्लूमबर्ग बिलियनेयर्स इंडेक्स में रैंकिंग की जाती है। अमेजन के प्रमुख जेफ बेजोस (Jeff Bezos) अक्टूबर 2017 से ही दुनिया के सबसे अमीर शख्स बने हुए थे।

कोविड-19 महामारी में भी नहीं कमी मस्क की दौलत
बता दें कि कोविड-19 महामारी (Covid-19 Pandemic) का भी एलन मस्क की दौलत पर कोई असर नहीं पड़ा। एलन मस्क नवंबर 2020 में ही बिल गेट्स (Bill Gates) को पीछे छोड़ कर दुनिया के दूसरे सबसे अमीर शख्स के तौर पर ब्लूमबर्ग बिलियनेयर्स इंडेक्स में शामिल हुए थे। उस समय मस्क के पास कुल 128 अरब डॉलर की संपत्ति थी। पिछले 12 महीने में एलन मस्क की संपत्ति में 150 अरब डॉलर (करीब 11 लाख करोड़ रुपए) से भी ज्यादा की बढ़ोत्तरी हुई। 

साल 2020 में 743 फीसदी बढ़े टेस्ला के शेयर्स
एलन मस्क की संपत्ति में बढ़ोत्तरी की वजह टेस्ला के शेयर्स में आई तेजी है। टेस्ला का मुनाफा लगातार बढ़ता जा रहा है। एसएंडपी 500 (S&P 500) इंडेक्स में शामिल होने के बाद साल 2020 में टेस्ला के शेयर्स 743 फीसदी तक बढ़े हैं। जानकारी के मुताबिक, टेस्ला ने 5 लाख इलेक्ट्रिक कारों का प्रोडक्शन किया है। टेस्ला के इलेक्ट्रिक कारों की बिक्री में जबरदस्त उछाल आया है। इसके बारे में एलन मस्क ने एक ट्वीट कर कंपनी के स्टाफ को बधाई दी थी।  


 

Share this article
click me!