भारतीय स्टार्टअप कंपनियों में 25 करोड़ डॉलर का निवेश करेगा ईएसटी समूह, फाइनेंस टेक्नोलॉजी सहित इन क्षेत्रों में मिलेगा रोजगार

 स्विट्जरलैंड के ईएसटी समूह की देश की स्टार्टअप कंपनियों में अगले 18 महीनों में 25 करोड़ डॉलर (करीब 1,770 करोड़ रुपये) निवेश की योजना है। कंपनी का मुख्य ध्यान वित्त प्रौद्योगिकी और संबंधित क्षेत्र की कंपनियों पर है।

नई दिल्ली. स्विट्जरलैंड के ईएसटी समूह की देश की स्टार्टअप कंपनियों में अगले 18 महीनों में 25 करोड़ डॉलर (करीब 1,770 करोड़ रुपये) निवेश की योजना है। कंपनी का मुख्य ध्यान वित्त प्रौद्योगिकी और संबंधित क्षेत्र की कंपनियों पर है। ईएसटी समूह के मुख्य कार्यकारी अधिकारी और निदेशक सिंधु भास्कर ने एक बयान में कहा कि समूह भारतीय बाजार को लेकर काफी उत्साहित है और उसका मानना है कि इस समय जब बाजार धीमे हैं तो वह नए अवसर उपलब्ध कराते हैं।

उन्होंने कहा, ‘‘भारत की सबसे बड़ी पूंजी यहां का कुशल और शिक्षित मानव संसाधन है। ऐसे में महत्वपूर्ण है कि हम इस संसाधन का उपयोग करें। उन्हें किसी समस्या का नवोन्मेषी समाधान खोजने के लिए बोलें और फिर उसके लिए पूंजी उपलब्ध कराएं।’’

Latest Videos

बयान में कहा गया है, ‘‘समूह की योजना अगले 18 महीने में भारतीय स्टार्टअप कंपनियों में 25 करोड़ डॉलर के निवेश की है। इसमें मुख्य ध्यान वित्त प्रौद्योगिकी और संबंधित कारोबार से जुड़ी स्टार्टअप कंपनियों पर है। यह कंपनी की पूंजी के लिए एक बड़े एकीकृत मंच को बनाने के विचार से संबद्ध भी है जो कि हमारी अर्थव्यवस्था के विकास क्षेत्रों की प्रभावी तौर पर मदद करेगा।’’

(यह खबर न्यूज एजेंसी पीटीआई भाषा की है। एशियानेट हिंदी की टीम ने सिर्फ हेडलाइन में बदलाव किया है।)

Share this article
click me!

Latest Videos

LIVE🔴: नेताओं ने पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय डॉ. मनमोहन सिंह जी को अंतिम श्रद्धांजलि अर्पित की।
Manmohan Singh Last Rites: कब और कहां होगा होगा मनमोहन सिंह का अंतिम संस्कार? क्या है प्रोटोकॉल
LIVE🔴:भारत मंडपम में वीर बाल दिवस कार्यक्रम के दौरान पीएम मोदी का भाषण | PM Modi
Manmohan Singh Death News: जुड़े हाथ, भावुक चेहरा... मनमोहन सिंह के अंतिम दर्शन को पहुंचे PM Modi
Manmohan Singh Passed Away: मंनमोहन सिंह के इन कारनामों ने बदली थी भारत की तस्वीर