कोरोना@काम की खबर: रेल टिकट बुकिंग पर फैल रही अफवाहों पर Indian Railway ने दी ये सफाई

Published : Apr 02, 2020, 02:04 PM ISTUpdated : Apr 02, 2020, 02:08 PM IST
कोरोना@काम की खबर: रेल टिकट बुकिंग पर फैल रही अफवाहों पर Indian Railway ने दी ये सफाई

सार

कोरोनावायरस को फैलने से रोकने के लिए सरकार ने देशभर में  14 अप्रैल तक लॉकडाउन किया है। जिससे भारतीय रेलवे और निजी एयरलाइन से 14 अप्रैल तक बंद हैं। 

बिजनेस डेस्क: कोरोनावायरस को फैलने से रोकने के लिए सरकार ने देशभर में  14 अप्रैल तक लॉकडाउन किया है। जिससे भारतीय रेलवे और निजी एयरलाइन से 14 अप्रैल तक बंद हैं। 

ऐसे में कई मीडिया रिपोर्ट्स में ये दावा किया जा रहा है की भारतीय रेलवे और निजी एयरलाइंस कंपनियों ने यात्रियों के लिए 14 अप्रैल के बाद के लिए टिकट बुक करना शुरू कर दिए हैं। जोकि, पूरी तरीके से गलत है, इस पर रेल मंत्रालय ने ट्वीट करके ये जवाब दिया है  

क्या कहा रेलवे ने? 

रेलवे ने अपने ट्वीट में बताया कि "कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में ये दावा किया जा रहा है की रेलवे ने 15 अप्रैल से टिकट की बुकिंग शुरू कर दी है, जोकि पूरी तरीके से गलत है।'' रेलवे ने आगे अपने ट्वीट में कहा कि ''24 मार्च (जबसे लॉकडाउन शुरू हुआ) से 14 अप्रैल के बीच की सभी तारीखों को छोड़कर किसी भी दिन की टिकट बुकिंग कभी नहीं रोकी गई थी।'' 

रेलवे ने कहा कि तय नियम के मुताबिक कोई भी पैसेंजर यात्रा से 120 दिन पहले तक टिकट बुकिंग कर सकता है।

लॉकडाउन की अवधि बढ़ती है तो?

बता दें कि, अगर लॉकडाउन की अवधि बढ़ती है तो तय नियम के मुताबिक पहले से बुक किए गए टिकट रद्द हो सकते हैं। ऐसी स्थिति में आईआरसीटीसी रेल किराए का पैसा यात्री के बैंक खाते में सीधे भेज देगा। 

मालूम हो कि भारत का रेल नेटवर्क दुनिया का सबसे लंबा रेल नेटवर्क है। सरकारी ट्रस्ट इंडिया ब्रैंड इक्विटी फाउंडेशन की वेबसाइट के अनुसार, 13,452 यात्री ट्रेन के जरिए करीब 2।3 करोड़ लोग 1,23,236 किलोमीटर के दायरे में प्रतिदिन यात्रा करते हैं। रेल को भारत की लाइफ लाइन कहा जाता है। लॉकडाउन के चलते देश में रेलवे को बंद किया गया है। लेकिन स्थिति जल्द की समान्य हे जाएंगी।

PREV

Recommended Stories

सड़क के मामूली पत्थर को लड़के ने 5 हजार में बेचा, पैसा कमाने का यूनिक आइडिया वायरल!
हफ्ते के पहले दिन ही दहला शेयर बाजार, जानें सेंसेक्स-निफ्टी में गिरावट के 5 बड़े फैक्टर्स