ITR दाखिल करें और ले जाएं महंगी बाइक, कंपनी ने दिया 1 लाख रुपए जीतने का मौका

वित्त विभाग ने financial year 2021 के लिए आईटीआर फाइलिंग प्रोसेस में तेजी लाने के लिए क्या स्तर पर प्रयास शुरू कर दिए हैं। विभाग ने कहा कि बीते सप्ताह के आंकड़ों के मुताबिक 21 दिसंबर तक 46.77 लाख से अधिक आयकरदाताओं ने रिटर्न दाखिल किए हैं, मात्र एक दिन ( 21 दिसंबर ) में 8.7 लाख रिटर्न दाखिल किए गए हैं।
 

ऑटो डेस्क, File ITR and win Royal Enfield : आयकर दाखिल करने की लास्ट डेट 31 दिसंबर है। वित्त विभाग ने साफ कर दिया है कि अब आईटीआर भरने की तारीख नहीं बढ़ाई जाएगी। वहीं लोगों को जागरूक करने के लिए Common Service Center (CSC) ने एक बेहतरीन ऑफर दिया है। इसमें village level entrepreneurs को मंहगी बाइक खरीदने लायक जितनी रकम जीतने का अवसर दिया गया है। इस स्कीम में पार्टीसिपेट करने के लिए ग्रामीण स्तर के उद्यमियों (VLE) को 31 दिसंबर, 2021 से पहले 1000 से ज्यादा का इनकम टैक्स रिटर्न (आईटीआर) फाइल करना होगा।

1 लाख रुपए तक मिल सकता है कमीशन 
कॉमन सर्विस सेंटर के ट्विटर अकाउंट पर दी गई जानकारी के मुताबिक VLE (ग्राम स्तर के उद्यमी) 1 लाख रुपए तक कमीशन  जीत सकते हैं। income tax department के मुताबिक इस समय 4 करोड़ से ज्यादा आयकरदाताओं ने इनकम टैक्स रिटर्न फाइल किया है। वित्त विभाग ने financial year 2021 के लिए आईटीआर फाइलिंग प्रोसेस में तेजी लाने के लिए क्या स्तर पर प्रयास शुरू कर दिए हैं। विभाग ने कहा कि बीते सप्ताह के आंकड़ों के मुताबिक 21 दिसंबर तक 46.77 लाख से अधिक आयकरदाताओं ने रिटर्न दाखिल किए हैं, मात्र एक दिन ( 21 दिसंबर ) में 8.7 लाख रिटर्न दाखिल किए गए हैं।

Latest Videos

ग्रामीण उद्यमियों को लिए खास सुविधा
Ministry of Electronics and Information Technology भारत के पिछड़े इलाकों में सर्विस सेंटर की स्थापना करती है। इसका का उद्देश्य देश के हर विभिन्न स्थानों पर इंटरनेट सेवाएं उपलब्ध कराना है। सीएससी देश के विभिन्न गांवों में शासकीय योजनाओं के अंतर्गत कार्य करने के लिए ग्राम स्तर के उद्यमियों (village level entrepreneurs) की नियुक्ति करते हैं।

बीते साल के मुकाबले कम फाइल हुए रिटर्न
 आयकर विभाग (Income tax department) के मुताबिक 23 दिसंबर तक टोटल 4,20,29,919 ITR फाइल किए गए हैं। इनमें से 10,96,557 आईटीआर सिर्फ 23 दिसंबर को ही भरे गए है। ये आंकड़े पिछले साल की संख्‍या बहुत कम है। मीडिया रिपोर्टस की मानें तो ओमिक्रॉन के बढ़ते संकट की वजह से ये डैडलाइन बढ़ाई जा सकती है। हालांकि सरकार कई माध्यमों से आयकर दाखिल करने के  लिए लोगों को जागरूक कर रही है। 

यह भी पढ़ें:-

 Multibagger Stock: तीन साल में 97 पैसे के शेयर ने निवेशकों की कराई दो करोड़ रुपए की कमाई, यहां है पूरा कैलकुलेशन
SUZUKI ACCESS-125 का ये रुप देखकर हो जाएंगे फिदा, देखें इस स्कूटर के शानदार फीचर्स
Japan ने बनाई सड़क और रेल ट्रैक पर दौड़ने वाली बस, इस टेक्नालॉजी पर नहीं होगा भरोसा
Skoda ने बताई नई सेडान Slavia की लॉन्चिंग डेट, दमदार इंजन के साथ मिलेंगे शानदार फीचर्स
Mahindra की इस दमदार एसयूवी पर अभी भी मिल रही भारी छूट, 31 दिसंबर तक है ऑफर

Share this article
click me!

Latest Videos

Maharashtra Election 2024: 'कटेंगे-बटेंगे' के खिलाफ बीजेपी में ही उठने लगे सवाल। Pankaja Munde
CM योगी आदित्यनाथ ने गिना दिया बंटने से अब तक क्या-क्या हुआ नुकसान #Shorts
'कांग्रेस को हिंदू भावनाओं की चिंता नहीं' क्या CM Yogi के इन सवालों का मिलेगा जवाब #Shorts
डोनाल्ड ट्रंप की कैबिनेट में हो सकते हैं 3 NRI, एक भारतीय महिला को मिली बड़ी जिम्मेदारी
SDM थप्पड़ कांड और बवाल, फरार नरेश मीणा आ गए सामने, जानें क्या कहा । Naresh Meena । Deoli Uniara