Fino Payments Bank लाने जा रहा है 1200 करोड़ रुपए का IPO, निवेश का बेहतरीन मौका

Published : Mar 06, 2021, 04:58 PM ISTUpdated : Mar 06, 2021, 04:59 PM IST
Fino Payments Bank लाने जा रहा है 1200 करोड़ रुपए का IPO, निवेश का बेहतरीन मौका

सार

फिनो पेमेंट्स बैंक (Fino Payments Bank) 1000 से 1200 करोड़ रुपए जुटाने के लिए पब्लिक इश्यू लॉन्च करने की तैयारी कर रहा है। इसका मुख्यालय मुंबई में है।

बिजनेस डेस्क। फिनो पेमेंट्स बैंक (Fino Payments Bank) 1000 से 1200 करोड़ रुपए जुटाने के लिए पब्लिक इश्यू लॉन्च करने की तैयारी कर रहा है। इसका मुख्यालय मुंबई में है। जानकारी के मुताबिक, फिनो पेमेंट्स बैंक ने इस IPO के लिए एक्सिस कैपिटल (Axis Capital), नोमुरा (Nomura), ICICI Securities और CLSA को अपना इन्वेस्टमेंट बैंकर और लीड मैनेजर अपॉइंट किया है। आईपीओ (IPO) लाने के लिए कंपनी ना ड्राफ्ट रेड हेरिंग प्रोस्पेक्टस (DRHP) तैयार कर रही है और इसे जल्द ही सिक्योरिटीज एंड एक्सचेंज बोर्ड ऑफ इंडिया (SEBI) के पास भेजा जाएगा।

आईपीओ लाने वाला पहला डिजिटल पेमेंट्स बैंक
बता दें कि यह किसी भी भारतीय डिजिटल पेमेंट्स बैंक का पहला आईपीओ होगा। इस बैंक को कई दिग्ग्ज निवेशकों का समर्थन हासिल है। इसमें भारत पेट्रोलियम कॉरपोरेशन लिमिटेड (BPCL), एलआईसी (LIC), आईसीआईसीआई ग्रुप (ICICI Group), आईएफसी (IFC), इंटेल कैपिटल (Intel Capital) और अमेरिकी प्राइवेट इक्विटी फर्म ब्लैकस्टोन (Blackstone) जैसी कंपनियों ने निवेश किया है। कंपनी लगातार मुनाफे में है। यह 2021 में स्मॉल फाइनेंस बैंक (SFBs) में कन्वर्ट हो सकती है।

कहां से होता है मुनाफा
फिनो पेमेंट्स बैंक (Fino Payments Bank) को सबसे ज्यादा मुनाफा लायबिलिटी प्रोडक्ट्स, माइक्रो एटीएम रेमिटेंस, पेमेंट सर्विस पार्टनरशिप और इन्श्योरेंस के साथ गोल्ड लोन के बिजनेस से होता है। जून 2017 में ऑपरेशन्स शुरू करने के बाद 2019-20 में यह कंपनी मुनाफे में आ गई और अब तक लगातार मुनाफे में है। वित्त वर्ष 2020-21 की दूसरी तिमाही में कंपनी के प्लेटफॉर्म से 33,000 करोड़ रुपए का ट्रांजैक्शन हुआ। फिनो पेमेंट्स बैंक (Fino Payments Bank) का कॉम्पिटीशन एयरटेल पेमेंट बैंक, इंडियन पोस्ट पेमेंट बैंक, पेटीएम पेमेंट बैंक, जियो पेमेंट बैंक और एनएसडीएल (NSDL) पेमेंट बैंक से है।

3 साल में 10 लाख आउटलेट खोलने की योजना
इस कंपनी के पास 3 लाख से ज्यादा बैंकिंग पॉइंट्स हैं और 8000 से ज्यादा आउटलेट्स हैं। इसके अलावा कंपनी के पास पार्टनरशिप में 2.5 लाख बैंकिंग पॉइंट्स हैं। इस तरह, इसके बैंकिंग पॉइंटस की कुल संख्या 5.5 लाख है। कंपनी की योजना अगले 3 साल में 10 लाख आउटलेट खोलने की है। हाल ही में रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने बैंक को शेड्यूल्ड कमर्शियल बैंक की कैटेगरी में रखा है।

PREV

व्यापार समाचार: Read latest business news in Hindi, Investment News, Insurance News, Personal Finance Tips & Budget News Live Updates at Asianet Hindi News

Recommended Stories

10X10 के कमरे से शुरू करें ये 5 बिजनेस, Day-1 से होगी खूब कमाई!
ALERT! सिर्फ एक कॉल और सालों की कमाई साफ, जानें इंश्योरेंस स्कैम से कैसे बचें