कोलकाता मेट्रो की पांच परियोजनाओं को बजट में मिले 1,542 करोड़ रुपये, जल्द पूरे होंगे लंबित प्रोजेक्ट्स

 कोलकाता मेट्रो की विभिन्न परियोजनाओं के लिए 2020-21 के आम बजट में 1,542 करोड़ रुपये का आवंटन किया गया है कोलकाता मेट्रो के एक अधिकारी ने बताया कि पूर्वी-पश्चिमी मेट्रो गालियारे को 905 करोड़ रुपये का आवंटन मिला है

Asianet News Hindi | Published : Feb 6, 2020 7:33 AM IST / Updated: Feb 06 2020, 01:04 PM IST

कोलकाता: कोलकाता मेट्रो की विभिन्न परियोजनाओं के लिए 2020-21 के आम बजट में 1,542 करोड़ रुपये का आवंटन किया गया है। कोलकाता मेट्रो के एक अधिकारी ने बताया कि पूर्वी-पश्चिमी मेट्रो गालियारे को 905 करोड़ रुपये का आवंटन मिला है। इस गालियारे का उद्घाटन 13 फरवरी को होने जा रहा है। यह शहर में चल रही पांच परियोजनाओं में से किसी एक को मिला सर्वाधिक आवंटन है।

अधिकारी ने बताया कि न्यू गड़िया-एनएससीबीआई एयरपोर्ट लिंक को 328 करोड़ रुपये का आवंटन मिला है। इस लिंक के जून 2021 तक पूरा होने का अनुमान है। इसके अलावा नोआपाड़ा-बारासात लाइन को 200 करोड़ रुपये का आवंटन मिला है। अधिकारी ने कहा, ‘‘कार्य की प्रगति के आधार पर अतिरिक्त राशि की मांग की जाएगी, जो सामान्यत: संशोधित अनुमान में जारी की जाती है।’’

Latest Videos

जोका-बीबीडी बाग मार्ग को 99 करोड़ रुपये

उन्होंने कहा कि 16.6 किलोमीटर लंबे जोका-बीबीडी बाग मार्ग को 99 करोड़ रुपये तथा 14.5 किलोमीटर लंबी बैरकपुर-बड़ानगर एवं दक्षिणेश्वर लाइन को 10 करोड़ रुपये का आवंटन मिला है। अधिकारी ने कहा कि पांचों में से किसी भी परियोजना के लिये राशि की कमी नहीं होगी।

(यह खबर समाचार एजेंसी भाषा की है, एशियानेट हिंदी टीम ने सिर्फ हेडलाइन में बदलाव किया है।)

(फाइल फोटो)
 

Share this article
click me!

Latest Videos

PM Modi LIVE : 45th FIDE Chess Olympiad चैंपियनों से ख़ास बातचीत
थाने में चीखती रही कैप्टन की मंगेतर और पुलिस वाले ने फाड़ दिए कपड़े, की अश्लीलता!
J&K में अमित शाह ने विपक्ष को धो डाला, कहा- '40 हजार हत्याओं के जिम्मेदार हैं 2 लोग'
IQ Test: 4 मजेदार सवाल, जानिए कितने स्मार्ट हैं आप #Shorts
तीसरा महापावर बना भारत, चौड़ा हो गया 140 करोड़ भारतीयों का सीना!