पांच तरह से आप आसानी से चेक कर सकते हैं Jio के बैलेंस और वैलिडिटी

Published : Nov 12, 2019, 07:22 PM IST
पांच तरह से आप आसानी से चेक कर सकते हैं Jio के बैलेंस और वैलिडिटी

सार

देश में रिलायंस जियो को पसंद करने वाले करोड़ो हैं। कंपनी के रिचार्ज में अनलिमिटेड टॉकटाइम और डेटा दिया जाता है। प्रीपेड और पोस्टपेड के बैलेंस की जानकारी के लिए कई रास्ते हैं।  

नई दिल्ली. देश में जियो को पसंद करने वालों की संख्या करोड़ो में है। सबसे बड़ी टेलीकॉम कंपनी रिलायंस जियो का भारत में करीब 348 मिलियन यूजर्स हैं। हाल के दिनों में कंपनी ने नॉन जियो नेटवर्क पर कॉल करने पर प्रति मिनट 6 पैसे चार्ज करेगी। जियो के तमाम प्रीपेड और पोस्टपेड प्लान में टॉकटाइम और डेटा मिलता है।  

जियो के रिचार्ज में मिल रहे भरपूर डेटा और टॉकटाइम की जानकारी रखने के लिए हम आपको बताते हैं बैलेंस और वैधता जाँच करने के उपाय।

 

जियो एप से बैलेंस चेक

अगर आप जियो एप से बैलेंस चेक करने के लिए फोन में जियो एप का होना आवश्यक है। इसके तहत एप में लॉग इन करने के बाद एप के होमपेज पर बैलेंस दिखाई देने लगता है। यहां ऐक्टिव प्लान के डिटेल के साथ ही डेटा बैलेंस की भी जानकारी मिल जाएगी।

मैसेज से बैलेंस चेक

आप अपने जियो नंबर का बैलेंस को मैसेज के माध्यम से भी चेक किया जा सकता है। इसके लिए आपको फोन के टेक्स्ट मेसेज बॉक्स में जाकर MBAL लिखकर 55333 पर सेंड कर देंना है। इसके बाद रिप्लाई में जियो नंबर का बैलेंस बता दिया जाएगा।

 

वेबसाइट पर बैलेंस चेक

जियो नंबर का बैलेंस  jio.com वेबसाइट पर जाकर भी किया जा सकता है। वेबसाइट में लॉग इन करने बाद स्क्रीन पर दिखाई दे रहे पेज में ऊपर की ओर चेक जियो बैलेंस का विकल्प मिलेगा। डेटा प्लान का वैधता भी चेक कर सकते है, इसके लिए 'My Plans' सेक्शन में जाएं।

जियो प्रीपेड का बैलेंस चेक

अपने प्रीपेड जियो नंबर का बैलेंस चेक करने के लिए टेक्स्ट मेसेज बॉक्स में BAL लिखकर 199 पर संदेश भेजें। इसके बाद आपको टेक्स्ट मेसेज के जरिए प्रीपेड बैलेंस और पैक की जानकारी दी जाती है। 

 

जियो पोस्टपेड का बैलेंस चेक

वहीं आप जियो के पोस्टपेड कनेक्शन यूजर हैं तो बैलेंस पता करने के लिए BILL लिखकर 199 पर भेज दें। संदेश भेजे जाने के बाद रिप्लाई में बैलेंस और वैधता की पूरी जानकारी दे दी जाती है।

जियो यूजर्स के लिए विशेष 

1- अपना जियो नंबर जानने के लिए *1# डायल करें।
2- बैलेंस और टॉकटाइम के लिए *333# डायल करें।
3- कॉलरट्यून ऐक्टिवेट करने के लिए *333*3*1*1# डायल करें।
4- कॉलरट्यून बंद करने के लिए *333*3*1*2# डायल करें।
 

PREV

Recommended Stories

8वां वेतन आयोग कब लागू होगा? जानें सरकार की तरफ से लेटेस्ट अपडेट
तत्काल टिकट कंफर्म नहीं हुआ? घबराएं नहीं, ऐसे करें उसी दिन बुकिंग