मोदी सरकार के बजट से गदगद फ्लिपकार्ट, CEO ने कही ये बड़ी बात

 ई-वाणिज्य कंपनी फ्लिपकार्ट के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) कल्याण कृष्णमूर्ति ने 2020-21 के बजट को उत्साहजनक और सभी पहलुओं को समेटने वाला बताया है। उन्होंने एक बयान में कहा कि इस बार के बजट में बुनियादी संरचना के विकास तथा एमएसएमई पर विशेष ध्यान दिया गया है।

Asianet News Hindi | Published : Feb 1, 2020 4:50 PM IST

नई दिल्ली. ई-वाणिज्य कंपनी फ्लिपकार्ट के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) कल्याण कृष्णमूर्ति ने 2020-21 के बजट को उत्साहजनक और सभी पहलुओं को समेटने वाला बताया है। उन्होंने एक बयान में कहा कि इस बार के बजट में बुनियादी संरचना के विकास तथा एमएसएमई पर विशेष ध्यान दिया गया है।
 इसके साथ ही रोजगार सृजन जैसे पक्षों पर भी ध्यान दिया गया है। सरकार ने कृषि, सिंचाई एवं ग्रामीण विकास के लिए जिन सोलह बिंदुओं की रूपरेखा तैयार की है, उनसे ग्रामीण क्षेत्र एवं कृषि समुदाय को लाभ पहुंचेगा।

इस बजट से 'मेक इन इंडिया' पहल को और तेजी मिलेगी

Latest Videos

कृष्णमूर्ति ने कहा कि इस बजट ने डिजिटल अर्थव्यवस्था को अधिक संपन्न बनाने तथा सरकार की 'मेक इन इंडिया' पहल को और तेज करने पर भी ध्यान दिया है। उन्होंने बजट को ई-वाणिज्य क्षेत्र के लिये शुभ बताया। उन्होंने कहा, ‘‘एमएसएमई के लिए प्रावधान तथा बुनियादी संरचना के विकास पर जोर देने के साथ ही व्यक्तिगत आयकर में कटौती के परिणामस्वरूप लाखों नये उपभोक्ताओं को ई-वाणिज्य से जोड़ने में मदद मिलेगी। ये सभी प्रावधान मिलकर भारत के विकास इंजन को बढ़ावा देंगे तथा देश को पहले से बेहतर आर्थिक विकास एवं संपन्नता की राह पर ले जाएंगे।'

( यह खबर समाचार एजेंसी भाषा की है, एशियानेट हिंदी टीम ने सिर्फ हेडलाइन में बदलाव किया )

Share this article
click me!

Latest Videos

सहारनपुरः दबंग महिला ने लेडी कांस्टेबल को बीच सड़क धोया वीडियो वायरल
जम्मू में PM मोदी का जोरदार भाषण, कहा और तेज होंगे विकास के काम
मुख्यमंत्री आतिशी ने भरा महिला कार्यकर्ता का कान और वो टूट पड़ी, BJP ने शेयर किया वीडियो
हॉस्टल में बलिः स्कूल को चमकाने के लिए 3 टीचरों ने छीना एक मां का लाल
जन्म-जयंती पर शत-शत नमनः भगत सिंह को लेकर PM मोदी ने क्या कुछ कहा...