पांच साल में पहली बार दिसंबर का महीना Stock Market Investors के लिए सबसे खराब, 7 लाख करोड़ रुपए डूबे

Published : Dec 20, 2021, 12:40 PM IST
पांच साल में पहली बार दिसंबर का महीना Stock Market Investors के लिए सबसे खराब, 7 लाख करोड़ रुपए डूबे

सार

2016 के बाद पहली बार दिसंबर का महीना निवेशकों (Stock Market Investor) के लिए बड़ा नुकसान वाला रहा है। दिसंबर 2021 में अब तक निवेशकों को 7 लाख करोड़ रुपए का नुकसान हो चुका है। जबकि सोमवार को यह नुकसान साढ़े 6 लाख करोड़ रुपए से ज्‍यादा का है।  

बिजनेस डेस्‍क। बीते पांच सालों में भारतीय शेयर बाजार (Indian Share Market) में जबरदस्‍त इजाफा देखने को मिला है। जिसकी वजह से बाजार निवेशकों (Stock Market Investor) की संख्‍या में भी इजाफा देखने को मिला है। लेकिन 2016 के बाद पहली बार दिसंबर का महीना निवेशकों के लिए बड़ा नुकसान वाला रहा है। दिसंबर 2021 में अब तक निवेशकों को 7 लाख करोड़ रुपए का नुकसान हो चुका है। जबकि सोमवार को यह नुकसान साढ़े 6 लाख करोड़ रुपए से ज्‍यादा का है। वहीं 10 दिसंबर के बाद से बाजार निवेशकों को करीब करीब 15 लाख करोड़ रुपए से ज्‍यादा का नुकसान उठाना पड़ चुका है। जबकि 2017 से लेकर 2020 के बीच दिसंबर का महीना काफी अच्‍छा साबित हुआ है। आख‍िरी बार 2016 में निवेशकों को करीब एक लाख करोड़ रुपए का नुकसान हुआ था।

पहले बात आज की
कोविड के ओमाइक्रोन वैरिएंट की वजह से शेयर बाजार में बड़ी गिरावट देखने को मिल रही है। बांबे स्‍टॉक एक्‍सचेंज का प्रमुख सूचकांक सेंसेक्‍स 1372 अंकों की गिरावट के साथ 55639 अंकों पर कारोबार कर रहा है। जिसकी वजह से बाजार 5 महीने के निचले स्‍तर पर चला गया है। वहीं सेंसेक्‍स के मार्केट कैप में भी बड़ी गिरावट देखने को मिली है। आंकड़ों के अनुसार बीते शुक्रवार के मुकाबले बीएसई के मार्केट कैप में 6.57 लख करोड़ रुपए की कमी आ चुकी है। शुक्रवार को भी बाजार 800 से ज्‍यादा अंकों की गिरावट के साथ बंद हुआ था और निवेशकों को मोटा नुकसान हुआ था।

10 दिसंबर के बाद से लगातार गिरावट
अगर बात बीते कुछ दिनों की करें तो निवेशकों को मोटा नुकसान हुआ है। 10 दिसंबर के बाद से बाजार निवेशकों को करीब 15 लाख करोड़ रुपए का नुकसान हो चुका है। आंकड़ों के अनुसार 10 दिसंबर को बीएसई का मार्केट कैप 2,67,68,264.40 करोड़ रुपए था जो सोमवार को कम होकर  2,52,26,317.82 करोड़ रुपए पर आ गया है। इसका मतलब है कि इस दौरान बाजार निवेशकों को करीब 15 लाख करोड़ रुपए का नुकसान हो चुका है। बाजार करा रुख देखकर साफ पता चल रहा है कि इस नुकसान में और भी इजाफा देखने को मिल सकता है।

दिसंबर 2021 में अब तक यह है निवेशकों का नुकसान

दिसंबर 2021      नुकसान
दिसंबर 2021 में अब तककरीब 7 लाख करोड़ रुपए
10 दिसंबर 2021 के बादकरीब 15 लाख करोड़ रुपए
20 दिसंबर 2021 के दिन (कारोबार जारी है)6.57 लाख करोड़ रुपए

दिसंबर में अब तक की स्थित‍ि
अगर बात पूरे दि‍संबर 2021 की बात करें तो निवेशकों नुकसान नहीं हुआ है। बीएसई के आंकड़ों के अनुसार एक दिसंबर को बीएसई का मार्केट कैप 2,59,28,403.81 करोड़ रुपए था, जो आज 2,52,26,317.82 करोड़ रुपए पर आ चुका है। इसका मतलब है कि निवेशकों को दिसंबर 2021 में अबतक करीब 7 लाख करोड़ रुपए का नुकसान उठाना पड़ चुका है। बाजार जानकारों की मानें तो निवेशकों को नुकसान ओमाइक्रोन के बढ़ते प्रभाव और निवेशकों में दोबारा से लॉकडाउन लगने के कारण के कारण हुआ है। अग देखने को वाली बात ये है कि आख‍िर आख‍िरी 10 दिन बाजार के किस तरह से देखने को मिलते हैं।

बीते पांच साल में दिसंबर में निवेशकों का नफा-नुकसान

साल नफा-नुकसान
दिसंबर 2021 (अब तक)7 लाख करोड़ रुपए का नुकसान
दिसंबर 202011,80,647.06 करोड़ रुपए का फायदा
दिसंबर 20191,16,399.98 करोड़ रुपए का फायदा
दिसंबर 201896,021.08 करोड़ रुपए का फायदा
दिसंबर 20177,21,868.35 करोड़ रुपए फायदा
दिसंबर 201699,989.46 करोड़ रुपए का नुकसान

पांच साल में पहली बार निवेशकों दिसंबर में मोटा नुकसान
2016 के बाद से बाजार निवेशकों को साल के आखि‍री महीने में निवेशकों को सबसे बड़ा बड़ा नुकसान उठाना पड़ा है। 2016 में दिसंबर के महीने में निवेशकों को करीब एक लाख करोड़ रुपए का नुकसान हुआ था। जबकि 2017 से लेकर 2020 तक दिसंबर का महीना निवेशकों के लिए काफी पॉजिटिव रहा। 2017 में निवेशकों को दिसंबर में  7,21,868.35 करोड़ रुपए, दिसंबर 2018 में 96,021.08 करोड़ रुपए, दिसंबर 2019 में 1,16,399.98 रुपए और दिसंबर 2020 में सबसे ज्‍यादा 11,80,647.06 करोड़ रुपए का फायदा हुआ था।

 

PREV

व्यापार समाचार: Read latest business news in Hindi, Investment News, Insurance News, Personal Finance Tips & Budget News Live Updates at Asianet Hindi News

Read more Articles on

Recommended Stories

10X10 के कमरे से शुरू करें ये 5 बिजनेस, Day-1 से होगी खूब कमाई!
ALERT! सिर्फ एक कॉल और सालों की कमाई साफ, जानें इंश्योरेंस स्कैम से कैसे बचें