Forbes List : मुकेश अंबानी देश के सबसे अमीर कारोबारी, टॉप-10 में पहली बार आए सायरस पूनावाला

Published : Apr 08, 2021, 10:36 AM IST
Forbes List : मुकेश अंबानी देश के सबसे अमीर कारोबारी, टॉप-10 में पहली बार आए सायरस पूनावाला

सार

भारत के सबसे धनी उद्योगपतियों की लिस्ट फॉर्ब्स (Forbes) ने जारी कर दी है। फॉर्ब्स की लिस्ट के मुताबिक, मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) देश के सबसे अमीर कारोबारी हैं, वहीं गौतम अडानी (Gautam Adani) दूसरी पोजिशन पर हैं। टॉप-10 लिस्ट में इस बार सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया के सायरस एस. पूनावाला (Cyrus S. Poonawalla) और सन फार्मास्यूटिकल्स के दिलीप संघवी (Dilip Shanghvi) शामिल हुए हैं।  

बिजनेस डेस्क। भारत के सबसे धनी उद्योगपतियों की लिस्ट फॉर्ब्स (Forbes) ने जारी कर दी है। फॉर्ब्स की लिस्ट के मुताबिक, मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) देश के सबसे अमीर कारोबारी हैं, वहीं गौतम अडानी (Gautam Adani) दूसरी पोजिशन पर हैं। टॉप-10 लिस्ट में इस बार सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया के सायरस एस. पूनावाला (Cyrus S. Poonawalla) और सन फार्मास्यूटिकल्स के दिलीप संघवी (Dilip Shanghvi) शामिल हुए हैं। मुकेश अंबानी के पास 6.27 लाख करोड़ रुपए की संपत्ति है, वहीं गौतम अडानी के पास कुल 3.75 लाख करोड़ की संपत्ति है।

तीसरे नंबर पर शिव नाडार
इन कारोबारियों के बाद तीसरे नंबर पर आईटी सेक्टर की कंपनी एचसीएल (HCL) के शिव नाडार (Shiv Nadar) हैं। उनकी नेटवर्थ करीब 1.74 लाख करोड़ रुपए है। वहीं, रिटेल किंग के नाम से मशहूर राधाकिशन दमानी (Radhakishan Damani) चौथे स्थान पर हैं। डी-मार्ट इनकी ही कंपनी है। फॉर्ब्स की लिस्ट में टॉप-10 में पहली बार सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया के सायरस एस. पूनावाला (Cyrus S. Poonawalla) और सन फार्मास्यूटिकल्स के दिलीप संघवी (Dilip Shanghvi) शामिल हुए हैं। लिस्ट में 10वीं पोजिशन पर सुनील मित्तल हैं। इनकी नेटवर्थ करीब 78.12 हजार करोड़ रुपए है।

कोरोना में बढ़े अरबपति
देश में कोरोना महामारी के बावजूद अमीरों की संख्या बढ़ी है। रिपोर्ट के मुताबिक, इस साल भारतीय अरबपतियों की संख्या 140 हो गई, जो पिछले साल 102 थी। सभी 140 अरबपतियों की कुल संपत्ति करीब 596 अरब डॉलर यानी 44.28 लाख करोड़ रुपए होगी।

मुकेश अंबानी एशिया में सबसे अमीर
बता दें कि मुकेश अंबानी भारत ही नहीं, बल्कि एशिया के सबसे अमीर इंसान हैं। इनकी कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज कई सेक्टर में काम करती है और कोरोना महामारी के दौरान भी इसमें करीब 2.60 लाख करोड़ रुपए (35 अरब डॉलर) का निवेश हुआ। इससे रिलायंस कर्जमुक्त भी हो गई।

गौतम अडानी की संपत्ति 5 गुना बढ़ी
देश के दूसरे सबसे अमीर उद्योगपति गौतम अडानी की संपत्ति काफी तेजी से बढ़ी है। अडानी इंटरप्राइजेज और अडानी ग्रीन एनर्जी के शेयरों में रिकॉर्ड बढ़त होने से इनकी संपत्ति बढ़ रही है। मुंबई एयरपोर्ट में अडानी की हिस्सेदारी 74 फीसदी हो गई है। फ्रांस की एनर्जी कंपनी टोटल को अदानी ग्रीन ने 20 फीसदी हिस्सेदारी बेचकर 18 हजार करोड़ रुपए से ज्यादा जुटाए हैं। अडानी की संपत्ति 2020 से 5 गुना बढ़ गई है।   

PREV

Recommended Stories

Ola Electric CEO भाविश अग्रवाल कितने अमीर? जिन्होंने बेच दिए अपने 2.62 करोड़ शेयर
NPS से पूरा पैसा निकालना हुआ आसान: 5 साल का लॉक-इन पीरियड खत्म, जानिए नए एग्जिट नियम