स्‍कूल से हुए थे ड्रॉपआउट, 100 घंटे में की थी 6000 करोड़ की डील, जानिए गौतम अडानी के 10 इंट्रस्‍ट‍िंग फैक्‍ट

गौतम अडानी (Gautam Adani) का देश के इंफ्रा और इकोनॉमी में उनका काफी अहम योगदान है। कोयला खनन, गैस और तेल की खोज से लेकर बिजली उत्पादन और बंदरगाह और अब तो उन्‍होंने अपना कारोबार ग्रीन एनर्जी (Green Energy) के प्रोडक्‍शन तक में फैला लिया है।

Asianet News Hindi | Published : Feb 8, 2022 10:07 AM IST / Updated: Feb 08 2022, 04:02 PM IST

बिजनेस डेस्‍क। गौतम अडानी (Gautam Adani) दुनिया के 10 सबसे अमीर लोगों की लिस्‍ट में शुमार हो गए हैं। वो अब भारत ही नहीं बल्‍कि एश‍िया के सबसे अमीर शख्‍स बन चुके हैं। गौतम अडानी (Gautam Adani Net Worth) आज अपने कारोबार को नई ऊंचाइयों पर ले जाकर एक लीजेंड बन गए हैं। देश के इंफ्रा और इकोनॉमी में उनका काफी अहम योगदान है। कोयला खनन, गैस और तेल की खोज से लेकर बिजली उत्पादन और बंदरगाह और अब तो उन्‍होंने अपना कारोबार ग्रीन एनर्जी के प्रोडक्‍शन तक में फैला लिया है। वो आज छोटे एंटरप्रेन्‍योर्स और कई युवाओं के लिए एक प्रेरणा बन चुके हैं। गौतम अडानी की जिंदगी में कई दिलचस्‍प बाते हैं, जिनके बारे में आज हम आपको बताने जा रहे हैं।

1. स्कूल से ड्रॉपआउट
गौतम अडानी अहमदाबाद में सीएन स्‍कूल के कॉमर्स डिपार्टमेंट से स्कूल छोड़ा था। लंबे समय से, मुंबई के फलते-फूलते हीरे के कारोबार ने उन्हें आकर्षित किया। उन्होंने तीन साल के भीतर व्यापार की अंदरूनी ट्रिक में महारत हासिल कर ली।

Latest Videos

2. शानदार विजन
अपने स्कूल के दिनों में, अडानी ने गुजरात के कांडला पोर्ट का दौरा किया। उस दिन, उन्‍होंने फैसला किया कि वह भी अपने जीवन में कुछ ऐसा ही या उससे भी बड़ा बनाएगा। उस दिन से उन्होंने अपने सपने का पीछा किया जो एक बड़े आयाम में सच हुआ।

3. उन्होंने अपने ग्रोथ का रास्‍ता खुद तैयार किया
गौतम अडानी का जन्म एक कपड़ा व्यवसाय वाले परिवार में हुआ था। लेकिन, उन्हें अपने पारिवारिक व्यवसाय में कभी दिलचस्पी नहीं थी और उन्होंने अपने मुंबई के जीवन के तीन वर्षों के भीतर हीरा ब्रोकर के रूप में करोड़पति बन गए। अडानी 20 साल की उम्र में सेल्फ मेड करोड़पति बने थे।

4. 100 घंटे के अंदर कर डाली थी 6,000 करोड़ की डील
अपने अद्भुत बातचीत कौशल के साथ, उन्होंने 6,000 करोड़ रुपए की डील कर पूरी दुनिया को सकते में डाल दिया था। इस डील के तहत उन्‍होंने उडुपी थर्मल पावर प्लांट हासिल किया था। पूरी बातचीत प्रक्रिया 100 घंटे भी नहीं चली थी।

यह भी पढ़ें:-  कोरोना काल में 10 गुना बढ़ी गौतम अडानी की गौलत, एलन मस्‍क से कर रहे हैं सीधा मुकाबला

5. देश की सबसे बड़ी बिजली कंपनी के मालिक हैं अडानी
अडानी पॉवर लिमिटेड, अडानी समूह का बिजली व्यवसाय है, जिसके पास 4620 मेगावाट तक के कई थर्मल पावर प्लांट हैं। उनकी कंपनी देश की सबसे बड़ी निजी बिजली उत्पादक और सबसे बड़ी सौर ऊर्जा उत्पादक है।

6. समूह की कमाई का लगभग 3 फीसदी करते हैं दान
अडानी फाउंडेशन को अडानी समूह की कंपनि‍यों से होने वाले मुनाफे के 3 फीसदी के साथ चलाया जाता है। अहमदाबाद में अडानी विद्या मंदिर स्कूल कम आय वाले परिवारों के बच्चों को मुफ्त शिक्षा प्रदान करता है।

यह भी पढ़ें:- Adani Wilmar Share Price ने निवेशकों की कराई अच्‍छी कमाई, 2.21 लाख रुपए से ज्‍यादा हो गई 845 शेयरों की वैल्यू

7. पोर्ट प्रोजेक्ट से अपने सपने को किया पूरा
1995 में, अडानी समूह ने गुजरात में मुंद्रा पोर्ट को निजी तौर पर चलाने का अनुबंध हासिल किया। गौतम ने इसे भारत के सबसे बड़े निजी बंदरगाह में बदल दिया और इस प्रकार अपने बचपन के सपने को कई गुना साकार किया।

8. इन्फ्रास्ट्रक्चर सेगमेंट में अडानी ग्रुप टॉप पर
अडानी ग्रुप को "द ब्रांड ट्रस्ट रिपोर्ट 2015" में देश के सबसे भरोसेमंद इंफ्रास्ट्रक्चर ब्रांड के रूप में स्थान दिया गया है।

यह भी पढ़ें:- Gautam Adani Net Worth: गौतम अडानी बने एश‍िया के सुपर रिच, मुकेश अंबानी को छोड़ा पीछे

9. यह है उनकी सफलता का मूलमंत्र
प्रेस के लोगों के साथ एक साक्षात्कार में, उन्होंने कहा कि वह एक ऐसे मंत्र के साथ काम करते हैं जो सफलता की ओर ले जाता है। अपने पूरे जीवन में, उन्होंने परिणामों के प्रति जुनूनी होने के बजाय प्रयास करने पर ध्यान केंद्रित किया।

10. भारत की पोर्ट-रेल लिंकेज पॉलिसी के पीछे था अडानी का दिमाग
उन्होंने भारत के तत्कालीन रेल मंत्री नीतीश कुमार से संपर्क किया और उन्हें एक ऐसी योजना के राष्ट्रीय महत्व के बारे में आश्वस्त किया जो देश के बंदरगाहों को मुख्य रेलवे से जोड़ेगी। इसके बाद सरकार की पोर्ट-रेल लिंकेज नीति तैयार की गई।

 

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

नवरात्र में भूलकर भी न करें ये 5 काम, जानें किन-किन चीजों का रखना चाहिए ध्यान । Navratri 2024
सावित्री जिंदल से भी अमीर है एक बंदा, जानें हरियाणा चुनाव में कौन है 10 सबसे अमीर प्रत्याशी?
हिजबुल्लाह चीफ की मौत के बाद 7 दिन में ही पैदा हो गए 100 'नसरल्लाह' । Nasrallah
इजरायल को खत्म कर देंगे...हाथ में बंदूक थाम खामेनेई ने किया वादा
हिजबुल्लाह-ईरान के सीने पर मौत का वार कर रहा इजराइल, क्या है इस देश का सुपर पावर