गौतम अडानी ने Alibaba के जैक मा को छोड़ा पीछे, जानें कितनी है उनकी इस साल की कमाई

भारतीय उद्योगपति गौतम अडानी (Gautam Adani) दुनिया के अरबपतियों की लिस्ट में चीन के जैक मा (Jack Ma) से आगे निकल गए हैं। गौतम अडानी 50.9 अरब डॉलर की नेटवर्थ के साथ दुनिया के अमीर लोगों की लिस्ट में अब 25वें स्थान पर हैं।

Asianet News Hindi | Published : Mar 17, 2021 8:53 AM IST / Updated: Mar 17 2021, 02:24 PM IST

बिजनेस डेस्क। भारतीय उद्योगपति गौतम अडानी (Gautam Adani) दुनिया के अरबपतियों की लिस्ट में चीन के जैक मा (Jack Ma) से आगे निकल गए हैं। गौतम अडानी 50.9 अरब डॉलर की नेटवर्थ के साथ दुनिया के अमीर लोगों की लिस्ट में अब 25वें स्थान पर हैं। वहीं, अलीबाबा (Alibaba) के फाउंडर और चीन के अरबपति व्यवसायी 50.2 अरब डॉलर के नेटवर्थ के साथ 26वें स्थान पर आ गए हैं। ब्लूमबर्ग बिलिनेयर्स इंडेक्स (Bloomberg Billionaires Index) के मुताबिक, अडानी ग्रुप के चेयरमैन गौतम अडानी की नेटवर्थ इस साल 17.1 अरब डॉलर बढ़ी है। वहीं, जैक मा के नेटवर्थ में 43.7 करोड़ डॉलर की गिरावट आई है।

टॉप 10 में हैं मुकेश अंबानी
रिलायंस इंडस्ट्रीज (Reliance Industries) के चेयरमैन मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) एक बार फिर दुनिया के टॉप 10 अमीरों की लिस्ट में शामिल हो गए हैं। ब्लूमबर्ग बिलिनेयर्स इंडेक्स के मुताबिक, वे 81.8 अरब डॉलर की नेटवर्थ के साथ 10वें स्थान पर हैं। इस साल उनकी नेटवर्थ में 5.08 अरब डॉलर की बढ़ोत्तरी हुई है। मुकेश अंबानी एशिया के सबसे अमीर शख्स हैं। 

Latest Videos

अमेजन के जेफ बेजोस सबसे अमीर
बता दें कि ब्लूमबर्ग बिलिनेयर्स इंडेक्स के मुताबिक, अमेजन के फाउंडर और सीईओ जेफ बेजोस 182 अरब डॉलर की नेटवर्थ के साथ दुनिया के सबसे अमीर शख्स बन गए हैं। वहीं, ऑटो कंपनी टेस्ला (Tesla) और स्पेसएक्स (SpaceX) के सीईओ एलन मस्क (Elon Musk) 175 अरब डॉलर की नेटवर्थ के साथ दूसरे नंबर पर आ गए हैं। माइक्रोसॉफ्ट के को-फाउंडर बिल गेट्स 140 अरब डॉलर की संपत्ति के साथ लिस्ट में तीसरे नंबर पर हैं। 

Share this article
click me!

Latest Videos

PM Modi LIVE: हरियाणा के पलवल में एक सार्वजनिक बैठक
LIVE: पेरिस ओलंपिक और पैरालंपिक खेलों में पदक जीतने वाले एथलीटों और कोचों के लिए सम्मान कार्यक्रम
इजराइल ने चुन-चुनकर हिजबुल्लाह के 7 TOP कमांडर्स का किया खात्मा, Nasrallah को दी मौत
Kolkata RG Kar Medical Collage Case LIVE: कोलकाता आरजी कर मेडिकल कॉलेज मामले की सुनवाई
Kolkata RG Kar Medical Collage Case LIVE: कोलकाता आरजी कर मेडिकल कॉलेज मामले की सुनवाई