एशिया की 20 पावर बिजनेसवुमन लिस्ट में 3 भारतीय महिलाएं, इनमें से दो 'शार्क टैंक इंडिया' की जज रहीं

Forbes ने एशिया पावर बिजनेसवुमन लिस्ट 2022 की लिस्ट जारी कर दी है। लिस्ट में देश की 3 बिजनेस वुमंस सोमा मंडल, नमिता थापर और गजल अलघ के नाम शामिल हैं। इनमें से दो मशहूर बिजनेस रियलिटी शो 'शार्क टैंक इंडिया' की जजेस भी रही हैं।

बिजनेस न्यूज. Forbes Businesswomen 2022 list: मशहूर अमेरिकी बिजनेस मैगजीन फोर्ब्स (Forbes) ने मंगलवार को अपनी एशिया पावर बिजनेसवुमन लिस्ट 2022 (Asia’s Power Businesswomen list) जारी की है। इस सूची में भारत की 3 बिजनेस वुमंस के नाम शामिल हैं। ये 3 नाम हैं स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड की चेयरपर्सन सोमा मंडल, एमक्योर फार्मा की एक्सीक्यूटिव डायरेक्टर नमिता थापर और होनासा कंज्यूमर की को-फाउंडर और चीफ इनोवेशन ऑफिसर गजल अलघ के। बता दें कि फोर्ब्स एशिया ने इस लिस्ट इस लिस्ट में एशिया की उन 20 महिलाओं को सम्मानित किया गया है, जो अलग-अलग स्ट्रैटेजिस के साथ आईं और कोविड -19 महामारी और इसके कारण होने वाली कई अनिश्चितताओं के बावजूद भी अपने बिजनेस को बढ़ावा दिया। यहां जानिए इन तीनों महिलाओं के बारे में...

1. गजल अलघ
इस लिस्ट में टॉप पर गजल अलघ का नाम है। गजल Mamaearth की मूल कंपनी होनासा कंज्यूमर (Honasa Consumer Pvt. Ltd.) की को-फाउंडर और चीफ इनोवेशन ऑफिसर हैं। उन्होंने 2016 में इस कंपनी को अपने  हस्बैंड वरुण अलघ के साथ शुरू किया था। अलघ की कंपनी इस साल जनवरी में एक यूनिकॉर्न बन गई।

Latest Videos

2. सोमा मंडल
इस फेहरिस्त में दूसरी भारतीय महिला सोमा मंडल (Soma Mondal) हैं, जो स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड (SAIL) की अध्यक्ष हैं। फोर्ब्स के अनुसार 2021 में सोमा मंडल के सेल अध्यक्ष बनने के बाद से 31 मार्च 2022 तक कंपनी के एनुअल रेवेन्यू में 50 फीसदी का इजाफा हुआ है। बता दें कि सोमा किसी राज्य द्वारा संचालित कंपनी की अध्यक्षता करने वाली पहली महिला हैं।

3. नमिता थापर
लिस्ट में आखिरी और तीसरी भारतीय महिला हैं एमक्योर फार्मा के भारतीय कारोबार की एक्सीक्यूटिव डायरेक्टर नमिता थापर (Namita Thapar)। नमिता और गजल को लोग बिजनेस रियलिटी शो 'शार्क टैंक इंडिया' (Shark Tank India) में बतौर जज भी देख चुके हैं।

कई और देशों की महिलाएं भी शामिल रहीं
यह लिस्ट जारी करते हुए फोर्ब्स ने एक बयान भी जारी किया। इस बयान में कहा गया कि सूची में शामिल कुछ महिलाएं शिपिंग और रियल स्टेट जैसे क्षेत्रों में काम रही हैं, जबकि अन्य टेक्नोलॉजी और फॉर्मेसी जैसे क्षेत्रों में इनोवेशन कर रही हैं। सूची में भारत के अलावा चीन, ताइवान, दक्षिण कोरिया, इंडोनेशिया, दक्षिण कोरिया, जापान, सिंगापुर और थाईलैंड जैसे देशों की महिलाएं भी शामिल हैं।

ये भी पढ़ें...

Meta में अब तक की सबसे बड़ी छंटनी, 10% कर्मचारियों को 4 महीने का वेतन देकर अलविदा कह सकती है कंपनी

YouTube: अब टीवी पर भी देख सकेंगे YT Shorts, दो दिन पहले ही लॉन्च हुआ था Go Live Together फीचर भी

Tata Motors ने लॉन्च किया अपना 50 हजारवां EV, आगामी 5 सालों में कंपनी लॉन्च करेगी 10 नए इलेक्ट्रिक व्हीकल्स

क्या 'नफरत' को बढ़ावा दे रहा है एलन मस्क का Twitter!, गिगी हदीद समेत इन 5 सेलेब्स ने छोड़ा प्लेटफॉर्म

Share this article
click me!

Latest Videos

UPPSC Student Protest: प्रयागराज में क्या है छात्रों की प्रमुख मांग, चौथे भी डटे हुए हैं अभ्यर्थी
वोटिंग के बीच नरेश मीणा ने SDM को ही मार दिया थप्पड़, जानें वायरल वीडियो का पूरा सच
SDM थप्पड़कांड के बाद हर तरफ बवाल, ठप हो गया राजस्थान और नरेश मीणा को घसीटते हुए ले गई पुलिस
'जब तक कलेक्टरनी की मेंहदी न उतार दूं...' नरेश मीणा का एक और वीडियो हुआ वायरल
Dehradun Car Accident: 13 दिन ली गई कार बनी 6 दोस्तों के लिए 'काल', सामने आया सबसे बड़ा सवाल