TPG करेगी रिलायंस रिटेल में 1,837.5 करोड़ का निवेश, GIC ने भी किया 5512.50 करोड़ रुपए निवेश का ऐलान

Published : Oct 03, 2020, 08:22 AM ISTUpdated : Oct 03, 2020, 09:41 AM IST
TPG करेगी रिलायंस रिटेल में 1,837.5 करोड़ का निवेश,  GIC ने भी किया  5512.50 करोड़ रुपए निवेश का ऐलान

सार

दुनिया की बड़ी इन्वेस्टमेंट फर्म  TPG ने रिलायंस रिटेल (Reliance Retail) में 1,837.5 करोड़ रुपए का निवेश करने  की घोषणा की है। TPG रिलायंस रिटेल में 0.41 फीसदी हिस्सेदारी खरीदेगी। इसके साथ ही सिंगापुर की बड़ी इन्वेस्टमेंट फर्म GIC ने रिलायंस रिटेल (Reliance Retail) में 5512.50 करोड़ रुपए के निवेश का ऐलान किया है।

बिजनेस डेस्क। दुनिया की बड़ी इन्वेस्टमेंट फर्म TPG ने रिलायंस रिटेल (Reliance Retail) में 1,837.5 करोड़ रुपए का निवेश करने की घोषणा की है। दुनिया की बड़ी इन्वेस्टमेंट फर्म  TPG ने रिलायंस रिटेल (Reliance Retail) में 1,837.5 करोड़ रुपए का निवेश करने  की घोषणा की है। TPG रिलायंस रिटेल में 0.41 फीसदी हिस्सेदारी खरीदेगी। इसके साथ ही सिंगापुर की बड़ी इन्वेस्टमेंट फर्म GIC ने रिलायंस रिटेल (Reliance Retail) में 5512.50 करोड़ रुपए के निवेश का ऐलान किया है। इस निवेश से  GIC को रिलायंस रिटेल में 1.22 फीसदी हिस्सेदारी मिलेगी। रिलायंस रिटेल में अब तक यह 8वां निवेश है। रिलायंस रिटेल ने 7.28 फीसदी हिस्सेदारी बेचकर 32,197.50 करोड़ रुपये जुटा लिए हैं। रिलायंस इंडस्ट्रीज (RIL) के चेयरमैन और मैनेजिंग डायरेक्टर मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) रिलायंस रिटेल की 10 फीसदी हिस्सेदारी बेचना चाहते हैं। इसी हफ्ते अबू धाबी की मुबादला इन्वेस्टमेंट कंपनी (Mubadala Investment Company) ने रिलायंस रिटेल वेंचर में 6,247.5 करोड़ रुपए के निवेश की घोषणा की थी। 

क्या कहा मुकेश अंबानी ने डील पर
टीजीपी और रिलायंस रिटेल (TPG-Reliance Retail) और जीआईसी-रिलायंस रिटेल (GIC-Reliance Retail) की इस डील पर खुशी जताते हुए मुकेश अंबानी ने कहा है कि इससे कंपनी को आगे बढ़ने में काफी मदद मिलेगी। मुकेश अंबानी ने कहा कि टीजीपी (TPG) और जीआईसी (GIC) रिलायंस रिटेल के साथ साझेदारी कर रही है। इससे रिलायंस रिटेल को अपना कारोबार बढ़ाने में काफी मदद मिलेगी। मुकेश अंबानी ने कहा कि पिछले कई दशकों से इन कंपनियों का ट्रैक रिकॉर्ड बहुत ही बढ़िया रहा है। वहीं, TPG के को-सीईओ जिम कूल्टर (Jim Coulter) ने कहा कि रेग्युलेटरी बदलाव, कंज्यूमर डेमोग्राफिक्स और टेक्नोलॉजी के जबरदस्त विस्तार से भारत में रिटेल चेन काफी आगे बढ़ सकता है। 

कुल निवेश 32 हजार करोड़ से ज्यादा
रिलायंस रिटेल में कुल निवेश 32 हजार करोड़ रुपए से ज्यादा हो गया है। रिलायंस रिटेल में सिल्वर लेक (Silver Lake) ने 7,500 करोड़ रुपए और केकेआर ( KKR)ने 5,500 करोड़ रुपए का निवेश किया है। इन दोनों कंपनियों रिलायंस जियो (Reliance Jio) में भी निवेश किया था। प्रमुख प्राइवेट इक्विटी फंड इस समय रिलायंस इंडस्ट्रीज पर भरोसा जता रहे हैं। रिलायंस रिटेल वेंचर की फिलहाल वैल्यूएशन 4.28 लाख करोड़ रुपए हो गई है। 

PREV

व्यापार समाचार: Read latest business news in Hindi, Investment News, Insurance News, Personal Finance Tips & Budget News Live Updates at Asianet Hindi News

Recommended Stories

10X10 के कमरे से शुरू करें ये 5 बिजनेस, Day-1 से होगी खूब कमाई!
ALERT! सिर्फ एक कॉल और सालों की कमाई साफ, जानें इंश्योरेंस स्कैम से कैसे बचें