TPG करेगी रिलायंस रिटेल में 1,837.5 करोड़ का निवेश, GIC ने भी किया 5512.50 करोड़ रुपए निवेश का ऐलान

दुनिया की बड़ी इन्वेस्टमेंट फर्म  TPG ने रिलायंस रिटेल (Reliance Retail) में 1,837.5 करोड़ रुपए का निवेश करने  की घोषणा की है। TPG रिलायंस रिटेल में 0.41 फीसदी हिस्सेदारी खरीदेगी। इसके साथ ही सिंगापुर की बड़ी इन्वेस्टमेंट फर्म GIC ने रिलायंस रिटेल (Reliance Retail) में 5512.50 करोड़ रुपए के निवेश का ऐलान किया है।

बिजनेस डेस्क। दुनिया की बड़ी इन्वेस्टमेंट फर्म TPG ने रिलायंस रिटेल (Reliance Retail) में 1,837.5 करोड़ रुपए का निवेश करने की घोषणा की है। दुनिया की बड़ी इन्वेस्टमेंट फर्म  TPG ने रिलायंस रिटेल (Reliance Retail) में 1,837.5 करोड़ रुपए का निवेश करने  की घोषणा की है। TPG रिलायंस रिटेल में 0.41 फीसदी हिस्सेदारी खरीदेगी। इसके साथ ही सिंगापुर की बड़ी इन्वेस्टमेंट फर्म GIC ने रिलायंस रिटेल (Reliance Retail) में 5512.50 करोड़ रुपए के निवेश का ऐलान किया है। इस निवेश से  GIC को रिलायंस रिटेल में 1.22 फीसदी हिस्सेदारी मिलेगी। रिलायंस रिटेल में अब तक यह 8वां निवेश है। रिलायंस रिटेल ने 7.28 फीसदी हिस्सेदारी बेचकर 32,197.50 करोड़ रुपये जुटा लिए हैं। रिलायंस इंडस्ट्रीज (RIL) के चेयरमैन और मैनेजिंग डायरेक्टर मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) रिलायंस रिटेल की 10 फीसदी हिस्सेदारी बेचना चाहते हैं। इसी हफ्ते अबू धाबी की मुबादला इन्वेस्टमेंट कंपनी (Mubadala Investment Company) ने रिलायंस रिटेल वेंचर में 6,247.5 करोड़ रुपए के निवेश की घोषणा की थी। 

क्या कहा मुकेश अंबानी ने डील पर
टीजीपी और रिलायंस रिटेल (TPG-Reliance Retail) और जीआईसी-रिलायंस रिटेल (GIC-Reliance Retail) की इस डील पर खुशी जताते हुए मुकेश अंबानी ने कहा है कि इससे कंपनी को आगे बढ़ने में काफी मदद मिलेगी। मुकेश अंबानी ने कहा कि टीजीपी (TPG) और जीआईसी (GIC) रिलायंस रिटेल के साथ साझेदारी कर रही है। इससे रिलायंस रिटेल को अपना कारोबार बढ़ाने में काफी मदद मिलेगी। मुकेश अंबानी ने कहा कि पिछले कई दशकों से इन कंपनियों का ट्रैक रिकॉर्ड बहुत ही बढ़िया रहा है। वहीं, TPG के को-सीईओ जिम कूल्टर (Jim Coulter) ने कहा कि रेग्युलेटरी बदलाव, कंज्यूमर डेमोग्राफिक्स और टेक्नोलॉजी के जबरदस्त विस्तार से भारत में रिटेल चेन काफी आगे बढ़ सकता है। 

Latest Videos

कुल निवेश 32 हजार करोड़ से ज्यादा
रिलायंस रिटेल में कुल निवेश 32 हजार करोड़ रुपए से ज्यादा हो गया है। रिलायंस रिटेल में सिल्वर लेक (Silver Lake) ने 7,500 करोड़ रुपए और केकेआर ( KKR)ने 5,500 करोड़ रुपए का निवेश किया है। इन दोनों कंपनियों रिलायंस जियो (Reliance Jio) में भी निवेश किया था। प्रमुख प्राइवेट इक्विटी फंड इस समय रिलायंस इंडस्ट्रीज पर भरोसा जता रहे हैं। रिलायंस रिटेल वेंचर की फिलहाल वैल्यूएशन 4.28 लाख करोड़ रुपए हो गई है। 

Share this article
click me!

Latest Videos

हिंदुओं पर हमले से लेकर शेख हसीना तक, क्यों भारत के साथ टकराव के मूड में बांग्लादेश?
LIVE🔴: केसी वेणुगोपाल, जयराम रमेश और पवन खेड़ा द्वारा प्रेस वार्ता
Kazakhstan Plane Crash: प्लेन क्रैश होने पर कितना मिलता है मुआवजा, क्या हैं International Rules
Atal Bihari Vajpayee की 100 वीं जयंती पर 'सदैव अटल' पहुंचे PM Modi, अर्पित की पुष्पांजलि
क्या बांग्लादेश के साथ है पाकिस्तान? भारत के खिलाफ कौन रह रहा साजिश