
बिजनेस डेस्क. कोरोना संक्रमण के कारण देश के कई राज्यों में पाबंदियां लगा दी गई हैं तो कई कंपनियों ने अपने स्टॉफ को वर्क फॉर होम कर दिया है। लेकिन कुछ लोग ऐसे हैं जिन्हें कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर के बीच ऑफिस जाना पड़ रहा है। अगर आप ऑफिस जा रहे हैं तो इन तरीकों से अपने वर्कप्लेस में खुद को सुरक्षित रख सकते हैं।
ऑफिस में 6 फीट की दूरी
अगर आपमें कोरोना संक्रमण के कोई लक्षण दिखााई दे रहा है तो आप ऑफिस नहीं जाएं। वर्कप्लेस में खुद को सुरक्षित रखने के लिए कम से कम 6 फीट की दूरी बनाकर रखें।
अटेंडेंस के लिए अंगलियों का नहीं करें प्रयोग
अगर कोरोना संकट में ऑफिस जा रहे हैं तो अपनी अटेंडेंस के लिए ऊंगलियों का प्रयोग नहीं करें। बल्कि रजिस्टर में अपनी एंट्री कराएं। इसके साथ ही ऑफिस जा रहे हैं तो ऑफिस में रहने के बाद भी आप वर्चुअल मीटिंग करें।
अच्छा मास्क पहनें
अगर आपका ऑफिस कवरड है तो आप इस दौरान बेहतर मास्क या डबल मास्किंग का प्रयोग करें। ऑफिस की किसी चीज को टच करने के बाद सबसे पहले हाथ को सैनेटाइज करते रहें। अगर ऑफिस से बाहर आने-जाने के लिए लिफ्ट का प्रयोग करते हैं तो इससे बचें। लिफ्ट की जगह सीढ़ियों का प्रयोग करें।
लैपटॉप-डेस्कटॉप का ऐसे करें प्रयोग
ऑफिस में आप अपने दूसरे साथियों के साथ ज्यादा संपर्क ना करें। किसी भी कर्मचारी के साथ खाना शेयर नहीं करें। अपने डेस्कटॉप और लैपटॉप का प्रयोग करने से पहले आप उसे सैनेटाइज कर लें।
बॉथरूम के प्रयोग नहीं करें
ऑफिस जाने पर बाथरूम से लेकर कॉन्फ्रेंस रूम जैसी सुविधाओं को शेयर करना होगा। बाथरूम के साथ भी लागू होती है। कर्मचारी को तब बाथरूम में जाना अवॉइड करना चाहिए, जब ज्यादा लोग इस्तेमाल कर रहे हों। हाथों की स्वच्छता का ध्यान रखना है और ऐसी सतहों को नहीं छूना है, जहां संक्रमण की आशंका हो।