आर के स्टूडियो की इस जमीन पर ये कंपनी बनाएगी लग्जरी फ्लैट, लाखों करोड़ों में होगी कीमत

रियल एस्टेट कंपनी गोदरेज प्रॉपर्टीज ने मुंबई के ऐतिहासिक आर. के. स्टूडियो की जमीन पर लग्जरी आवासीय परियोजना शुरू करने की शुक्रवार को घोषणा की

Asianet News Hindi | Published : Jan 24, 2020 7:01 AM IST / Updated: Jan 24 2020, 02:22 PM IST

नई दिल्ली: रियल्टी कंपनी गोदरेज प्रॉपर्टीज ने मुंबई के ऐतिहासिक आर. के. स्टूडियो की जमीन पर लग्जरी आवासीय परियोजना शुरू करने की शुक्रवार को घोषणा की। कंपनी ने पिछले साल मई में कहा था कि वह आर. के. स्टूडियो की जमीन खरीदने जा रही है और वह इस जमीन पर खुदरा स्टोर के साथ ही लग्जरी फ्लैट बनाएगी।

कंपनी ने शुकव्रार को कहा कि वह चेंबुर में स्थित इस भूखंड पर लग्जरी आवासीय परियोजना शुरू करने जा रही है। हालांकि कंपनी ने यह नहीं बताया कि इस परियोजना के तहत कितने फ्लैट बनाये जाएंगे या इसके विकास पर कितनी राशि का निवेश किया जाएगा।

1948 में राज कपूर ने की थी स्थापना

कंपनी के कार्यकारी चेयरमैन फिरोजशाह गोदरेज ने कहा, ‘‘हम ऐतिहासिक आर. के. स्टूडियो की जमीन पर गोदरेज आरकेएस की पेशकश कर उत्साहित हैं। हम यह सुनिश्चित करना चाहेंगे कि इस जमीन की ऐतिहासिकता की मान रखने के लिये यहां पर ऐसा अद्वितीय निर्माण हो जो यहां के निवासियों को शानदार लाइफस्टाइल की पेशकश करे।’’

दिवंगत राज कपूर ने 1948 में आर. के. स्टूडियो की स्थापना की थी। यहां कपूर परिवार ने दशकों के दौरान कई फिल्मों का निर्माण किया है।

(यह खबर समाचार एजेंसी भाषा की है, एशियानेट हिंदी टीम ने सिर्फ हेडलाइन में बदलाव किया है।)

Share this article
click me!