Gold And Silver Price Today: सस्‍ता होने के बाद सोना हुआ महंगा, चांदी में गिरावट जारी

Published : Jan 04, 2022, 09:19 AM ISTUpdated : Jan 04, 2022, 11:46 AM IST
Gold And Silver Price Today: सस्‍ता होने के बाद सोना हुआ महंगा, चांदी में गिरावट जारी

सार

Gold And Silver Price Today: सुबह 9 बजकर 6 मिनट पर खुले बाजार में सोना 47810 रुपए प्रत‍ि दस ग्राम पर ओपन हुआ। जबकि मौजूदा समय यानी 9 बजकर 13 मिनट पर 80 रुपए प्रत‍ि इस ग्राम की तेजी देखने को मिल रही है। जबकि चांदी की कीमत में गिरावट जारी है। मौजूदा समय में चांदी की कीमत में 47 रुपए प्रत‍ि किलोग्राम की गिरावट देखने को मिल रही है।

Gold And Silver Price Today: घरेलू वायदा बाजार में सोमवार को सोने की कीमत में गिरावट के बाद मंगलवार को तेजी देखने को मिल रही है। सुबह 9 बजकर 6 मिनट पर खुले बाजार में सोना 47810 रुपए प्रत‍ि दस ग्राम पर ओपन हुआ। जबकि मौजूदा समय यानी 9 बजकर 13 मिनट पर 80 रुपए प्रत‍ि इस ग्राम की तेजी देखने को मिल रही है। जबकि चांदी की कीमत में गिरावट जारी है। मौजूदा समय में चांदी की कीमत में 47 रुपए प्रत‍ि किलोग्राम की गिरावट देखने को मिल रही है। जबकि आज चांदी 41 रुपए की गिरावट के साथ 61670 रुपए प्रत‍ि किलोग्राम पर ओपन हुई थी। विदेशी बाजारों की बात करें तो न्‍यूयॉर्क में सोना 4 डॉलर प्रत‍ि ओंस की तेजी के साथ कारोबार कर रहा है। जबकि चांदी फ्लैट कारोबार करती हुई दिखाई दे रही है।

भारत में सोना हुआ महंगा
भारतीय घरेलू वायदा बाजार मल्‍टी कमोडिटी इंडेक्‍स में सोना तेजी के साथ कारोबार कर रहा है। सुबह 9 बजकर 45 मिनट पर सोना 62 रुपए प्रत‍ि दस ग्राम की तेजी के साथ 47778 रुपए प्रत‍ि किलोग्राम पर कारोबार कर रहा है। जबकि कारोबारी समय में 47823 रुपए प्रत‍ि दस ग्राम के लेवल पर भी पहुंच गया है। आंकड़ों के अनुसार आज सोना 47810 रुपए पर ओपन हुआ था। जबकि एक दिन पहले 47716 रुपए प्रत‍ि दस ग्राम पर बंद हुआ था।

घरेलू बाजार में चांदी का हाल
भारतीय घरेलू वायदा बाजार मल्‍टी कमोडिटी इंडेक्‍स में चांदी की कीमत में गिरावट देखने को मिल रही है। सुबह 9 बजकर 45 मिनट में चांदी की कीमत में 50 रुपए की गिरावट देखने को मिल रही है। जिसकी वजह से दाम 61660 रुपए प्रत‍ि किलोग्राम पर कारोबार कर रही है। जबकि कारोबारी स्‍तर के दौरान चांदी की कीमत 61640 रुपए के साथ दिन के निचले स्‍तर पर भी गई थी। आपको बता दें क‍ि एक दिन पहले चांदी 61741 रुपए प्रत‍ि किलोग्राम पर बंद हुई है।

विदेशी बाजारों में सोना और चांदी
विदेशी बाजारों में भी सोना और चांदी दोनों फ्लैट कारोबार कर रहे हैं। कॉमेक्‍स बाजार में सोना 4.50 डॉलर प्रत‍ि ओंस की तेजी के साथ 1804.60 डॉलर प्रत‍ि ओंस पर कारोबार कर रहा है जबकि चांदी की कीमत 22.82 डॉल्‍र प्रत‍ि ओेंस पर कारोबार कर रही है। गोल्‍ड स्‍पॉट 3.80 डॉलर प्रत‍ि ओंस की तेजी के साथ 1805.25 डॉलर प्रत‍ि ओंस पर कारोबार कर रहा है। सिल्‍वर स्‍पॉट के दाम भी 0.51 फीसदी की गि‍रावट के साथ 22;’8 डॉलर प्रत‍ि ओंस पर कारोबार कर रही है।

 

PREV

Recommended Stories

8वां वेतन आयोग कब लागू होगा? जानें सरकार की तरफ से लेटेस्ट अपडेट
तत्काल टिकट कंफर्म नहीं हुआ? घबराएं नहीं, ऐसे करें उसी दिन बुकिंग