Gold And Silver Price Today : जानकारों की मानें तो भारत में अगर सोने के दाम (Gold Price Today) 48700 रुपए प्रति दस ग्राम का लेवल टूटता है तो सोने के दाम दिसंबर के महीने में 50 हजार के लेवल को छू सकता है। वहीं दूसरी ओर विदेशी बाजारों में सोने की कीमत अगर 1820 डॉलर के लेवल को तोड़ती है तो सोना 1880 के लेवल को पार कर जाएगा।
Gold And Silver Price Today: यूके समेत दुनिया के करीब एक दर्जन देशों में कोविड-19 के ओमाइक्रोन वेरिएंट (Covid-19 Omicron Variant) के खौफ से सख्ती बढ़ा दी है। वहीं दूसरी ओर डॉलर इंडेक्स में गिरावट की वजह से शुक्रवार को सोना और चांदी की कीमत (Gold And Silver Price Today) में गिरावट देखने को मिल रही है। जानकारों की मानें तो भारत में अगर सोने के दाम (Gold Price Today) 48700 रुपए प्रति दस ग्राम का लेवल टूटता है तो सोने के दाम दिसंबर के महीने में 50 हजार के लेवल को छू सकता है। वहीं दूसरी ओर विदेशी बाजारों में सोने की कीमत अगर 1820 डॉलर के लेवल को तोड़ती है तो सोना 1880 के लेवल को पार कर जाएगा। आइए आपको भी बताते हैं कि आखिर न्यूयॉर्क से नई दिल्ली तक सोने के दाम किस तरह के देखने को मिल रहे हैं।
विदेशी बाजारों में सोना और चांदी
पहले बात न्यूयॉर्क के कॉमेक्स मार्केट की बात करें तो सोने के दाम मामूली तेजी के साथ 1780 डॉलर प्रति ओंस पर कारोबार कर रहा है। जबकि चांदी 22 डॉलर प्रति ओंस पर कारोबार कर रही है। वहीं लंदन के मार्केट में सोने के दाम डेढ़ पाउंड की तेजी के साथ 1344.34 पाउंड प्रति और चांदी 16.65 पाउंड प्रति ओंस पर हैं। यूरोपीय बाजारों की बात करें तो सोना 2.13 यूरो कीर तेजी के साथ 1574.22 यूरो प्रति ओंस पर कारोबार कर रहा है। जबकि चांदी 19.49 यूरो प्रति ओंस पर कारोबार कर रही है।
भारत में सोने के दाम
भारत के वायदा बाजार मल्टी कमोडिटी इंडेक्स में सोने के उाम में तेजी देखने को मिल रही है। सोना 9 बजकर 25 मिनट पर 52 रुपए की तेजी के साथ 47993 रुपए प्रति दस ग्राम पर कारोबार कर रहा है। जबकि कुछ मिनटों के कारोबार में सोने के दाम 48 हजार के लेवल को पार कर चुका है। वैसे आज सोने के दामू 47981 रुपए प्रति दस ग्राम पर पहुंच गए थे। जबकि एक दिन पहले सोना 47939 रुपए प्रति दस ग्राम पर अबंद हुआ था।
चांदी की कीमत में हल्की गिरावट
वहीं दूसरी ओर भारतीसय वायदा बाजार एमसीएक्स पर चांदी की कीमत में हल्की गिरावट देखने को मिल रही है। 9 बजकर 25 मिनट पर चांदी 28 रुपए प्रति किलोग्राम की गिरावट के साथ 60770 रुपए प्रति किलोग्राम पर कारोबार कर रही है। जबकि आज चांदी 60763 रुपए प्रति किलोग्राम के साथ दिन के निचले स्तर पर भी गई। वैसे आज चांदी की कीमत 60796 रुपए प्रति किलोग्राम के साथ ओपन हुई थी, जबकि एक दिन पहले चांदी 60798 रुपए प्रति किलोग्राम पपर बंद हुई थी।
यह भी पढ़ें:- Gold And Silver Price Today: इस साल सोना हो चुका है 2200 रुपए सस्ता, चांदी में भी गिरावट
क्या कहते हैं जानकार
आईआईएफएल के वाइस प्रेसीडेंट (कमोडिटी एंड करेंसी) अनुज गुप्ता ने कहा कि दुनिया के कई हिस्सों में ओमाइक्रोन लेकर सख्ती बढ़ गई है। लंदन से लेकर यूरोप के कई बड़े देशों में अलर्ट भी है। साथ ही डॉलर इंडेक्स में गिरावट भी देखने को मिल रही है। जिसका असर सोने की कीमत में देखने को मिल रहा है। उन्होंने कहा कि अभी सोना 1800 डॉलर से नीचे है, उम्मीद है कि यह 1820 डॉलर तक जाा सकता है, अगर यह 1820 डॉलर के लेवल को भी तोड़ देता है तो 1880 डॉलर के लेवल छूने की उम्मीद है। जिससे भारत में सोने की कीमत 50 हजार के लेवल को छू सकती है।