Gold And Silver Price Today: सोना और चांदी की कीमत में लगातार दूसरे दिन गिरावट, जानिए कितना हुआ सस्‍ता

Gold And Silver Price Today: ग्‍लोगल मार्केट में ओमाइक्रोन वैरिएंट की वजह से सोना और चांदी (Gold And Silver Price) दोनों में तेजी देखने को मिल रही है। सोना 1,800 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार कर रहा है। एश‍ियाई शेयर बाजारों में आज गिरावट देखने को मिल रही है। निवेशकों को डर है कि कहीं कोरोना के नए वैरिएंट की वजह से दोबारा से लॉकडाउन ना लग जाए।

Gold And Silver Price Today: भारत में लगातार दूसरे दिन सोने की कीमत (Gold And Silver Price Today) में गिरावट देखने को मिली। भारत का वायदा बाजार एमसीएक्स पर सोना (Gold Price Today) वायदा 0.04 फीसदी गिरकर 48575 रुपए प्रति 10 ग्राम जबकि चांदी (Silver Price Today) 0.45 फीसदी गिरकर 61,856 रुपए प्रति किलोग्राम पर आ गई। वहीं ग्‍लोगल मार्केट में ओमाइक्रोन वैरिएंट (Covid-19 Omicron Variant) की वजह से सोना और चांदी दोनों में तेजी देखने को मिल रही है। सोना 1,800 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार कर रहा है। आपको बता दें कि एश‍ियाई शेयर बाजारों में आज गिरावट देखने को मिल रही है। जानकारों का मानना है कि निवेशकों को डर सता रहा है कि कही कोरोना के नए वैरिएंट की वजह से दोबारा से लॉकडाउन ना लग जाए।

क्‍यों देखने को मिल रही है तेजी
जानकारों की मानें तो राष्ट्रपति जो बिडेन के आर्थिक एजेंडे को बड़ा झटका लगा है तब उनके करीब 2 ट्रि‍लियन के टैक्‍स एंड स्‍पेडिंग पैकेज को रिजेक्‍ट कर दिया गया। वहीं दूसरी ओर अमेरिकी डॉलर डंडेक्‍स में भी तेजी देखने को मिली है। जोकि तीन सप्‍ताह के उच्‍चतम स्‍तर पर चला गया है। उसका असर भी सोना और चांदी की कीमत में देखने को मिल रहा है। जानकारों की मानें तो सोने की कीमत अभी तेजी मिलने के आसार हैं। जिसके 1820 डॉलर प्रति ओंस पर पहुंचने के आसार हैं।

Latest Videos

चांदी की कीमत में में हल्‍की गिरावट
वहीं दूसरी ओर मौजूदा समय में विदेशी बाजारों में चांदी की कीमत में गिरावट देखने को मिल रही है। कॉमेक्‍स पर चांदी की कीमत     0.79 फीसदी की गिरावट के साथ 22.36 डॉलर प्रत‍ि ओंस पर कारोबार कर रही है। जबकि स्लिवर स्‍पॉट के दाम 22.38 डॉलर प्रत‍ि ओंस पर फ्लैट कारोबार करते हुए दिखाई दे रहे हैं। यूरोप और ब्रिटेन में चांदी की कीमत स्‍थि‍र देखने को मिल रही है।

तीन साल में पहली बार नेगेटिव रिटर्न
ओमाइक्रोन चिंताओं के बावजूद, सोना तीन साल में पहली बार सोना और चांदी सालाना आधार पर नेगेटिव रिटर्न देने की राह पर है। पिछले साल अगस्त में सोना 56,191 रुपए की रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंचा था। ज्वैलर्स का हवाला देते हुए रॉयटर्स ने बताया कि भारत में, फ‍िजिकल गोल्‍ड मांग में पिछले हफ्ते मामूली सुधार हुआ क्योंकि कुछ खरीदार घरेलू कीमतों में और बढ़ोतरी की उम्मीद में दुकानों पर पहुंचे। सोने की दरों में 10.75 फीसदी आयात शुल्‍क और 3 फीसदी GST शामिल हैं।

Share this article
click me!

Latest Videos

अब एयरपोर्ट पर लें सस्ती चाय और कॉफी का मजा, राघव चड्ढा ने संसद में उठाया था मुद्दा
बांग्लादेश ने भारत पर लगाया सबसे गंभीर आरोप, मोहम्मद यूनुस सरकार ने पार की सभी हदें । Bangladesh
सचिन तेंदुलकर ने बॉलिंग करती लड़की का वीडियो शेयर किया, बताया भविष्य का जहीर खान #shorts
जयपुर अग्निकांड: एक दिन बाद भी नहीं थमा मौत का सिलसिला, मुर्दाघर में लग रही भीड़
कुवैत में भारतीय कामगारों से मिले पीएम मोदी, साथ किया नाश्ता, देखें Photos । PM Modi Kuwait Visit